रेलवेकोटाराजस्थान

उज्जैन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

उज्जैन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

कोटा, 09 अक्टूबर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल अंतर्गत उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए 11 से 15 अक्टूबर 2025 तक ब्लॉक लिया जाएगा। उक्त अवधि में कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान प्रभावित गाड़ियों का विवरण निम्नानुसार है–

1.गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर–साईनगर शिरडी स्पेशल दिनांक 11.10.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय सवाईमाधोपुर–गुडला–सोगरिया–गुना–बीना–निशातपुरा–भोपाल होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।

2.गाड़ी संख्या 04716 साईनगर शिरडी–बीकानेर स्पेशल दिनांक 12.10.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय भोपाल–निशातपुरा–बीना–गुना–सोगरिया–गुडला–सवाईमाधोपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।

3.गाड़ी संख्या 20155 डॉ. अम्बेडकर नगर–नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 11.10.2025 से 15.10.2025 तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय डॉ. अम्बेडकर नगर–इंदौर–फतेहाबाद–रतलाम–नगदा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।

4.गाड़ी संख्या 20156 नई दिल्ली–डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 10.10.2025 से 14.10.2025 तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय नगदा–रतलाम–फतेहाबाद–इंदौर–डॉ. अम्बेडकर नगर होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।

5.गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर–भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 13.10.2025 से 14.10.2025 तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय भोपाल–निशातपुरा–बीना–गुना–सोगरिया–गुडला–सवाईमाधोपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।

6.गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी–बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 11.10.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय सवाईमाधोपुर–गुडला–सोगरिया–गुना–बीना–निशातपुरा–भोपाल होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।

7.गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर–बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 11.10.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय भोपाल–निशातपुरा–बीना–गुना–सोगरिया–गुडला–सवाईमाधोपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।

8.गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर–बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 12.10.2025 एवं 14.10.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय सवाईमाधोपुर–गुडला–सोगरिया–गुना–बीना–भोपाल होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।

9.गाड़ी संख्या 22941 इंदौर–शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस दिनांक 13.10.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय इंदौर–फतेहाबाद–रतलाम–नगदा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा से बचने हेतु यात्रा से पूर्व संबंधित गाड़ियों की नवीनतम जानकारी रेलवे की आधिकारिक पूछताछ सेवा (NTES), रेल मदद 139 अथवा www.enquiry.indianrail.gov.in से प्राप्त कर यात्रा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}