नीमच पुलिस कप्तान ने दो टी आई के थाना क्षेत्र बदले

केंट थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान तीन माह का अवकाश
———
नीमच । जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जिले में प्रशासनिक फेर बदल करते हुए दो थाना प्रभारी इधर से उधर किए हैं । मिली जानकारी के अनुसार नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान अभी तीन माह के अवकाश पर हैं । जिसके चलते यह बदलाव किए जाना बताया जा रहा है। अब नीमच कैंट थाना प्रभारी वीरेंद्र झा होंगे अब नीमच कैंट थाने की बागडोर संभालेंगे, जो कि पूर्व में रतनगढ़ थाना प्रभारी थे वही अब रतनगढ़ थाना प्रभारी मनोज जादौन होंगे जो की पूर्व में जीरन थाना प्रभारी रह चुके हैं, यह कुछ महीनों से जीरन से हटाए जाकर लाइन में थे दोनों ही थाना प्रभारी ने कप्तान के आदेश की पालना करते हुए अपने अपने नए थाना क्षेत्र में आज आमद दर्ज भी करा दी और आज अपना कार्य भार संभालते हुए पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में अपनी सेवा देते हुए उपस्थिति भी प्रदान की है।