खुन से लिखे खत, शिक्षक युवा करे पुकार, पद वृद्धि कि सुनो सरकार

खुन से लिखे खत, शिक्षक युवा करे पुकार, पद वृद्धि कि सुनो सरकार
मन्दसौर – वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के वेटिंग पद वृद्धि क्यों नहीं कर रही सरकार मंदसौर विधायक विपिन जैन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर की है इसमें उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग एक चयन परीक्षा पद वृद्धि करने की मांग की है शिक्षकों का कहना है कि यह हमारा आखिरी मौका है इसके बाद हम किसी भी परिक्षा में नहीं बैठ सकेंगे उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में पात्रता परीक्षा लेने के बाद चयन परीक्षा ली पहली बार दो परीक्षा होने के बाद भी बहुत कम पदों पर भरती की गई है वर्ग एक चयन परीक्षा 23 के रोस्टर में नए पदों की पद वृद्धि करने का कष्ट करें साथ ही बताया कि साथ ही दो-दो परीक्षाओं में सफल हुए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत ही कम पदों पर भरती की गई है उन्होंने मांग की है कि वर्ग 1 के पद में वृद्धि कर वेटिंग अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।