समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 अक्टूबर 2025 शनिवार

//////////////////////////////////////
कल शहर में निकलेगा संघ का शताब्दी पथ संचलन
“राष्ट्र प्रथम” के उद्घोष से सराबोर होगा मंदसौर
मंदसौर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस विजयादशमी पर अपनी 100 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पूर्ण कर रहा है। शताब्दी वर्ष के अवसर पर 5 अक्टूबर रविवार को शहर में संघ का भव्य पथ संचलन निकलेगा। संचलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा व स्वागत की व्यवस्थाएं कर ली हैं।
गणवेशधारी स्वयंसेवक हाथों में दंड और केसरिया ध्वज लेकर अनुशासन का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेंगे। बैंड की गूंज और “भारत माता की जय”, “राष्ट्र प्रथम” जैसे उद्घोष से पूरा शहर देशभक्ति से सराबोर होगा।
शताब्दी वर्ष को “सेवा, संगठन और राष्ट्र पुनरुत्थान” का संकल्प लेकर मनाया जा रहा है। संचलन के दौरान नागरिकों को संघ की स्थापना काल से लेकर स्वतंत्रता संग्राम, विभाजन, दमन, पुनरुत्थान, युद्ध व आपदाओं में सेवा कार्य और राम मंदिर निर्माण तक की यात्रा का स्मरण कराया जाएगा।
संचलन का संभावित रूट-
उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से प्रारंभ होकर पथ संचलन गाँधी चौराहा, बस स्टेण्ड, भारत माता चौराहा, घण्टाघर, सदर बाजार, प्रतापगढ़ पुलिया, वीर सावरकर पुलिया, शुक्ला चौक, नयापुरा रोड, गोल चौराहा, मुनिमजी पावबड़ा रोड, सीटी काउन, अनुयोग हॉस्पिटल, आनन्द गरबा चौराहा, संघवी स्टेशनरी, गुरूद्वारा रोड, महू-नीमच रोड, बीपीएल चौराहा, सिविल हॉस्पिटल होते हुए पुनः गाँधी चौराहा से उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर पहुंचेगा।
=============
मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों को 267 करोड़ की मुआवजा राशि आहरित की
जिले के 953 गांवों के किसान मुआवजा राशि से हुए लाभान्वित
प्राकृतिक आपदा, पीला मोजेक व अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मिली राहत
मंदसौर 3 अक्टूबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के किसानों को बड़ा तोहफ़ा दिया। सिंगल क्लिक के माध्यम से उन्होंने मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार 498 किसानों के खातों में 267 करोड़ 29 लाख 73 हजार 209 रुपए की मुआवजा राशि सीधे खाते हस्तांतरित की। जिले के 953 ग्रामों में सोयाबीन फसल नुकसान दर्ज किया गया। इसमें कुल 3,20,119.64 हेक्टेयर रकबा प्रभावित पाया गया है। यह राशि पात्र किसानों को आरबीसी 6(4) के तहत प्रदान की गई। यह राशि मानसून काल के दौरान प्राकृतिक आपदाओं, पीला मोजक रोग, अतिवृष्टि एवं अन्य कारणों से प्रभावित किसानों को राहत स्वरूप दी गई है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम मंदसौर एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लोक सभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री राजेश दीक्षित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर जिले के किसान श्री लाल दास बैरागी, किसान श्रीमती रेखा शर्मा, किसान श्रीमती सुनीता शर्मा, किसान श्री ओमप्रकाश पाटीदार से आत्मीय संवाद भी किया।
किसान श्री लाल दास बैरागी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा— “पीला मोजक और अतिवृष्टि से हमारी फसलें बहुत प्रभावित हुई थीं। मुख्यमंत्री जी ने तुरंत कार्यवाही कर आज हमारे खाते में मुआवजा राशि पहुंचाई है। दीपावली से पहले हमें यह राहत मिली है, इसके लिए हृदय से आभार।”
किसान श्रीमती रेखा शर्मा ने मुख्यमंत्री को ‘राम-राम’ कहते हुए भावुक शब्दों में धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा— “आपने किसानों की चिंता को अपनी प्राथमिकता बनाकर दिवाली से पहले खुशियों की सौगात दी है। आपने किसानों की बल्ले-बल्ले कर दी।”
किसान श्री ओमप्रकाश पाटीदार ने कहा— “आपके इस निर्णय से हम दीपावली का पर्व उल्लास पूर्वक मना सकेंगे। संकट की घड़ी में यह सहायता हमारे लिए संजीवनी साबित हुई है।”
कार्यक्रम में प्रदेशभर के लाखों किसान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। सभी किसानों के खातों में राहत राशि सीधे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से जमा कराई गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि किसी भी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसान को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। समय पर राहत और सहायता उपलब्ध कराना ही सरकार की प्राथमिकता है।
यह मुआवजा राशि वितरण कार्यक्रम न केवल किसानों के जीवन में खुशियां लेकर आया बल्कि प्रदेश सरकार के किसान हितैषी दृष्टिकोण और संवेदनशीलता का भी सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है।
==========
नक्षत्र गार्डन व डीमार्ट रोड़ पर स्पीड ब्रेकर व सांकेतिक बोर्ड लगाये जाये
मजदूर कल्याण समिति ने कलेक्टर से की मांग
मन्दसौर। मजदूर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष करणसिंह परिहार ने कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग को पत्र लिखकर दुर्घटनाओं से बचाव हेतु नक्षत्र गार्डन व डिमार्ट रोड़ पर स्पीड ब्रेकर व सांकेतिक बोर्ड लगाये जाने की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष करणसिह परिहार ने बताया कि यह रोड़ नगरवासियों के लिये सुशासन भवन जाने का मेन मार्ग है। जिस कारण बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व आम नागरिकों इस रोड़ पर आवाजाही लगी रहती है साथ ही मेरिज गार्डन, स्कूल व अनेक कॉलोनियां भी इस मार्ग पर स्थित है। आवाजाही की अधिकता होने से इस स्थान पर आए दिन दुर्घटनाएं हुई है और कई लोगों की दुर्घटनाओं में मृत्यु भी हुई है।
श्री परिहार ने कलेक्टर श्रीमती गर्ग से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द नया कलेक्टर कार्यालय सुशासन भवन के सामने नक्षत्र गार्डन व डी-मार्ट के पास मोड़ पर स्पीड ब्रेकर व सांकेतिक बोर्ड लगवाने हेतु संबंधित को निर्देश देवे जिससे भविष्य में दुर्घटना न हो।
======
भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत 3 से 17 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन, 24 अक्टूबर से प्रारंभ होगी सोयाबीन खरीदी : सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर
जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन ने प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों को दी विस्तृत जानकारी
मंदसौर 3 अक्टूबर 25/ किसानों के हित में चलाई जा रही भावांतर भुगतान योजना को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता के दौरान सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री राजेश दीक्षित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया गण मौजूद थे।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि किसानों का पंजीयन 3 से 17 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके लिए सोसायटी स्तर पर 68 पंजीयन केंद्र, ग्राहक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन, एमपी किसान ऐप एवं ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पंजीयन हेतु किसानों को आधार कार्ड, बी-1 नकल, ई-केवाईसी किया हुआ बैंक खाता, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एवं समग्र आईडी साथ लाना होगा।
सोयाबीन खरीदी का कार्य 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक किया जाएगा। मंडियों में भावांतर सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा ताकि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि सरकार ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को त्वरित मुआवजा प्रदान किया है। आज प्रदेशभर में लगभग 675 करोड़ रुपए का मुआवजा किसानों को दिया गया है। भावांतर योजना के तहत सोयाबीन विक्रय मूल्य और एमएसपी के अंतर की राशि किसानों को 15 दिवस में सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित होगी। यदि किसान को विक्रय मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम लेकिन मंडी के मॉडल रेट से अधिक प्राप्त होता है, तो किसान को विक्रय मूल्य और एमएसपी के अंतर की राशि प्रदान की जाएगी।
यदि किसान को विक्रय मूल्य एमएसपी तथा मंडी मॉडल रेट दोनों से कम प्राप्त होता है, तो किसान को एमएसपी और मंडी मॉडल रेट के बीच का अंतर भुगतान इस योजना अंतर्गत होगा।
विधायक श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि सरकार की इस योजना से प्रत्येक किसान लाभान्वित होगा। कम गुणवत्ता वाली सोयाबीन पर भी किसानों को भावांतर का लाभ मिलेगा।
पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि अतिवृष्टि और पीला मोजेक से प्रभावित किसानों को सबसे अधिक राहत राशि मंदसौर जिले में मिली है, जो जिले की बड़ी उपलब्धि है।
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने बताया कि भावांतर योजना की जानकारी 2 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभाओं मैं किसानों को विस्तृत रूप में बताई गई। साथ ही मंडियों एवं पंजीयन केंद्रों पर पोस्टर-बैनरों के माध्यम से दी जा रही है। किसानों से आग्रह है कि वे समय पर अपना पंजीयन अवश्य कराएं और योजना का लाभ लें।
============
मुआवजा राशि से किसान ओमप्रकाश का चेहरा खिला और लोट आई मुस्कान
किसान ओमप्रकाश को मिली 62 हजार की राहत राशि
मंदसौर 3 अक्टूबर 25/ किसानों का जीवन धैर्य, परिश्रम और संघर्ष से भरा होता है। हर मौसम में वे अपने खेतों में पसीना बहाते हैं ताकि देश की थाली अन्न से भरी रहे। परंतु जब प्रकृति ही रूठ जाए तो मेहनत से बोई गई फसलें बर्बाद हो जाती हैं और किसान निराशा में डूब जाता है। मंदसौर जिले के ग्राम ढाबला गुर्जर के किसान श्री ओमप्रकाश पाटीदार के साथ भी ऐसा ही हुआ।
इस वर्ष के मानसून काल के दौरान अतिवृष्टि और कीट व्याधियों ने सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुँचाया। श्री पाटीदार की मेहनत से हरी-भरी खड़ी फसल देखते ही देखते बर्बाद हो गई। तब उनका मन भी भारी निराशा से भर गया। घर में त्योहारों की आहट थी, लेकिन नुकसान के कारण दशहरा और आती हुई दीपावली की खुशियाँ फीकी पड़ती दिख रही थीं।
इसी कठिन समय में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं किसानों को राहत पहुँचाने का बीड़ा उठाया और सिंगल क्लिक के माध्यम से फसल मुआवजा राशि वितरण की ऐतिहासिक पहल की। इस योजना के अंतर्गत ढाबला गुर्जर निवासी श्री ओमप्रकाश पाटीदार को भी फसल नुकसान की भरपाई हेतु 62 हजार रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की गई।
राशि मिलते ही श्री पाटीदार के चेहरे पर प्रसन्नता लौट आई। उन्होंने कहा –”प्राकृतिक आपदा ने हमारी मेहनत पर पानी फेर दिया था, लेकिन सरकार ने हमारी सुध ली। मुख्यमंत्री जी द्वारा मिली यह राशि हमारे लिए नए जीवन का सहारा है। अब हम अगली फसल की बुआई निश्चिंत होकर करेंगे। दीपावली से पहले यह राशि मिलना हमारे परिवार के लिए दोहरी खुशी लेकर आई है।”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली श्री ओमप्रकाश पाटीदार से संवाद भी किया। बातचीत के दौरान किसान ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार का यह प्रयास न केवल आर्थिक सहयोग है, बल्कि किसानों के मनोबल को भी ऊँचा करने वाला कदम है।
आज श्री पाटीदार का परिवार दीपावली की तैयारी हर्षोल्लास से कर रहा है। खेतों में फिर से मेहनत करने की नई ऊर्जा और आत्मविश्वास जाग उठा है। यह कहानी केवल एक किसान की नहीं, बल्कि उन हजारों किसानों की है जिन्हें सरकार की राहत राशि से जीवन में फिर से संबल और आशा मिली है।
==========
जल उपयोगिता समिति से जुड़ी संस्थाओं को सक्रिय कर किसानों को ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाया : कलेक्टर
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में किसानों को नहर और सूक्ष्म सिंचाई योजना से उपलब्ध होगा पानी
जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर 2 अक्टूबर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में सुशासन भवन स्थित सभागृह में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, विधायक श्री हरदीप सिंह डंग सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जल उपयोगिता समिति से जुड़ी संस्थाओं को सक्रिय कर किसानों को ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाया जाए। इसके लिए सीसीबी के माध्यम से शिविर भी आयोजित किए जाएं, जिससे अधिक से अधिक किसान आधुनिक सिंचाई तकनीकों से जुड़कर लाभान्वित हो सकें।
बैठक में जल संस्थान विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि, कृषकों को सिंचाई के लिये अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में नहरों एवं सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से किसानों को सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध कराया जायेगा।
जल संसाधन विभाग ने जानकारी दी कि वर्ष 2025-26 में मंदसौर जिले का निराबोया क्षेत्र 3,56,200 हेक्टेयर है। जिले में कुल 128 सिंचाई योजनाएं (4 वृहद, 2 मध्यम एवं 122 लघु योजनाएं) संचालित हैं, जिनकी वार्षिक रूपांकित सिंचाई क्षमता 1,75,918 हेक्टेयर है। इस वर्ष जिले में 1,71,217 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है, जो जिले के निराबोया क्षेत्र का लगभग 48 प्रतिशत है।
बैठक में निर्देश दिए गए कि परियोजनाओं से वंचित गांवों की सूची तैयार कर उन्हें सिंचाई योजनाओं से जोड़ा जाए। प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए। सिंचाई उपकरणों की कमी होने पर तुरंत डिमांड भेजी जाए, ताकि किसानों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके। सीतामऊ कयामपुर सूक्ष्म परियोजना के अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए तथा पाइपलाइन गहराई में डाली जाए। इसका समय-समय पर निरीक्षण भी करें।
===============
दशहरा उत्सव के बाद राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर में दशहरा उत्सव समिति एवं नपा सफाई कर्मियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया
मंदसौर 3 अक्टूबर 25/ दशहरे के अवसर पर राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर में रावण दहन के बाद परिसर में एकत्रित कचरे को देखते हुए दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों एवं नगर पालिका के सफाईकर्मियों द्वारा सुबह 7 बजे से विशेष सफाई अभियान चलाया। अभियान के दौरान पॉलिथीन एवं अन्य कचरे को एकत्रित कर परिसर को पूरी तरह स्वच्छ एवं व्यवस्थित किया गया। इस कार्य से परिसर में घूमने आने वाले नागरिकों को पुनः स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सका। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों एवं नगर पालिका सफाईकर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री भानुप्रताप सिंह सिसोदिया, समिति के सदस्य, सफाई कर्मी मौजूद थे। फोटो संलग्न
===========



