11को श्री भूतनाथेश्वर महादेव की शाही सवारी नगर भ्रमण करते हुए झाड़खण्डेश्वर महादेव पहुंचेगी जहां पर बाबा कि भक्त करेंगे महाआरती

11को श्री भूतनाथेश्वर महादेव की शाही सवारी नगर भ्रमण करते हुए झाड़खण्डेश्वर महादेव पहुंचेगी जहां पर बाबा कि भक्त करेंगे महाआरती
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
11 अगस्त 25 सोमवार को श्री भूतनाथेश्वर महादेव की शाही सवारी ताल नगर भ्रमण के लिए श्रीअंबामाता मंदिर परिसर से प्रातः दस बजे प्रस्थान करेंगी।इसके साथ ही बाबा श्री महाकाल अपने मन महेश्वर रूप में अपनी प्रजा का हाल जानने उज्जैन से ताल पधार रहे हैं।
शाही सवारी अंबामाता मंदिर परिसर से लाल लश्कर के साथ प्रारंभ होकर पुरानी नगर पंचायत, नारायण मार्गं,राणा प्रताप मार्ग,नीम चौक, मुखर्जी मार्ग, गांधी चौक, महेंद्र प्रताप मार्ग, चारभूजा चौक, छत्रसाल पुरा, गौशाला मार्ग, आलोट नाका, नागदा बायपास चौराहे से श्री झाड़ खण्डेश्वर महादेव पहुंचेगी। वहां महाआरती के साथ समापन होगा।
शाही सवारी के संयोजक पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश परमार ने श्रृद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है।