घटनागरोठमंदसौर जिला
ग्राम नलखेड़ा में करंट लगने से किसान कि हुई मृत्यु पुलिस ने मर्ग कायम किया

*****************
गरोठ। पुलिस थाना क्षेत्र गरोठ के ग्राम नलखेड़ा का खेड़ा में शनिवार को अपने खेत पर कृषि कार्य करते समय दिन के करीबन 11:30 बजे के आसपास तेज सिंह पिता मांगीलाल सोंधिया राजपूत निवासी नलखेड़ा का खेड़ा को करंट लगने पर तुरंत शासकीय शासकीय चिकित्सालय गरोठ लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना पर गरोठ पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम होने के पश्चात तेज सिंह पिता मांगीलाल के शव को परिवार वालो को सौंप दिया।