Uncategorized

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 29 सिंतबर 2025 सोमवार

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला ईकाई के नवीन संचालक मंडल का शपथ ग्रहण समारोह कलेक्टोरेट सभागृह में मध्य प्रदेश शासन के लघु एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्री श्री  चैतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में तथा पूर्व गृहमंत्री श्री हिम्मत कोठारी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्षता कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने की ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के जनक हेनरी डयूनॉट के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई तत्पश्चात सचिव एवं ए डी एम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई । साथ ही नवीन संचालक मंडल का परिचय कराया।

रेडक्रॉस सोसायटी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री  श्री काश्यप ने कहां की पूर्व चेयरमैन स्व.महेंद्र गादिया द्वारा जो कार्य रेडक्रॉस के लिए किए गए वह अनुकरणीय है, रतलाम में रेडक्रॉस की पहचान बनाने का जिम्मा उन्हीं के जैसे सामाजिक कार्यकर्ता कर सकते है। साथ ही उनके पुराने कार्यों के साथ-साथ नवीन चेयरमैन व संचालक मंडल पुराने अनुभव के साथ-साथ नई सोच व नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे ऐसा हम सबको विश्वास है। रेडक्रॉस विश्व का वह महान संगठन है जो चिकित्सा क्षेत्र में अत्यधिक पीड़ित मानवता के लिए कार्य  करता है इसका क्षेत्र काफी व्यापक है, हमें बड़ी सोच के साथ व्यापक रुप में कार्य करना होगा

अध्यक्षीय उद्बोधन में कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष श्री राजेश बाथम ने निर्वाचन प्रक्रिया से लेकर  रेडक्रॉस सोसायटी की योजनाओं के बारे में बताया। सोसायटी के  नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रीतेश गादिया ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि रेडक्रॉस सेवा का पर्याय हैं और इसी सेवा के पूर्व के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए नवीन कार्यों के साथ कई सामाजिक संगठन एवं सामाजिक जनों को जोड़कर नेत्रदान, देहदान, रक्तदान चिकित्सा शिविर एवं कई योजनाओं के अलग-अलग शिविरों के माध्यम से लोगों को लाभांवित कर सेवा के कार्यों से जोड़ा जाएगा।

श्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि यह संस्था किसी परिचय की मोहताज नहीं  जनसेवा के माध्यम से यह रतलाम में अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए हैं, हमें विश्वास है कि नवीन संचालक मंडल इसे और ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

कलेक्टर श्री बाथम ने संचालक मंडल को शपथ दिलाकर उनमें एक नई ऊर्जा का संचार किया एवं सभी को बधाई प्रेषित की

उद्बोधन के पश्चात मंत्री श्री काश्यप द्वारा सभापति प्रीतेश गादिया, उप सभापति सुशील मूणत, कोषाध्यक्ष संजय लूणिया, संचालक मंडल के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी, सुलोचना शर्मा ,राजेश रांका, हेमंत मुणत, अशोक जैन  लाला, एडवोकेट सुनील पारीक, दिनेश बरमेचा को  शपथ दिलाई  तथा  सभी  को प्रमाण पत्र भेट किये। संचालन आशीष दशोत्तर ने तथा आभार मनोनीत सचिव मानस पुरोहित द्वारा किया गया। इस अवसर पर एस डी एम आरची हरित, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, आशीष उपाध्याय पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा,मनोहर पोरवाल जयवंत कोठारी, प्रहलाद राठौड़, प्रेमलता दवे ,अशोक तांतेड़, कांतिलाल छाजेड़, रोटरी क्लब, लायंस क्लब सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य  एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

===========

क्षेत्र वासियों को नजदीकी क्षेत्र में मिलेगी चिकित्सा सेवाएं – मंत्री श्री काश्यप कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक मुखर्जी नगर का किया लोकार्पण

शहरी क्षेत्र रतलाम में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक के माध्यम से आसपास के लोगों को त्वरित  चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में नए मेडिकल कॉलेज और मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक प्रारंभ किए गए हैं, जिससे आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिल सके। आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य  का लाभ निःशुल्क मिल रहा है। शहरी क्षेत्र में संजीवनी क्लीनिक पर एमबीबीएस चिकित्सा मुल्क पदस्थापना की गई है। यहां पर 200 से अधिक प्रकार की दवाइयां और 50 से अधिक प्रकार की जांच की सुविधा मिल जाएगी और समय पर बीमारी का पता लगने से बीमारियों का इलाज भी समय पर हो सकेगा ।  उक्त वक्तव्य कैबिनेट मंत्री एवं  सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री चैतन्य काश्यप ने मुखर्जी नगर संजीवनी क्लीनिक के लोकार्पण के दौरान व्यक्त किये।

कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर श्री शैलेंद्र डागा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक श्री मनोहर पोरवाल, जिला महामंत्री श्री जयवंत कोठारी, उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद राठौर, श्री विप्लव जैन, मंत्री श्री अनुज शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री पवन सोमानी, सह कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र पाटीदार, मंडल अध्यक्ष श्रीमती सोना शर्मा, श्री नंदकिशोर पंवार, श्री मयूर पुरोहित, रोगी कल्याण समिति सदस्य व मंडल महामंत्री श्री हेमंत राहोरी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अनीता वसावा, श्रीमती निशा सोमानी, श्री बलराम भट्ट, श्री विनोद करमचंदानी, सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे, डीपी एम डॉ. प्रमोद प्रजापति, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव बोरीवाल आदि की उपस्थिति में फीता काटकर नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। मंच संचालन जिला कार्यालय मंत्री श्री मनोज शर्मा ने किया ।

=======

गुलाब चक्कर योग संगीत थैरेपी से हुआ गुलज़ार योग मार्शल आर्ट संस्कृति का अभिन्न अंग – प्रकाश व्यास संगीत सुनने योग करने से आंतरिक शक्तियों का संचार निश्चित

अपने आप से जुड़ने योग करने, संगीत सुनने से आंतरिक शक्ति का संचार निश्चित हैं दोनों का समावेश नव जीवन रूपांतरण आज वर्तमान परिवेश की आवश्यकता हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है हर व्यक्ति परिवार समाज सदमार्ग पर चलकर स्वस्थ खुशहाल समृद्ध भारत बनाने में सहायक सिद्ध होगा यह बात मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्रा व्यास ने कहीं ।

माँ कालिका शक्ति की भक्ति अराधना नवरात्रि महापर्व शनिवार की शाम विशेष तौर पर योग संगीत थैरेपी से गुलाब चक्कर गुलज़ार हुआ। आयोजन के संयोजक विशाल कुमार वर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण भजन के साथ कार्यक्रम संचालित करते हुए अतिथियों, समाजसेवियों का पतंजलि योग सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्वरूप आयोजन के मार्गदर्शक  वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश चंद्र व्यास, ट्रेफिक सुबेदार अनोखीलाल परमार, अश्विनी शर्मा विशेष अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सेवक विनय मोघे, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, जिला पुरातत्व विभाग के अश्विनी शुक्ला, दिव्या श्रीवास्तव, लक्ष्मण पाठक रहे विशेष तौर पर अभिषेक शर्मा द्वारा गीत संगीत स्वर लहरों पर योग, मार्शल आर्ट, मलखंभ का कुशल प्रदर्शन कर बच्चों ने सभी को अचंभित कर दिया। आयोजन का मूल उद्देश्य योग संगीत अन्य स्वास्थ्य विधाओं प्रकल्पों द्वारा अपने धर्म संस्कृति से जुड़े रहने हर घर इसे अपनाएँ इसी विचार से स्वरूप दिया। स्वच्छता पखवाड़े के तहत सीमा अग्निहोत्री के प्रयासों से गुलाब चक्कर परिसर में स्वच्छता महायज्ञ में सभी का सहयोग योगदान रहा नगर के दो मित्रों की जोड़ी विशाल कुमार वर्मा नित्येन्द्र आचार्य जो पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम योग संगीत प्रकृति संरक्षण की राह चल आज सर्व समाज जनों में सेवा परमोधर्म से जोड़ने में अपना योगदान दे रहें इनके द्वारा गुलाब चक्कर स्थित 12 घंटे नान स्टाप गीत संगीत आयोजन किया जा चुका हैं। अंत में सभी ने सामूहिक योग गरबा कर आभार सुनिल निरंजने द्वारा किया गया ।

==

स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु 03 दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले का आयोजन

जिला प्रशासन द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, म.प्र. शासन अंतर्गत म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं शासन अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में गठित स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु 03 दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले का आयोजन 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक सज्जन प्रभा हॉल, अजन्ता पेलेस रतलाम में  जिला स्तर पर किया जा रहा है। मेले में स्व सहायता समूहों द्वारा संगठनों एवं बैंको से ऋण लेकर विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किये जा रहे है एवं विभिन्न माध्यमों से विक्रय किया जा रहा है जिसमें रेशम चूडी, ब्लॉक प्रिंटिंग चादर, मसाले, दाले, पेंटिंग, ज्वार, बाजरा, मक्का का आटा, अचार, टमाटर लहसुन की चटनी, चिप्स, छोटी फेंन्सी झाडू, स्लीपर एवं फैंसी चप्पल, लाख की चूड़ियां, नमकीन, आयटम, भगवान की पोशाक, बांस के विभिन्न फैन्सी आईटम, छीपक, धूपबत्ती, रूई की बाती, सॉफ्ट टॉय, अगरबत्ती, झूमर आदि प्रमुख है।

समूहों द्वारा तैयार उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय से स्व सहायता समूहों की आय में वृद्धि होगी एवं जीवन स्तर में सुधार होगा साथ ही विभिन्न व्यवसायियों से सम्पर्क स्थापित होगा ।

जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि गण, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों आम जनता से उक्त मेंले में भागीदारी कर स्व सहायता समूहों के उत्साहवर्धन करने हेतु अपील करता ह

ै।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}