मप्र तृवशाक संघ के प्रान्ताध्यक्ष विजय मिश्रा का रतलाम प्रवास पर किया स्वागत

मप्र तृवशाक संघ के प्रान्ताध्यक्ष विजय मिश्रा का रतलाम प्रवास पर किया स्वागत
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष विजय मिश्रा उज्जैन इंदौर संभाग के भ्रमण कार्यक्रम के तहत अल्प प्रवास पर मंदसौर से धार में आयोजित कर्मचारी सम्मेलन में भाग लेन जाने के पूर्व रतलाम सर्किट हाउस पर रात्रि विश्राम किया । संघ के जिला अध्यक्ष शरद शुक्ला प्रांतीय सचिव आराधना निगुणकर, सुनील वर्मा, संजय जैन मोदी, जुल्फिकार अली ,अतुल निर्गुणकर आदि पदाधिकारियों ने स्वागत किया एवं ई अटेंडेंस सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रान्ताध्यक्ष विजय मिश्रा ने ई अटेंडेंस को नेट समस्या को लेकर अनुचित बताते हुए कहा कि इस संदर्भ में प्रमुख सचिव एवं सचिव मध्य प्रदेश शासन को पत्र लिखा है।
पत्र की प्रति भी प्रान्ताध्यक्ष ने उपलब्ध कराई।
प्रांताअध्यक्ष विजय मिश्रा का जावरा में भी रेलवे स्टेशन पर संघ के पदाधिकारी राजेंद्र त्रिवेदी हेमंत सोनी आदि ने स्वागत किया। उक्त जानकारी रतलाम जिला अध्यक्ष शरद शुक्ला द्वारा दी गई।


