धर्म संस्कृतिझालावाड़डग

परवान चढ़ने लगा नवरात्रि महोत्सव, जगमगाती रोशनी से सजे पंडालों में गरबा ,डांडिया की धूम

चौमहला /झालावाड़
रिपोर्ट रमेश मोदी
परवान चढ़ने लगा नवरात्रि महोत्सव, जगमगाती रोशनी से सजे पंडालों में गरबा ,डांडिया की धूम

शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर देवी मंदिरों में श्रद्धा -भाव से पूजा ,अर्चना ,अनुष्ठान जारी हे ,कस्बे के अम्बा माता मंदिर पर सचिव राकेश तिवारी ने बताया कि विद्वान आचार्यों के द्वारा पूरे 9 दिनों तक दुर्गा सप्तशती के एक लाख आठ हजार पाठ किए जा रहे हे ,जिसकी पूर्णाहुति महाष्टमी के दिन हवन के साथ होगी ,मंदिर में सुबह से लेकर देर रात्रि तक भक्तजनों की भीड़ उमड़ रही हे ,आस्था , व भक्ति का अनोखा संगम देखा जा रहा हे ,शाम की महा आरती के बाद देर रात्रि तक महिलाओं द्वारा गरबा खेला जा रहा हे , कस्बे के गरबा मंडलों भी नवरात्रि महोत्सव परवान चढ़ने लगा है , रात के समय गरबा पंडाल आकर्षक सजावट व रंग जगमगाती रोशनी से जगमगा उठते हे जैसे ही शाम ढलती है गरबा और डांडिया की मधुर धुने पूरे माहौल को भक्तिमय ,उल्लास से सराबोर कर देती हे ,देर रात्रि तक युवक ,युवतियां गुजराती गरबा की पारंपरिक धुनों पर थिरकते नजर आते हे , कही सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कही म्यूजिकल टीम की प्रस्तुति तो कही डीजे की धुने माहौल में अलग ही जोश भर रही हे ।कस्बे के श्री रविदास नवयुवक मंडल के गरबा पंडाल में नवरात्रि के तीसरे दिन बुधवार को राजमाता विजयराजे सिंधियां विद्यालय के छात्रों, व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए , श्री नवदुर्गा मंडल युवा समिति आक्या का खेड़ा के नवयुवकों द्वारा भी मनमोहक गरबा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी ,सार्वजनिक गरबा मंडल में बालिकाओं द्वारा आकर्षक गुजराती थीम पर आधारित नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी ,ॐ हरि हरि नवदुर्गा मंडल गरबा मंडल प्रांगण में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ रही हे यहां शुकवार रात्रि कवि सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा हे ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}