मंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ में 05 अक्टूबर को राष्ट्रीय अधिवेशन कि तैयारीयों का जायजा लेने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पोरवाल एवं उदिया

अध्यक्ष कैलाश काका एवं फरकिया के नेतृत्व में समाज जनों ने किया भव्य स्वागत अभिनंदन

सीतामऊ। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के तत्वाधान में छोटी काशी कि पावन धरा सीतामऊ में युवा राष्ट्रीय अधिवेशन एवं त्रैमासिक बैठक का आयोजन 05 अक्टूबर को किया जा रहा है।जिसकी तैयारियां युवा संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री निर्मल फरकिया के नेतृत्व कि जा रही है।

तैयारीयों का जायजा लेने के लिए अखिल भारतीय पोरवाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र उदिया के सीतामऊ आगमन पर पोरवाल समाज अध्यक्ष श्री कैलाश घाटिया काका वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मांदलिया पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश कारा युवा संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री निर्मल फरकिया प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पवन वेद युवा संगठन अध्यक्ष श्री दिपक घाटिया पूर्व अध्यक्ष श्री अश्विन फरक्या, चेतन काला मेहुल घाटिया दीपक घाटिया द्वारा फुल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वय श्री पोरवाल एवं उदिया ने उपस्थित सभी जनों से आयोजन को भव्य एवं संख्यात्मक बनाने को लेकर चर्चा कि गई। इस अवसर सभी उपस्थित जनों ने आयोजन को भव्य और सफल बनाने का संकल्प लिया।तत्पश्चात आयोजन कि रुपरेखा अंतर्गत विस्तार से जानकारी ली। जिसमें 05 अक्टूबर को प्रात कालिन बेला में आराध्य देवी मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण से बेंड बाजे ढोल ढमाके फूलों कि वर्षा के साथ भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी।जो नगर के गणपति चौक महावीर चौक वैराई माता जी चौक राजवाड़ा चौक भगोर द्वार परशुराम मार्ग होते हुए महाराणा प्रताप चौराहे, लाड़ली लक्ष्मी मार्ग बस स्टैंड होकर राजा टोडरमल मार्ग होते हुए मांगलिक भवन पहुंचेगी। जहां पर अल्पाहार के साथ ही अतिथि पदाधिकारी गणों द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित युवाओं और समाज जनों से समाज हित में विगत बैठक तथा नये निर्णय पर संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। अधिवेशन के पश्चात सामुहिक सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि रविवार को अधिवेशन को लेकर स्थानीय समाज के तत्वाधान में समाज जनों और युवा जनों कि सामुहिक बैठक पोरवाल मांगलिक भवन में आयोजित कि गई। जिसमें अधिवेशन शोभायात्रा को लेकर तैयारियों को लेकर चर्चा कर आगे कि रणनीति बनाई गई।

नव नियुक्त नगर अध्यक्ष श्री दिपक घाटिया ने कहा कि महासभा एवं स्थानीय पोरवाल समाज के मार्गदर्शन में एवं युवा संगठन के तत्वाधान में सीतामऊ कि धरा पर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में पधार रहे सभी समाज जनों युवा बंधुओं का सीतामऊ के युवा सेवा के लिए तत्परता से लगें हुए हैं आयोजन को सफल बनाने को लेकर युवा साथी निरंतर कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। श्री घाटिया ने आयोजन में नगर के सभी समाज जनों युवाओं से पधारने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के नेतृत्व कर्ता युवा संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री निर्मल कुमार फरकिया ने कहा कि अधिवेशन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है।छोटी काशी कि पावन धरा पर पधार रहे सभी समाज बंधुओं का युवा साथी पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत में लगे हुए हैं। नगर सहित आयोजन में बढ़ी संख्या में स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। शोभायात्रा के दौरान सर्वे भवन्तु सुखिन कि कामना को लेकर बस स्टैंड पर जबरिया हनुमान जी के श्री चरणों में हनुमान चालीसा एवं महा आरती कि जाएगी।

पोरवाल समाज अध्यक्ष श्री कैलाश घाटिया काका ने कहा किसीतामऊ नगर के प्रत्येक पोरवाल समाज जन युवा इस शोभायात्रा अधिवेशन में पधारे ताकि आपके अमुल्य सुझाव पर विचार विमर्श हो और समाज एकता का प्रदर्शन दिखाई दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}