मंदसौर जिला

भानपुरा पुलिस की कार्यवाही,कार मे मादक पदार्थ एम.डी 60 ग्राम व 5.100 किलो डोडाचुरा परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

भानपुरा पुलिस की कार्यवाही,कार मे मादक पदार्थ एम.डी 60 ग्राम व 5.100 किलो डोडाचुरा परिवहन करते आरोपी गिरफ्ता

 

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना के द्वारा आदेशित किया गया । जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति हेमलता कुरील, SDOP गरोठ श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक आर.सी. दांगी व चौकी प्रभारी भैसोदामण्डी उनि बलवीरसिंह यादव के कुशल नेतृत्व मे दिये गये दिशा अवैध मादक पदार्थ 60 ग्राम एम.डी व 5 किलो 100 ग्राम एवं एक अल्टोकार किमती 270000/- रुपये की जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया ।

21.09.2025 को सउनि शारदा प्रसाद तिवारी को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई किएक सिल्वर कलर की मारूति अल्टो कार क्रमांक एमपी 09 सीएम 5089 मे पाँच व्यक्ति बैठकर अपने कब्जे मे अवैध मादक पदार्थ एमडी व डोडाचूरा लेकर भानपुरा रामगंज मण्डी होते हुए कोटा तरफ जाने वाले है सूचना विश्वसनीय होने से बालाजी मंदिर लेदी संधारा रोड पर हमराह फोर्स के नजर रखते कुछ समय बाद एक अल्टो कार एमपी 09 सीएम 5089 आती दिखी जिसमे उक्त कार को रुकवाकर कार के अन्दर बैठे व्यक्तियो का नाम पता पुछने उन्होने अपना नाम 1.बबलू राव उर्फ सीनू पिता गोपाल राव जाति दमामी उम्र 19 वर्ष निवासी गंगाखेडी चौराहा तितरोद थाना सीतामऊ जिला मदंसौर,2.विशाल दरकुनिया पिता फकीरचंद दरकुनिया उम्र 20 वर्ष निवासी ओखा बावजी मंदिर तालाब चौक सीतामऊ थाना सीतामऊ जिला मंदसौर(म.प्र.) 3.सुनिल पिता मुकेश जी परमार जाति बलाई उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 बलाई मोहल्ला ,सीतामऊ थाना सीतामऊ जिला मंदसौर (म.प्र.),4.अभय पिता श्यामलाल पितावजा जाति बलाई उम्र 20 वर्ष निवासी टोकडी थाना सुवासरा जिला मदंसौर (म.प्र.) 5. कपिल पिता गिरीश खेतरा जाति धोबी उम्र 23 वर्ष निवासी पीरमदार गली वार्ड नंबर 04सीतामऊ जिला मंदसौर (म.प्र.) का होना बताया अल्टो कार व अक्त संदेहियो की तलाशी लेते 60 ग्राम एमडी किमती 60000/- रुपये व 5 किलो 100 ग्राम डोडाचुरा किमती 10000/- रुपये का एन.डी.पी.एस एक्ट के आज्ञात्मक प्रावधानो का पालन करते हुए अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया उक्त अवैध मादक पदार्थ के लाने ले जाने के बारे मे पुछते दीपक पिता रामनारायण पोरवाल उम्र 23 वर्ष नि. बरखेडा कला जिला रतलाम (म.प्र.), आयूष पिता दीलिप पोरवाल उम्र 24 वर्ष नि. बरखेडा कला जिला रतलाम (म.प्र.) व कुलदीप पिता पीरूलाल चंदेल उम्र 18 वर्ष निवासी बरखेडा कला जिला रतलाम (म.प्र,) से लेना व अरमान पठान निवासी सीतामउ मंदसौर व उसके साथी शाहरूख निवासी कोटा को देने जान बताया है । जो थाना भानपुरा पर अपराध क्र. 348/2025 धारा 8/22,15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी – 1.बबलू राव उर्फ सीनू पिता गोपाल राव जाति दमामी उम्र 19 वर्ष निवासी गंगाखेडी चौराहा तितरोद थाना सीतामऊ जिला मदंसौर,

2. विशाल दरकुनिया पिता फकीरचंद दरकुनिया उम्र 20 वर्ष निवासी ओखा बावजी मंदिर तालाब चौक सीतामऊ थाना सीतामऊ जिला मंदसौर(म.प्र.)

3. .सुनिल पिता मुकेश जी परमार जाति बलाई उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 बलाई मोहल्ला ,सीतामऊ थाना सीतामऊ जिला मंदसौर (म.प्र.),

4. .अभय पिता श्यामलाल पितावजा जाति बलाई उम्र 20 वर्ष निवासी टोकडी थाना सुवासरा जिला मदंसौर (म.प्र.)

5. . कपिल पिता गिरीश खेतरा जाति धोबी उम्र 23 वर्ष निवासी पीरमदार गली वार्ड नंबर 04सीतामऊ जिला मंदसौर (म.प्र.)

6. दीपक पिता रामनारायण पोरवाल उम्र 23 वर्ष नि. बरखेडा कला जिला रतलाम (म.प्र.),

7. आयूष पिता दीलिप पोरवाल उम्र 24 वर्ष नि. बरखेडा कला जिला रतलाम (म.प्र.)

8. कुलदीप पिता पीरूलाल चंदेल उम्र 18 वर्ष निवासी बरखेडा कला जिला रतलाम (म.प्र.)

जप्त मश्रुकाः– अवैध मादक पदार्थ एम.डी 60 ग्राम, डोडाचुरा 5 किलो 100 ग्राम व एक अल्टो कार क्रमांक

MP 09CA 5089 कुल किमती 270000/-

सराहनीय भूमिकाः– निरीक्षक आर.सी. दांगी ,उनि बलवीरसिंह यादव,सउनि शारदा प्रसाद तिवारी,प्र.आर. 33 नरेन्द्र धनगर आर. 842 मुख्तियार,आर. 565 लोकेन्द्र वाघेला,आर. 731 बनवारी राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}