शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुंधडका का परिसर हुआ तंबाकू मुक्त

जिले के 1000 स्कूल होंगे तंबाकू मुक्त : सीईओ जिला पंचायत श्री जैन
मंदसौर 20 सितम्बर 25/ सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने कहा कि जिले में 1000 स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं और सभी स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा – “तंबाकू केवल स्वास्थ्य को नहीं बल्कि परिवार और समाज की प्रगति को भी नुकसान पहुँचाता है। आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य देने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस बुरी आदत को जड़ से समाप्त करें।”
सीईओ श्री जैन ने जिले के सभी स्कूलों से अपील की है कि, प्रत्येक विद्यालय अपने परिसर को पूर्णतः तंबाकू मुक्त घोषित करें। विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक मिलकर नशा मुक्ति का संकल्प लें। स्कूलों में तंबाकू निषेध सूचना बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएँ। बच्चों को घर-परिवार और समाज में भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जाए।
इस प्रकार, धुंधडका विद्यालय ने तंबाकू मुक्त होकर जिले में एक आदर्श प्रस्तुत किया है। सीईओ जिला पंचायत श्री जैन ने कहा कि यदि हर विद्यालय और परिवार मिलकर इस मुहिम में भागीदारी निभाएगा, तो “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और नशा मुक्त समाज” का सपना अवश्य साकार होगा।



