दलौदामंदसौर जिला
अचानक बारिश चालू हो गई जिसके कारण फसल खराब हो गई

अचानक बारिश चालू हो गई जिसके कारण फसल खराब हो गई
दीपक खजूरीया सारंग
भावगढ़ – सोयाबीन फसल कटाई के समय आपदा कि बारिश हुई कुछ किसान फसल काट रहे थे तो कुछ निकाल रहे थे अचानक बारिश चालू हो गई जिसके कारण फसल खराब हो गई और मषीने भी खेतों में ही रह गई आपदा कि बारिश एवं पिला मोजक वाइरस ने फसलो को नष्ट कर दिया है सोयाबीन फसल बीघा कि 50 किलो से 1 क्युटल ही निकल रही है किसानों का कहना है कि आज अचानक बारिश हो गई है जिसके कारण हमारी कटी हुई फसलें व मषीने खेतों में ही रह गई है और हमारी फसलो में रोग भी आ गया है जिसके कारण एक बीघा कि सोयाबीन 50 किलो से 1 क्युटल तक ही निकल रही है और मण्डी में हमें फसलो के भाव भी नहीं मिल रहे हैं तहसीलदार ओर कलेक्टर महोदय को खेतों में आ कर देखना चाहिए कि किसानों कि क्या हालत है