अपराधबड़वानीमध्यप्रदेश
भाजपा मंडल अध्यक्ष पर लगा बड़ा आरोप, महिला प्रधान आरक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कार्रवाई

भाजपा मंडल अध्यक्ष पर लगा बड़ा आरोप, महिला प्रधान आरक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कार्रवाई
बड़वानी – भाजपा के सिलावद मंडल अध्यक्ष अजय यादव पर बड़ा आरोप लगा है। आदिवासी महिला प्रधान आरक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 17 सितंबर की दोपहर बाजार से लौटते समय अजय यादव ने उनका पीछा किया और भारत मार्ट के सामने उनकी गाड़ी का दरवाज़ा खोलकर जबरन बैठ गया।शिकायतकर्ता के मुताबिक, भाजपा नेता ने न सिर्फ़ उनका हाथ पकड़कर छेड़खानी की बल्कि जातिगत गालियाँ देते हुए धमकी दी कि “तुझे बड़वानी में नौकरी नहीं करने दूँगा, तेरा ट्रांसफर करवा दूँगा।” इतना ही नहीं, आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने अजय यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 75, 78, 296, 351(3) तथा SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(va) के तहत गंभीर प्रकरण दर्ज किया है।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर लगे इस आरोप ने पार्टी की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस और पार्टी इस मामले में क्या सख्त कार्रवाई करती है।


