मंदसौरमध्यप्रदेश
महिला संगठन द्वारा तपस्वी बहुमान किया गया, 41 तपस्वियों का किया सम्मान

धार्मिक प्रश्नावली के पुरस्कार वितरित किये गए


मन्दसौर। कर्म निर्जरा का सबसे अच्छा उपाय तप है। तपस्या करने से न केवल शरीर बल्कि आत्मा की भी शुद्धि होती है।
उक्त उद्गार विधायक श्री विपिन जैन ने श्री दिगम्बर जैन महिला संगठन द्वारा आयोजित तपस्वी बहुमान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज रत्न श्री शांतिलाल बड़जात्या ने कहा जैन धर्म वैज्ञानिक धर्म है। विज्ञान भी कहता है शरीर को स्वस्थ रखने के लिए उपवास आवश्यक है।
विशेष अतिथि सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री जयकुमार बड़जात्या ने कहा सकल दिगम्बर जैन समाज के सभी तपस्वियों का बहुमान करने का महिला संगठन का कार्य सराहनीय है।
इस अवसर पर विशेष अतिथि डॉ. राजकुमार बाकलीवाल ने कहा स्वाध्याय करना भी तप की श्रेणी में आता है। धार्मिक प्रश्नावली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समाज जनों ने भी स्वाध्याय करने का तप किया है।
विशेष अतिथि सकल जैन समाज महामंत्री श्री मनीष सेठी, कोषाध्यक्ष श्री भरत कुमार कोठारी, हूमड़ समाज अध्यक्ष श्री दीपक भूता, समाजसेवी श्री विनोद जैन,कुचड़ोद वाला तथा श्री ए.के. हरसौला ने भी संबोधित किया।
स्वागत उद्बोधन देते हुए. संगठन अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी ने बताया समारोह में सकल दिगम्बर जैन समाज के सभी 41 तपस्वियों का कुमकुम तिलक, शाल व मुकुट माला से अतिथिगण विधायक श्री विपिन जैन, श्री शांतिलाल बड़जात्या, जय कुमार बड़जात्या, डॉ राजकुमार पाटनी, मनीष सेठी, भरत कुमार कोठारी, दीपक भूता, अरुण कुमार हरसोला, महिला संगठन संरक्षक श्री मती सुशीला भूता, अध्यक्ष डॉ चंदा कोठारी आदि ने बहुमान किया।
डॉ. राजकुमार बाकलीवाल के सौजन्य से धार्मिक प्रश्नावली प्रतियोगिता के पुरस्कार भी वितरित किये गये।
प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती बबीता पाटनी, द्वितीय अरुण कुमार हरसौला, तृतीय सुलोचना कोठारी, विजयलक्ष्मी मिण्डा, निर्मला भाचावत, मंगला जैन तथा प्रोत्साहन पुरस्कार डॉ कुसुम जैन, श्रीमती सारिका दोशी, आयुषी जैन, मनोरमा कियावत तथा अनीता पंड्या को अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान किये गये।
इस अवसर पर दसलक्षण महापर्व में 10 उपवास करने वाले श्रीमती सुशीला हेमंत जैन, सुशीला सोहनलाल जैन, रेखा कांतिलाल जैन, निकिता संदीप जैन, सुश्री रक्षा टोंग्या, पद्मा सुशील जैन, विद्या संजय दोशी, अनिता राजेश दोशी, हर्षित जैन, अनिल गांधी, महावीर अग्रवाल, प्रवीण कुमार मिण्डा,पंच मेरु के 5 उपवास करने वाले तपस्वी श्रीमती सोनाली जैन, पूजा गांधी, योजना कोठारी, अंगूरबाला गांधी, कु. सोनाक्षी रितेश जैन, रूनझुन पाटनी, प्रेमलता मिण्डा, साधना बड़जात्या, मल्लिका डोडू व वैभव डोडू, संजय कोठारी, समर गांधी, पलाश सेठी,अनंत व्रत के 4 उपवास के तपस्वी श्रीमती निकिता बाकलीवाल, रिया गर्ग, कु. झलक विपिन जैन अंकित गर्ग, व मंजू काटीवाल तथा रत्नत्रय के 3 उपवास के तपस्वी श्रीमती राधिका गोधा, नूपुर पाटनी, अलका बाकलीवाल, मोनिका विनायका, निशा बाकलीवाल, कु. खुशी उमेश जैन, श्री कमल झांझरी, अर्पित गोधा, अक्षय बण्डी,का अतिथियों ने कुमकुम तिलक लगाकर, मुकुट पहनाकर, शाल माला से बहुमान किया व उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से अनुमोदना की। अतिथि स्वागत महिला संगठन संरक्षक सुशीला भूता, अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी, महामंत्री संगीता जैन, कोषाध्यक्ष उषा पाटनी, कार्यकारिणी सदस्य शालिनी झांझरी, श्वेता जैन, आयुषी जैन, मोनिका विनायका, प्रज्ञा दोशी, पीनल भूता, साक्षी जैन, नैना बाकलीवाल, शिखा जैन, रानी अग्रवाल आदि ने किया।
प्रारंभ में मंगलाचरण महामंत्री संगीता जैन ने प्रस्तुत किया, संचालन साक्षी जैन व मोनिका विनायका ने किया। आभार पीनल भूता ने व्यक्त किया।