कटनी स्टेशन पर हाईवोल्टेज ड्रामा: ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक और दौड़ने लगा, HT लाइन के टॉवर पर चढ़कर भी बैठा

कटनी स्टेशन पर हाईवोल्टेज ड्रामा: ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक और दौड़ने लगा, HT लाइन के टॉवर पर चढ़कर भी बैठा
कटनी: मध्यप्रदेश कटनी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया है, जब एक युवक पहले प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन की छत पर चढ़ा और फिर स्टेशन के टॉवर पर जा बैठा है। इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के चलते कई घंटों तक यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की सांसें अटकी रहीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा जा सका। दरअसल यह घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे कटनी मुख्य स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 की है। यहां खड़ी एक काशी एक्सप्रेस ट्रेन(15017) की छत पर अचानक एक युवक चढ़ गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह ट्रेन से उतरकर पास के ही एक टॉवर पर चढ़कर बैठ गया। उसे टॉवर पर बैठा देख वहां मौजूद यात्रियों और रेलवे स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद नीचे उतारा-:
ट्रेन पर चढ़े युवक को देखने के बाद तत्काल सूचना कोतवाली पुलिस और रेलवे पुलिस को दी गई थी। खबर मिलते ही डायल-112 की टीम के आरक्षक सतीश कुमार सिंह और पायलट संजय पटेल, रेलवे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे है। पुलिस ने युवक को नीचे उतरने के लिए समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। कई घंटों की कड़ी मशक्कत और समझाइश के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया।
सनकी युवक से पुलिस कर रही पूछताछ-:
स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद रेलवे पुलिस थाने ले गए थे। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने यह खतरनाक कदम क्यों उठाया, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। इस घटना ने देर रात स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर युवक कड़ी सुरक्षा के बावजूद ट्रेन और फिर टॉवर पर कैसे चढ़ गया।


