दलोदा मंडी में प्रजापति समाज की बैठक सम्पन्न , तहसील कार्यकारिणी का गठन

दलोदा मंडी में प्रजापति समाज कि बैठक सम्पन्न, तहसील कार्यकारिणी का गठन
नगरी । रविवार को मालवी गुजराती प्रजापति विकास समिति जिला मंदसौर कै सानिध्य में दलौदा तहसील कार्यकारिणी का गठन दलोदा मंडी प्रांगण में कण कण बालाजी मंदिर पर किया गया । जिसमें मंदसौर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी के साथ-साथ दलोदा मंदसौर तहसील के समाज बंधु एवं युवा साथी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री यादेमाता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बालाजी महाराज के जयकारे के साथ हुई। दलौदा तहसील अध्यक्ष के लिए श्री कचरमल प्रजापति सेवानीव्रत लाइनमैन साहब निवासी धुंधडका का नाम प्रस्तावित किया गया। जिनका उपस्थित समाज बंधुओ ने सर्वसम्मति से समर्थन किया गया । तत्पश्चात तहसील कार्यकारिणी का गठन इस प्रकार किया गया। संरक्षक श्री भुवान जी प्रजापति, करजू श्री रमेश जी प्रजापति, देहरी श्री राधेश्याम पिता रामप्रताप जी दलोदा उपाध्यक्ष पुष्कर पिता हरिराम जी ,बानीखेड़ी गोपाल पिता प्रभुलाल जी,देहरी संगठन मंत्री -श्री रमेश पिता भंवरलाल जी प्रजापति बेहपुर मार्गदर्शक -दशरथ जी प्रजापति,धुंधडका संयोजक- 1) राहुल पिता मदनलाल जी,पलिया लाल मुंहा , सह संयोजक- 1)मोतीलाल पिता लक्ष्मीनारायण जी करजू ,सलाहकार मंत्री सचिव- 1) नितेश पिता बद्रीलाल जी प्रजापति नगरी,सहसचिव- 1) लक्ष्मीनारायण पिता रामलाल जी प्रजापति,बड़वन, 2) सुनील पिता राजू जी प्रजापति दलोदा ,प्रचार मंत्री-1) ललित पिता रामप्रसाद जी प्रजापति आकोदडा ,मीडिया प्रभारी-1) अनिल पिता लक्ष्मीनारायण जी प्रजापति (शिक्षक) सेमलिया हीरा, सदस्य गण- 1) मुकेश जी प्रजापति सेमलिया हीरा 2) कैलाश जी प्रजापति धमनार 3) गोविंद जी प्रजापति बेहपुर 4) गोपाल जी प्रजापति दलोदा 5) कैलाश जी प्रजापति दलोदा गांव 6) मुकेश पिता शंकर लाल जी प्रजापति सेमलिया 7) सत्यनारायण पिता डालूराम जी प्रजापति टोलखेड़ी 8) गणेशाराम जी प्रजापति करजू 9) रामप्रसाद जी प्रजापति करनाखेड़ी 10) बलराम जी प्रजापति सरसोद 11) मांगीलाल जी प्रजापति पटेल 12) हरिराम जी प्रजापति बानीखेड़ी 13) मोहनलाल जी प्रजापति नगरी
इस प्रकार सर्व समिति से तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं निर्वाचित अध्यक्ष श्री कचरमल प्रजापति को जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश प्रजापति मल्हारगढ़ एवं पूर्व अध्यक्ष एवम सह कोषाध्यक्ष श्री कारूलाल नागोरे ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया एवं पूरी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनके कुशल नेतृत्व में समाज हित में अच्छा कार्य हो ऐसी अपेक्षा करते हुए बैठक संपन्न हुई।
बैठक का संचालन जिला कार्यकारिणी मीडिया प्रभारी विनोद प्रजापति डोराना ने किया एवं जिला सहसंयोजक श्री दशरथ प्रजापति शिक्षक पलसोड़ा ने आभार व्यक्त किया।
आज की बैठक को जिला समिति संयोजक श्री सुंदरलाल जी फतेहगढ़, संयुक्त सचिव श्री रामविलास जी सेमलिया हीरा, सहसचिव श्री भूपेंद्र जी प्रजापति मंदसौर, मीडिया प्रभारी दिनेश जी साबाखेड़ा, सहसचिव कमलेश जी प्रजापति मंदसौर, राकेश प्रजापति दलोदा, उपाध्यक्ष बाबूलाल जी अरनिया देव, उपाध्यक्ष श्री कवरलाल जी राकोदा, विनोद जी, कंवरलाल जी पिपलोदा, राधेश्याम जी मुंडली, दाडमचंद जी दाऊदखेड़ी, रमेश जी प्रजापति राजपुरिया, लक्ष्मी नारायण जी नागोरे मंदसौर, उपाध्यक्ष मदनलाल जी नागोरे मंदसौर, संजय प्रजापति दलोदा, कन्हैयालाल जी डीगांव माली, समरथ जी दलोदा, गोविंद जी पीपलोदी, गोपाल जी रोजाना उपस्थित थे।