101 मीटर चुनरी यात्रा निकलेगी रविवार को अंबा माता मंदिर से, तुम्बड़ मैया को अर्पित होगी चुनरी

महा आरती के बाद शुरू होगी यात्रा, उद्गम स्थल पर पुलिया निर्माण का भूमि पूजन होगा
निपानिया /कुचडोद (बापुलाल डांगी/दिनेश हाबरीया)
गांव की आस्था और संस्कृति का संगम रविवार को एक बार फिर देखने को मिलेगा, जब प्राचीन अंबा माता मंदिर से 101 मीटर लंबी चुनरी यात्रा पूरे धूमधाम से निकाली जाएगी। यह यात्रा दोपहर 12:15 बजे अंबा माता की महा आरती के पश्चात शुरू होगी और गांव के मुख्य चौराहे से होते हुए तुम्बड़ मैया के उद्गम स्थल तक पहुंचेगी।
इस पावन अवसर पर तुम्बड़ मैया की आरती के बाद मां को चुनरी अर्पित की जाएगी। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। गांव की गलियों से होते हुए श्रद्धालु भक्तिरस में लीन होकर जयकारे लगाते चलेंगे।
विधायक निधि से स्वीकृत पुलिया का भूमि पूजन रविवार को
उद्गम स्थल पर विधायक निधि से स्वीकृत पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी रविवार को किया जाएगा। जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा एवं भाजपा धुंधड़का मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़ भूमि पूजन करेंगे। ग्रामीणों में इस विकास कार्य को लेकर खासा उत्साह है।
पंचायत ने हटाया 12 बीघा अतिक्रमण, लगाए 300 पौधे
उल्लेखनीय है कि पूर्व में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्वयं उद्गम स्थल पर पूजन-अभिषेक कर नदी को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया था। उनके निर्देशों के पालन में पंचायत द्वारा 12 बीघा अतिक्रमण हटाया गया और उद्गम स्थल पर 300 पौधे रोपकर हरियाली की शुरुआत की गई। साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग भी की गई है।
तुम्बड़ मैया और कृष्ण मंदिर निर्माण का लिया संकल्प
उद्गम स्थल पर स्थित कदम वृक्ष को आस्था का प्रतीक मानते हुए ग्रामवासियों ने तुम्बड़ मैया एवं भगवान कृष्ण का मंदिर निर्माण करने का संकल्प भी लिया है। यह संकल्प ग्रामजन के सहयोग से जल्द साकार रूप लेगा।



