मंदसौर जिलासुवासरा
सुवासरा नगर में एकादशी पर्व पर भगवान के निकले बैवाण पुलिस प्रशासन की रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

सुवासरा नगर में एकादशी पर्व पर भगवान के निकले बैवाण पुलिस प्रशासन की रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
सत्यनारायण सूर्यवंशी
सुवासरा। मंदसौर जिले के सुवासरा नगर में बुधवार 3/ सितंबर 2025 को शाम पांच बजे से धार्मिक पर्व जलजुलनी एकादशी पर निकले भगवान के बैवाण जिसमें आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला परंपरागत से भगवान श्री चारभुजा नाथ मंदिर एवं श्री राम मंदिर श्री बाबा रामदेव मंदिर एवं नगर के सभी मंदिरों से भगवान के बैवाण उत्सव पूर्वक निकालें जिसमें नगर के सभी धार्मिक समितियां एवं डीजे ढोल नगाड़ा के साथ नगर के चौराहा चोराहा पर भगवान के सभी वैवाणो का नगर की धार्मिक जनो ने फल पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनंदन किया जिसमें सुवासरा पुलिस थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति थाना मय स्टाफ की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहे।