
श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम यतिंद्र राजेंद्र जयंतसेन वाटिका पर सोमवार को जन्मवाचन कार्यक्रम संपन्न
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
पिपलौदा। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम यतिंद्र राजेंद्र जयंतसेन वाटिका पर सोमवार को जन्मवाचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रातः में पक्षाल, पूजा व स्नात्र पूजा की गई व दोपहर में जन्मवाचन कार्यक्रम संपन्न हुवा।कल्पसूत्र का वाचन शिखर बोहरा ने किया। पूर्व प्रचार सचिव प्रफुल जैन ने बताया कि कल्पसूत्र वोहराने का लाभ पवन कुमार, जितेंद्र बाबेल परिवार, भगवान को पालने में झुलाने का ऋषभ कुमार बाबुलाल धींग परिवार, पहली आरती का पारसमल धींग परिवार राकोदा, मंगल दिवो आरती का दिनेश कुमार बाबुलाल चंद्रावत परिवार, दादा गुरुदेव की आरती का राकेश कुमार, मुकेश कुमार रतनलाल बोहरा परिवार इंदौर, पुण्य सम्राट जयंतसेन सुरीश्वर जी म.सा. की आरती का लाभ संजय कुमार, नितिन कुमार जिनेन्द्र नांदेचा परिवार ने लिया। आरती के पश्चयात स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ व प्रसादी वितरित किया गया। संचालन वाटिका उपाध्यक्ष महेश बोहरा ने किया। इस अवसर पर श्री संघ, वाटिका ट्रस्ट, नवयुवक परिषद, महिला परिषद, तरुण परिषद, बहु परिषद, बालिका परिषद आदि उपस्थित थे।