मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 अगस्त 2025 सोमवार

//////////////////////////////////////////////////////

जिला स्‍तरीय नेशनल लोक अदालत 13 सितम्बर को आयोजित होगी

मंदसौर 24 अगस्‍त 25/ न्यायधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निगवाल द्वारा बताया गया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय मंदसौर तथा तहसील न्यायालय गरोठ, भानपुरा, सीतामऊ, नारायणगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर 2025 को किया जावेगा।

नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिगृहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर, बिल, टेलीफोन बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोड़कर), सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रिलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को निराकरण हेतु रखा जावेगा।

लोक अदालत में म.प्र. पश्चिम विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 13 सितम्बर 2025 को होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरणों में निम्न दाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि 05 किलो वाट भार तक के गैर घरेलु, 10 अश्व शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को नियमानुसार छूट दी जावेगी।

प्रिलिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जानें पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छःमाही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्श की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट की जावेगी।

लिटिगेशन स्तर पर :- कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छःमाही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्श की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जावेगी।

नेशनल लोक अदालत में आवेदक द्वारा विद्युत चोरी, अनाधिकृत उपयोग पहली बार किये जाने की स्थिति में ही दी जावेगी। विद्युत चोरी, अनाधिकृत उपयोग के प्रकरणों में पूर्व की लोक अदालत, अदालतों में छूट प्राप्त किये उपभोक्ता, उपयोगकर्ता छूट के पात्र नहीं होंगे। सामान्य विद्युत देयकों के विरूद्ध बकाया राशि पर कोई छूट नहीं दी जायेगी। 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में उपरोक्तानुसार दी जा रही छूट आंकलित सिविल दायित्व 10 दस लाख रूपये तक के प्रकरणों के लिये सिमित रहेगी। यह छूट मात्र नेशनल लोक अदालत 13 सितम्बर 2025 में समझौता करने के लिये ही लागू रहेगी। अपराध शमन फीस अधिनियम के प्रावधान अनुसार वसूल की जावेगी।

लोक अदालत के संबंध में जानकारी एवं कठिनाई या किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए पक्षकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के कार्यालयीन समय में जिला विधिक सहायता अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

-========

शामगढ़ में युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

शामगढ़। जानकारी अनुसार पुलिस ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं से तीन साल से छेड़छाड़ और कंकड़ फेंककर परेशान करने वाले आरोपी भारत सिंह उर्फ पूरसिंह गुर्जर (30 वर्ष, निवासी ढाबला महेश, थाना सुवासरा) को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।मामला पॉक्सो एक्ट  सहित धाराओं में दर्ज किया गया ।आरोपी की शादी हो चुकी है, लेकिन पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है।इस कार्रवाई से छात्राओं और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। पुलिस का यह कदम महिला सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश है।

=============

श्रीमती लक्ष्मी सिसोदिया ने भाजपा ने भाजपा छोड़ी

सुसनेर । विधायक भेरू सिंह बापू के नेत्रत्व मे आगर मालवा- सुसनेर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सिसोदिया ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर , कांग्रेस में हुई शामिल।

=========

प्रतिभा प्रोत्‍साहन योजना का लाभ हेतु 25 सितम्‍बर तक करें आवेदन

मंदसौर 24 अगस्‍त 25/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभा प्रोत्‍साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के वे विद्यार्थी, जिन्होंने योजना अंतर्गत शासकीय संस्थाओं में प्रवेश लिया है, वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए विद्यार्थियों को MPTAASC Portal पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इच्छुक पात्र विद्यार्थी समय पर आवेदन कर योजना का लाभ अवश्य लें।

==============

सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल व्यक्ति के गोल्डन ऑवर मे त्वरित उपचार हेतु राहवीर योजना

मंदसौर 24 अगस्‍त 25/ स्वास्थ्य विभाग मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि, सड़क दुर्घटना में पीड़ित घायल व्यक्ति के सही समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण घायल व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने मे आम नागरिकों को यह भय रहता है कि वे भी पुलिस कार्यवाही के भागी बन जायेंगे अर्थात घायल को अस्पताल पहुंचाने की मदद करने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा पुछताछ की जायेंगी, जिस कारण आम नागरिक चाहते हुवे भी पुलिस कार्यवाही के भय से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में ले जाने से कतराते है किन्तु ऐसा नही है। सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाने वाले राहवीर को राशि 25 हजार रूपये एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का प्रावधान है।

शासन द्वारा सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में त्वरित उपचार कराने के उद्देश्य से गुड सेमेरिटन योजना लागू की गई है ताकि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से पीड़ित को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान की जा सकें। इस योजनांतर्गत सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को राहवीर की परिभाषा मे शामिल किया गया है। सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाने वाले राहवीर को राशि 25 हजार रूपये एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना से सड़क दुर्घटना मे गम्भीर घायल व्यक्ति का त्वरित उपचार संभव हो सकेगा वही प्रोत्साहन राशि 25 हजार रूपये के कारण नवयुवा एवं आम आदमी पीड़ित की मदद के लिये तत्पर रहेंगे, जिससे सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की जान भी बचेगी, सड़क दुर्घटना मे होने वाली मृत्युदर में कमी परिलक्षित हो सकेंगी।

===================

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है

लाड़ली बहना योजना के संबंध में अवैध वसूली करने वालों की शिकायत दूरभाष नंबर 07422-235543 पर तत्काल करें

मंदसौर 24 अगस्त 25 / जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी. एल. विश्‍नाई द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले मे विगत दिनों से कुछ संगठन, यूनियन एवं अन्य लोगो द्वारा गांव एवं शहरों की माता एवं बहनों से लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन फार्म भरवाने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। तथा फार्म भरने के आवेदन तैयार कर उनको भ्रमित किया जा रहा है। वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन पंजीयन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है, इस योजना के तहत नवीन पंजीयन नही हो रहे है।

यदि किसी व्यक्ति या बेनाम संगठन या यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में कोई भ्रामक जानकारी दी जाती है या अवैध वसूली किये जाने का प्रयास किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंदसौर के दूरभाष नंबर 07422-235543 पर दे सकते हैं।

====================

माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान के अतंर्गत मिट्टी के गणेश बनाने का दिया प्रशिक्षण

गणेश उत्सव पर हिन्दुत्व रिती रिवाज से घर- घर विराजेगे मिट्टी के गणेश – श्रीमती तिवारी

मंदसौर। श्री श्री मां शक्ति सेवा संस्थान द्वारा माटी गणेश-सिद्ध गणेश, हर घर गणेश, विराजे माटी गणेश अभियान के तहत प्रशिक्षण ग्राम बही पार्श्वनाथ में सम्पन्न हुआ। श्री श्री मां शक्ति सेवा संस्थान द्वारा माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। नवांकुर सखीयो ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा चलाये गये, इस अभियान कि सराहना की। संस्था सचिव श्रीमती राधिेका तिवारी द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी माताए बहनों से माटी गणेश सिद्ध गणेश बनाने का संकल्प दिलवाया। इस वर्ष हर घर माटी के गणेश विराजमान करने का आग्रह किया । इस अवसर पर श्री श्री मां शक्ति सेवा संस्थान के सचिव राधिका तिवारी, अनुराधा, कमलाबाई, सुमित्रा बाई, निशा, कलावती, रामेश्वरी बाई, पूजा, विद्या, इंदिरा बाई, मधुबाला आदि नवांकुर सखी मौजूद रही ।

===========

संयुक्त संघर्ष मोर्चा मंडी बोर्ड की बैठक संपन्न

मंदसौर-रविवार को संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल की जिला कार्यकारिणी एवं सदस्यों की बैठक मंडी सभागृह में मोर्चा के सलाहकार अतुल पंड्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में मंडी सचिव मंदसौर श्री पर्वतसिंह सिसोदिया ने मंदसौर जिले की ओर से  अतुल पंड्या का स्वागत किया एवं जिला कार्यकारिणी की ओर से मोर्चे में की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष श्री हीरालाल (डायमंड) मालवीय ने मंडी में कार्यरत अधिकारीयों, कर्मचारीयो एवं सुरक्षा गार्ड्स के संबंध में वर्तमान में आने वाली परेशानियां, वेतन विसंगतियां, पदोन्नति, पेंशन संबंधी मामले से अवगत कराया एवं जिले की मंडियों में स्टाफ की अत्यधिक कमी को मुख्य परेशानी बताया तथा अवगत कराया कि जिले की सभी मंडियों मे स्टाफ की कमी के कारण किसानों  को दी जाने वाली सुविधाए प्रभावित होती है जिसके सुधार हेतु स्टाफ की पूर्ति की जाना अति आवश्यक है। श्री अतुल पंड्या ने विस्तार से संयुक्त संघर्ष मोर्चा के उद्देश्यों और विजन से सभी को अवगत कराया। श्री पंड्या के द्वारा उज्जैन में एक कार्यालय सभी कर्मचारियों के लिए खोला गया है जिसमें सारी सुविधाएं हैं सभी कर्मचारियों का आवाहन किया कि वह आए अपनी समस्याए रखें । पंड्या जी ने जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव एवं संपूर्ण जिला कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामना दी और सबके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री पंड्या ने अपने उद्बोधन में बताया कि वह काफी समय से कर्मचारियों के हीत की लड़ाई लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे और कर्मचारियों के हित के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, जिसमें कर्मचारियों की पदोन्नति, वेतन विसंगति चाहे वह व्यक्ति विशेष की भी समस्या हैं उसको भी हल करने के लिए अपनी बात को संगठन के माध्यम से रखेंगे। पंड्या  ने यह भी कहा कि मंदसौर एवं नीमच उनके सबसे पसंदीदा जिले रहै है।
बैठक में शैलेंद्र सिंह झाला, वीरेंद्र प्रजापत, रंगलाल डामोर, प्रवीण पाठक, निखिल शर्मा, जगदीश चौहान, लक्ष्मण मेघवाल  जयभान, हीरालाल जोगचंद, उमेश परिहार, विकास नाथ, धर्मेंद्र सिंह,वीरम सिंह, महेश कुमावत, फरहान, हरीश कुमार,ख्यालीराम,राहुल दास, किशोर मेहर उपस्थित रहे। अंत में आभार गजराज सिंह चुंडावत ने माना।
==============

अजीतनाथ जैन मंदिर में प्रतिदिन हो रही भगवान की आर्कषक अंगरंचना

मंदसौर। नगर के जनुकूपूरा स्थित श्री अजीतनाथ जैन मंदिर में पर्यूष्ण महापर्व के अवसर पर भगवान की  विशेष अंगरचना प्रतिदिन की जा रही है। पर्यूषण महापर्व के दौरान श्री अजीतनाथ जैन मंदिर में प्रात:  प्रक्षाल पूजा, स्नात्र पूजा, कल्पसूत्र वाचन, शाम को प्रतिक्रमण तत्पश्चात आरती व प्रभु भक्ति सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इस अवसर पर जनकुपुरा स्थित भगवान श्री अजीतनाथ जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व के दौरान प्रतिदिन आर्कषक अंगरचना की जा रही है पर्व के पांचवें दिन भी भगवान की सुंदर आंगी सजाई गई जिसका दर्शन लाभ सैकडो श्रद्धलुओं ने लिया।  प्रतिदिन प्रभु जी की सुंदर आंगी  प्रकाश चपरोत, हेमंत सगरावत, अंकुश सगरावत, नमन छिंगावत,  मंगलम डोसी, सिद्धी पोरवाल, दर्शन डोसी, साक्षी जैन  द्बारा बनाई जा रही है।

==============
महारानी स्कूल में छात्रा परिषद का गठन

मन्दसौर। सांदीपनी महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उ.मा.वि.मन्दसौर में संस्था प्राचार्य के.सी. सोलंकी की उपस्थिति में छात्रा परिषद का गठन वर्ष 2025-26 हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। सर्वप्रथम प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के आधार पर कक्षा प्रतिनिधि के निर्वाचन संपन्न हुवे तत्पश्चात अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के द्वारा छात्रा परिषद के निर्वाचन कराये गये जिसमें निम्न छात्राएं निर्वाचित हुई।
छात्रा परिषद में अध्यक्ष कु. शिवानी पिता विजय सुरावत, उपाध्यक्ष कु. सिलोनी पिता अशोक, सचिव कु. पायल पिता लोकेश, क्रीड़ा सचिव कु. अंशिका पिता चितरंजन, विज्ञान सचिव कु. कृष्णा पिता दिनेश, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सचिव कु. तनिषा पिता जितेन्द्र, पर्यावरण सचिव कु. मीनाक्षी पिता संजय, अनुशासन सचिव कु. सुहानी पिता परमानन्द निर्वाचित हुई।
संस्था प्राचार्य श्री के. सी. सोलंकी ने छात्राओ को निर्वाचन प्रणाली का महत्व बताते हुए वयस्क मताधिकार पर प्रकाश डाला एवं चयनित छात्रा प्रतिनिधियों बधाई दी एवं उनको विद्यालय की हर गतिविधि में बढ़चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
निर्वाचन प्रक्रिया को संस्था के वरिष्ठ अध्यापक श्री हामिद खान जैदी के मार्गदर्शन में सम्पन्न करवाया। निर्वाचन को सम्पन्न करवाने में श्री सुरेश चन्द्र बोराना, सुश्री आरती शर्मा, श्रीमती रचना आर्य, श्रीमती दीपश्री राठौर, श्रीमती जया सोनी, श्री जयन्त तारे, श्री नाथूलाल भारती, श्रीमती अल्का रत्नावत, श्रीमती पूजा जायसवाल, सुश्री टीना बाफना, श्रीमती प्रतिभा भटनागर, एवं समस्त स्टॉफ सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। छात्रा परिषद की सभी विजयी छात्राओं को प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}