जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान की अध्यक्षता में जि.प.साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

नीमच -जिला पंचायत नीमच के सभाकक्ष में गत दिवस जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान (शिवाजी) की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा, कि सभी सार्वजनिक शासकीय कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए। इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में अवगत कराया गया कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अंधत्व निवारण शिविर लगाये गये जा रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में अंधत्व निवारण शिविर स्थलों पर शासन की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्स लगाए जाए। जिससे, कि ग्रामीणजन शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ ले सकें। बैठक में उद्यानिकी, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं कार्यो की भी विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती टीना दंडिग, श्रीमती सुगना अहीर, श्रीमती मंजू गणावा, श्रीमती मनीषा धाकड़, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रेमसिह परिहार, विधायक मनासा के प्रतिनिधि श्री बगदीराम गुर्जर ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।