मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 अगस्त 2025 शनिवार

/////////////////////////////////////

भगवान जगन्नाथ मंदिर 500 वर्ष प्राचीन में महा आरती 24 अगस्त रविवार को 
मंदसौर ।भगवान जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा जी 500 वर्ष प्राचीन मंदिर में चौथा भव्य आयोजन 24 अगस्त रविवार को संध्या 6 बजे भगवान पशुपतिनाथ शिवना तट के समीप नीलगर मोहल्ले में प्राचीन मंदिर में  महाआरती का आयोजन मुख्य यजमान श्री गिरिराजदास सक्सेना पूर्व न्यायाधीश मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, प्रीतेश चावला पूर्व अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी, श्रीमती नम्रता चावला उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद, श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना स्वास्थ्य सभापति नगर पालिका परिषद,  संजीव  त्रिवेदी अध्यक्ष मोड ब्राह्मण समाज, अशोक  बघेरवाल अध्यक्ष नामदेव समाज, संदीप नामदेव सचिव नामदेव समाज के साथ ही नगर के कई सामाजिक संगठन एवं धार्मिक संगठन के सेवाभावी कार्यकर्ता इस आरती में सम्मिलित होंगे ।
मंदिर के विकास को लेकर अनिल गुप्ता, योगेश गुप्ता, गोपाल पंचारिया, सत्येंद्र सिंह संपूर्ण जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ के प्राचीन मंदिर को लेकर अति शीघ्र कलेक्टर महोदय से मिलकर मंदिर की सीमांकन एवं इसकी सुरक्षा के संबंध में मिलने की पूरी तैयारी कर ली है।
 नगर के सभी धार्मिक एवं सामाजिक भक्तों से निवेदन है कि प्रत्येक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कारण चमत्कारिक भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर का आशीर्वाद प्राप्त करें इसके लिए विशेष भगवान जगन्नाथ उत्सव समिति का गठन भी किया जा रहा है । आप सभी से निवेदन है कि आने वाले समय में भव्य जगन्नाथ यात्रा के लिए अपने-अपने स्तर पर हमें सुझाव देकर मंदिर में अवश्य पधारे। यह जानकारी भगवान जगन्नाथ उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा दी गई।

=======

भारतीय डाक ने लॉन्च की एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी, बढ़ेगी सेवाओं की गति और विश्वसनीयता

एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी से भारतीय डाक ने बढ़ाया अपनी सेवाओं का स्तर

आईटी 2.0 – एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी : डिजिटल इंडिया की दिशा में इंडिया पोस्ट की यात्रा का एक मील का पत्थर

मंदसौर 22 अगस्‍त 25/ मंदसौर डाकघर अधीक्षक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदृष्टिपूर्ण नेतृत्व और केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के मार्गदर्शन में डाक विभाग ने सफलतापूर्वक आईटी 2.0 – एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) का शुभारंभ किया है। यह ऐतिहासिक डिजिटल अपग्रेड, भारत सरकार के डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया के विज़न के अनुरूप,विभाग के 1.65 लाख डाकघरों में से प्रत्येक के आधुनिकरण की यात्रा में एक परिवर्तनकारी कदम है l आईटी 2.0 देश के हर कोने में तेज, विश्वसनीय और नागरिक-केन्द्रित डाक एवं वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराता है, और भारतीय डाक की समावेशिता और सेवा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराता है।

आईटी मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट 1.0 की सफलता के आधार पर, हाल ही में लॉन्च किया गया एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) प्लेटफॉर्म एक माइक्रो-सर्विस आधारित एप्लिकेशन प्रदान करता है, जो अधिक तेज, विश्वसनीय और उपयोगकर्ता अनुकूल नागरिक केन्द्रित सेवाएँ प्रदान करता है। इस एप्लिकेशन को डाक प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता केंद्र (CEPT) द्वारा स्वदेशी रूप से डिज़ाइन एवं विकसित किया गया है। इसे भारत सरकार के मेघराज 2.0 क्लाउड प्लेटफॉर्म पर होस्ट किया गया है और यह बीएसएनएल की राष्ट्रीय कनेक्टिविटी से समर्थित है।

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा:

“APT भारतीय डाक को एक विश्वस्तरीय सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन में परिवर्तित करेगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह आत्मनिर्भर भारत की पूर्ण शक्ति है, जो एक सशक्त और आत्मनिर्भर डिजिटल इंडिया की दिशा में मार्ग प्रशस्त कर रही है।”

APT की प्रमुख विशेषताएँ:

माइक्रो-सर्विस एवं ओपन API आधारित आर्किटेक्चर, एकीकृत और सरल यूज़र इंटरफेस, क्लाउड-रेडी डिप्लॉयमेंट,बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक पूर्ण डिजिटल समाधान, नेक्स्ट-जनरेशन सुविधाएँ – क्यूआर-कोड पेमेंट्स, ओटीपी आधारित डिलीवरी आदि, ओपन नेटवर्क सिस्टम – ग्रामीण क्षेत्रों में भी विश्वसनीय कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना, 10-अंकों का अल्फान्यूमेरिक DIGIPIN – सटीक डिलीवरी सुनिश्चित करने हेतु,बेहतर रिपोर्टिंग और विश्लेषण।

रोलआउट को चरणबद्ध एवं सुव्यवस्थित तरीके से किया गया। मई–जून 2025 में कर्नाटक परिमंडल में पायलट रोलआउट सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया,जिसके अनुभवों के आधार पर सिस्टम एवं रणनीति को और सुदृण किया गया l इसके बाद सावधानीपूर्वक एक नियोजित राष्ट्रीय रोलआउट शुरू हुआ, जो 8 जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 तक मध्य प्रदेश डाक परिमंडल में रोलआउट किया गया। अंततः 4 अगस्त 2025 तक सभी 23 डाक परिमंडलों में 1.70 लाख से अधिक कार्यालयों जिसमे सभी डाकघर, मेल कार्यालय और प्रशासनिक इकाइयाँ शामिल थी, सभी को APT पर लाइव कर दिया गया ।

यह मान्यता देते हुए कि किसी भी तकनीकी परिवर्तन की सफलता उसके कर्मचारियों पर निर्भर करती है , भारतीय डाक ने “ट्रेन-रिट्रेन-रिफ्रेश” के सिद्धांत पर मास्टर ट्रेनर,यूजर चैंपियंस और एंड यूजर्स को शामिल करते हुए 4.6 लाख से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया l इससे प्रत्येक स्तर पर तैयारी सुनिश्चित हुई और पूरे देश में इसे आसानी से अपनाया गया l

यह प्रणाली अपनी लचीलापन और स्केलेबिलिटी को पहले ही साबित कर चुकी है, जिसने एक ही दिन में 32 लाख से अधिक बुकिंग्स और 37 लाख डिलीवरीज़ को सफलतापूर्वक संभाला है।

आईटी 2.0 के पूर्ण होने के साथ, भारतीय डाक ने एक आधुनिक, तकनीक संचालित सेवा प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। यह अपनी विश्वसनीयता और व्यापक पहुँच की परंपरा को बनाए रखते हुए ग्रामीण–शहरी डिजिटल अंतर को पाटने, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और हर नागरिक तक विश्वस्तरीय सेवाएँ पहुँचाने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः पुष्ट करता है।

सोशल मीडिया लिंक :

https://x.com/JM_Scindia/status/1957689132643140054

https://x.com/IndiaPostOffice/status/1957813504901280062

===============

जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्‍थापित

बाढ़ नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्‍बर 07422-235113 पर सम्‍पर्क करें

मंदसौर 22 अगस्‍त 25/ अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि आगामी वर्षाकाल एवं बाढ को दृष्टिगत रखते हुए अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया गया है। यह कक्ष सुशासन भवन नवीन कलेक्टोरेट, कार्यालय कक्ष क्रमांक 118 मंदसौर में बनाया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07422- 235113 है, कार्यालय में यह 24 घण्टे चालु रहेगा। कक्ष के प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख श्री लालचंद शेरपुरिया रहेंगे।

====================

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है

लाड़ली बहना योजना के संबंध में अवैध वसूली करने वालों की शिकायत दूरभाष नंबर 07422-235543 पर तत्काल करें

मंदसौर 22 अगस्‍त 25/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी. एल. विश्‍नाई द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले मे विगत दिनों से कुछ संगठन, यूनियन एवं अन्य लोगो द्वारा गांव एवं शहरों की माता एवं बहनों से लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन फार्म भरवाने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। तथा फार्म भरने के आवेदन तैयार कर उनको भ्रमित किया जा रहा है। वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन पंजीयन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है, इस योजना के तहत नवीन पंजीयन नही हो रहे है।

यदि किसी व्यक्ति या बेनाम संगठन या यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में कोई भ्रामक जानकारी दी जाती है या अवैध वसूली किये जाने का प्रयास किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंदसौर के दूरभाष नंबर 07422-235543 पर दे सकते हैं।

==========

बाढ़ व आपदा के दौरान सतत् विद्युत प्रदाय व विदयुत दुर्घटनाओं की रोकथाम व बचाव एवं विद्युत शिकायत निवारण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित

मंदसौर 22 अगस्‍त 25/ म. प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मंदसौर अधीक्षण यंत्री द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले के अंतर्गत बाढ़ व आपदा के दौरान सतत् विद्युत प्रदाय व विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम व बचाव हेतु म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि मंदसौर वृत्त के अंतर्गत 24 घंटे विद्युत शिकायतों का निराकरण किये जाने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है।

जिला मुख्‍यालय मंदसौर सहायक यंत्री ( एनडीसीसी ) चंबल कॉलोनी कनिष्‍ठ यंत्री श्री अशोक कुमार महतो मंदसौर दूरभाष नंबर 07422-298001 व मोबाईल नंबर 89899-84220, मंदसौर संभाग सहायक यंत्री ग्रामीण उपसंभाग मंदसौर, चंबल कॉलोनी मंदसौर सहायक यंत्री श्री अनिल पाटीदार दुरभाष नंबर 07422-255687 व मोबाईल नंबर 89899-84465, मंदसौर शहर 33/11 के.वी. उपकेन्‍द्र स्‍टेडियम ग्राउण्‍ड मंदसौर सहायक यंत्री श्री पियुष पंवार दुरभाष नंबर 07422-244227 व मोबाईल नंबर 89899-84150, मल्‍हारगढ़ संभाग 33/11 के.वी. उपकेन्‍द्र मल्‍हारगढ़ संभाग श्री महेश कुमावत दुरभाष नंबर 07424-248325 व मोबाईल नंबर 79870-10290, गरोठ संभाग 33/11 के.वी. उपकेन्‍द्र गरोठ सहायक यंत्री श्री स्‍वप्‍निल यादव दुरभाष नंबर 07425-238636 व मोबाईल नंबर 89899-83857, सितामऊ संभाग 33/11 के.वी. उपकेन्‍द्र सितामऊ कनिष्‍ठ यंत्री श्री सुनिल सिंह दुरभाष नंबर 07426-22059 व मोबाईल नंबर 89899-84370 आपदा के दौरान विद्युत शिकायतों के निराकरण हेतु तुरंत संपर्क करें।

=================

जिले में अब तक 599.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 22 अगस्‍त 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 599.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 14.6 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 9.0 मि.मी., सीतामऊ में 14.2 मि.मी., सुवासरा में 18.2 मि.मी., गरोठ में 1.4 मि.मी., भानपुरा में 6.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 1.0 मि.मी., धुधंड़का में 58.0 मि.मी., शामगढ़ में 14.0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 5.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 34.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 636.0 मि.मी., सीतामऊ में 553.0 मि.मी. सुवासरा में 447.2 मि.मी., गरोठ में 554.0 मि.मी., भानपुरा में 1360.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 340.0 मि.मी., धुधंड़का में 587.0 मि.मी., शामगढ़ में 564.8 मि.मी., संजीत में 398.0 मि.मी., कयामपुर में 511.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 640.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1294.31 फीट है।

===========

शासकीय और अनुदान प्राप्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में शाला प्रबंधन समितियों का गठन 29 अगस्त को

मंदसौर 22 अगस्‍त 25/ प्रदेश की समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं कक्षा 1 से 8 तक संचालित संयुक्त माध्यमिक शालाओं में शाला प्रबंधन समितियों का गठन 29 अगस्त को किया जायेगा। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी जिलों के कलेक्ट्रर्स को एसएमसी गठन के लिये समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये विस्तृत निर्देश पत्र जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के बेहतर प्रबंधन एवं शैक्षिक गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए शाला प्रबंधन समितियों का गठन दो वर्षीय कार्यकाल के लिये किया जाता है। समितियां बच्चों के शाला नामांकन, नियमित उपस्थिति, गुणवत्तायुक्त शिक्षा और अधोसंरचना कार्यो के साथ बच्चों के बहुआयामी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

शाला प्रबंधन समितियों में, शाला में अध्ययनरत् बच्चों के 14 पालक, शाला के प्रधान शिक्षक, वरिष्ठतम् महिला शिक्षिका तथा स्थानीय वार्ड के पंच/पार्षद तथा स्थानीय निकाय के सरपंच/अध्यक्ष/महापौर द्वारा नामित अन्य वार्ड की एक महिला पंच/पार्षद के रुप में निर्चाचित जनप्रतिनिधि भी शामिल रहते हैं। इन समितियों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन विद्यार्थियों के अभिभावकों में से किया जाता है। वहीं शाला के प्रधान शिक्षक समिति के सदस्य सचिव होते हैं। शासन द्वारा शाला के स्थानीय प्रबंधन के अधिकार भी इन समितियों को सौंपे गए हैं। प्रदेश के लगभग 83 हज़ार प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में आगामी 29 अगस्तै 2025 को गठित होने वाली इन समितियों का कार्यकाल, आगामी 2 शैक्षणिक सत्रों के लिए निर्धारित होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के पालकों एवं अभिभावकों से 29 अगस्त-2025 को स्कूल पहुंचकर, शाला प्रबंधन समिति से जुड़ने और शालाओं के विकास कार्यों में सहभागी बनने का आग्रह किया गया है।

====================

जीएसटी की नई दरों से किसान, व्यवसायी और आम नागरिकों को होगा लाभ

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स बैठक में हुए शामिल

मंदसौर 22 अगस्‍त 25/ उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा गुरूवार को नई दिल्ली में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में शामिल हुये। उन्होंने प्रदेश का पक्ष रखते हुए कहा कि 31 अक्टूबर 2025 को सेस समाप्त करने पर मध्यप्रदेश सहमत है। सेस समाप्त होने के बाद इसे जीएसटी में मर्ज करना है। श्री देवड़ा ने कहा कि 40 प्रतिशत स्लैब की सीलिंग के संबंध में जीएसटी एक्ट में धारा 9 (1) में संशोधन पर विचार किया जा सकता है। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि सरलीकृत प्रणाली से आम आदमी, किसानों, मध्यम वर्ग और छोटे व्यवसायों को लाभ होगा। जीएसटी को और अधिक पारदर्शी और विकास केंद्रित भी बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी छूट देने पर विचार किया जा सकता है।

================

नगरपालिका परिषद गाजर घास के उन्मूलन के लिए करा रही है दवाई का छिड़काव

मंदसौर-नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर सीएमओ श्रीमती अनिता चौकोटिया स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना के निर्देशानुसार मंदसौर नगर में गाजर घास के उन्मूलन के लिए प्रतिदिन दवाई का छिड़काव किया जा रहा है वार्ड में प्रतिदिन पहुंचकर नगर पालिका के स्टाफ के द्वारा ट्रैक्टर व अन्य उपकरण के माध्यम से दवाई का छिड़काव किया जा रहा है शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के द्वारा चार वार्डो में जहां आवश्यकता है वहां गाजर घास के उन्मूलन के लिए दवाई का छिड़काव किया गया वार्ड क्रमांक 26 चंद्रपुरा क्षेत्र वार्ड क्रमांक 12 पुलिस लाइन एवं उसके आसपास के वार्ड क्रमांक 36 नरसिंहपुरा क्षेत्र एवं वायडी नगर थाने के आसपास के क्षेत्र में गाजर घास के उन्मूलन हेतु दवाई का छिड़काव किया गया गुरुवार को नगर पालिका के अमले ने वार्ड क्रमांक 10 पुलिस लाइन कॉलोनी एवं महाराणा प्रताप बस स्टैंड के समीप अभिव्यक्ति स्थल पर दवाई का छिड़काव किया वार्ड क्रमांक 33 रामघाट परिसर नारायण नगर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में तथा वार्ड क्रमांक 35 नरसिंहपुरा क्षेत्र सत्यनारायण कॉलोनी मदारपुरा खेत एवं अन्य स्थानों पर दवाई का छिड़काव किया गया प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद के द्वारा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा

============

शालेय तहसील स्तरीय कुराश प्रतियोगिता टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न

मन्दसौर। मंदसौर के टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल में  शालेय तहसील स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसओ बंसीलाल बेरीवाल और नई आबादी थाना से बापू सिंह बामणिया उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में सेंट थॉमस मंदसौर, वात्सल्य स्कूल मंदसौर, एसडीपीएस दलोदा, दलोदा पब्लिक स्कूल, श्री साईं पब्लिक स्कूल दलौदा, डीवीएम मंदसौर, उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर, ज्ञानोदय विद्यालय मंदसौर,  टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल ने भाग लिया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री बेरीवाला ने कहा कि कुराश एक पारंपरिक खेल है जो शारीरिक और मानसिक शक्ति का प्रदर्शन करता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करती हैं और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद करती हैं।
टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य लता मेम ने बताया गया टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल  जो प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिए एक सह-शिक्षा संस्थान है। उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता से छात्रों में खेल के प्रति रुचि और बढ़ेगी और वे अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
विद्यालय के एडमिन जॉनसन सर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया विद्यालय के स्पोर्ट टीचर सादिक शेख द्वारा सभी का आभार माना गया। कार्यक्रम का संचालन शेरिन मेम व देवांश सर ने किया।
==========

भाजपा नेता पर रुपए हड़पने का आरोप ,शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंदसौर पहुंचे पीड़ित

पिपलियामंडी/मंदसौर।भाजपा नेता पर रुपए हड़पने का आरोप ,शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंदसौर पहुंचे पीड़ित।भारतीय जनता पार्टी के नेता ओर पिपलियामंडी विपणन सहकारी संस्था के पूर्व अध्यक्ष पर जमीन के रुपए हड़पने और धमकाने आरोप लगे है।पीड़ित पति पत्नी शुक्रवार को दोपहर मंदसौर जिला अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन देकर भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।पीड़ित समरथ डांगी अपनी पत्नी सहित आवेदन देने पहुंचे और आवेदन में शरद जैन पर गंभीर आरोप भी लगाए है।मामले की जानकारी सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी नेता ओर पूर्व विपणन सहकारी संस्था अध्यक्ष शरद जैन ने आरोपों को निराधार बताया है।फरियादी समरथ डांगी ने आवेदन में बताया कि भाजपा नेता शरद जैन ने मेरे ससुर के द्वारा बेची गई जमीन के रुपए हड़प लिए और मुझे झूठे केसों में फंसा दिया।पीड़ित की पत्नी ने भी आरोप लगाए है।पीड़ित का आरोप है कि ससुर द्वारा बेची गई भूमि के रुपए लेकर मुझे ब्याज का हवाला देते हुए रुपए वापरते रहे ओर बाद में मना कर दिया।
=========
नाम के लिये दान मत करो, गुप्तदान की महत्ता समझो- संत श्री राजरत्नजी
मंदसौर। जीवन में नाम के लिये दान पुण्य मत करो। थोड़ा सा दान देकर फोटो छपवाने की आशा मत रखो। जैन धर्म में कई ऐसे श्रावक श्राविका हुए है और वर्तमान समय में मौजूद है जो वर्ष में कई बड़े दान पुण्य करत है लेकिन नाम नहीं देते। हमें भी ऐसे लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिये तथा नाम की अभिलाषा छोड़ सही अर्थों में दान पुण्य के उद्देश्यों से ही दान करना चाहिये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री राजरत्नजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित प्रवचन में कहे। आपने शुक्रवार को यहां आचार्य श्री निपुणरत्नसूरिश्वरजी की पावन निश्रा में आयोजित पर्युषण पर्व के तृतीय दिवस कहा कि थोड़ा सा दान देकर मंदिर, उपाश्रय, स्थानक या किसी भी धार्मिक स्थान पर फोटो लगाना उ चित नहीं है। फोटो लगाने एवं नाम लिखाकर सस्ती लोकप्रियता के उद्देश्य से दान पुण्य करने से दान का पुण्य कम होता है। जीवन में जो दान गुप्त रूप से किया जाता है वह श्रेष्ठ दान कहलाता है।
श्रुत (ज्ञान) की भक्ति करो (ज्ञान भण्डार लायब्रेरी खोलो)- संतश्री ने कहा कि श्रावक श्राविका का वार्षिक कर्तव्य है कि वह श्रुत (ज्ञान) की भक्ति करे अर्थात ज्ञान के भण्डार (लायब्रेरी) बनवाये और उसमें जैन आगम एवं अन्य धार्मिक ग्रंथ, ज्ञानवर्धक पुस्तकें रखे यदि कोई ऐसी लायब्रेरी बनाता है या ऐसी लायब्रेरी के निर्माण में राशि व्यय करता है तो यही श्रुत (ज्ञान) की भक्ति कहलाती है। जीवन में हमें ऐसी ज्ञान भक्ति का अवश्य ही लाभ लेना चाहिये। कुमारपाल राजा पेंथर शाह, तेजपाल-वस्तुपाल जैसे श्रावकों का नाम आज जैन आगमों में पुजनीय है क्योंकि इन्होंने श्रुत (ज्ञान) की भक्ति में कोई कमी नहीं रखी।
रात्रि जागरण एवं उजमणा करें- संतश्री कहा कि रात्रि जागरण करते हुए प्रभु भक्ति करना और कराना भी श्रावक श्राविका का वार्षिक कर्तव्य है। रात्रि जागरण में रात्रि भोजन, नाश्ता न हो तो उत्तम रहेगा क्योंकि रात्रि जागरण जैन धर्म की मर्यादा के अनुरूप हो। आपने उजमणा का महत्ता बताते हुए कहा कि अठायी, मासखमण या अन्य कोई भी बड़ी तप तपस्या पुरी होने पर उपमणा अर्थात महोत्सव करना भी वार्षिक कर्तव्य है। इस उपमणा में साधु साध्वी के उपकरण भी लाना चाहिये और साधु साध्वी को वर्ष में जब भी जरूरत है उन्हें देना चाहिय। धर्मसभा के पश्चात् श्रीमी कुसुमलता सुजानमल जैन परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई।
——————-
जैन मंदिरों तीर्थों के उद्धार के लिये सदैव समर्पित रहो – साध्वीश्री शीलरेखाजी म.सा.
मंदसौर। मानव भव हमें बहुत पुण्य से मिला है उसमें भी यदि किसी को जैन धर्म में उत्पन्न होने का सौभाग्य मिला है तो उसे अपने सौभाग्य का पुरा उपयोग करते हुए जीवन में जैन मंदिरों, तीर्थों, उपाश्रय, स्थानक या भोजनशाला आदि जो भी धार्मिक स्थान है उनके निर्माण व पुर्नउद्धार के लिये धनखर्च करने का प्रयास करना चाहिये।
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री शीलरेखाजी म.सा. आदि ठाणा 9 ने आराधना भवन नईआबादी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शुक्रवार को पर्युषण महापर्व के तृतीय दिवस कहा कि पालीताणा, शिखरजी आदि तीर्थों का जो स्वरूप हमें दिखाई दे रहा है वह पूर्व समय में जागरूक श्रावकों के द्वारा किये गये पुरूषार्थ का परिणाम है। पेंथर शाह, कुमार पाल राजा, वस्तु पाल तेजपाल जैसे उत्कृष्ट कोटी के श्रावकों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये कि तीर्थों के उद्धार का या धार्मिक स्थान के निर्माण की जब भी बात आये पुरी क्षमतानुसार धन व्यय करो। धर्मसभा के पश्चात् श्रीसंघ के द्वारा प्रभावना वितरित की गई।
========
मंदसौर में सराफा व्यवसायियों के हितार्थ बहुउद्देशीय कार्यक्रम ‘‘लाभम’’ का आयोजन 31 अगस्त को
मंदसौर व नीमच जिले के सराफा व्यापारी व कारीगर करेंगे शिरकत

मन्दसौर। आल इंडिया जेम्स – ज्वेलरी काउंसिल, मप्र सराफा एसोसिएशन व जिला सराफा एसोसिएशन मंदसौर के संयुक्त तत्वावधान में 31 अगस्त, रविवार को प्रातः 10 बजे से नक्षत्र गार्डन, यश नगर मंदसौर में सराफा व्यवसायियों के हितार्थ बहुउद्देशीय कार्यक्रम ‘‘लाभम’’ का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल रिछावरा, म.प्र. सराफा एसोसिएशन प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यगण अजय सोनी कॉलोनाईजर, अजय बाकलीवाल,  उमेश पारिख, अशोक सोनी मेलखेड़ावाला, अर्जुन सोनी शामगढ़, जिला सचिव विक्रम मेहता व जिला प्रवक्ता गौरव सोनी ने बताया कि मंदसौर में सराफा व्यापारियों का महाकुंभ आयोजित हो रहा है। जिसमें मंदसौर व नीमच जिले सराफा व्यापारी व कारीगर सहभागिता करेंगे। सराफा व्यवसायियों के हितार्थ आयोजित इस बहुउद्देशीय कार्यक्रम ‘लाभम‘ का उद्देश्य सराफा व्यवसाय से संबंधित वर्तमान कानूनों की जानकारी समस्या एवं उनके उचित समाधान हेतु उन विषयों के विशेषज्ञ एवं अनुभवी आल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी तथा मप्र सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा आप सभी का ज्ञानवर्धन किया जावेगा। जिससे सराफा व्यापारी अपने परंपरागत व्यापार को अपडेट कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर व्यापार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकेंगे।
‘लाभम’ कार्यक्रम 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। इसमें मुम्बई सहित प्रदेश के विभिन्न स्थलों से सराफा व्यापार के जानकार शिरकत करेंगे तथा सराफा व्यापारियों को आ रही दिक्कतों का समाधान भी इस कार्यक्रम में किया जाएगा।
आल इंडिया जेम्स – ज्वेलरी काउंसिल, मप्र सराफा एसोसिएशन व जिला सराफा एसोसिएशन मंदसौर के सभी पदाधिकारियों ने मंदसौर एवं नीमच जिले के सभी सराफा व्यापारियों, कारीगरों का इस बहुउद्देश्यीय आयोजन में अधिक से अधिक उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।
==========
24 अगस्त को जुटेंगे भोपाल में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी

मन्दसौर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश की प्रांतीय बैठक 24 अगस्त, रविवार को आयोजित की जाएगी यह बैठक राजधानी भोपाल स्थित रसधाम गार्डन पीपल्स मॉल के सामने अयोध्या बायपास रोड पर दोपहर 12 बजे से होगी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री भरत पटेल शामिल होंगे उनके साथ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री विक्रम कछावा,प्रांतीय प्रवक्ता सुनील परिहार,प्रांतीय सह सचिव दशरथ गहलोत होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम मीणा ने बताया कि उक्त बैठक में अध्यापक संवर्ग से जुड़ी लंबित समस्याओं और उनके निराकरण के लिए कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी संवर्ग के पदाधिकारियो ने बताया की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना, की बहाली ग्रेजुएट के साथ सेवा अवधि की नियुक्ति दिनांक से गणना , ई अटेंडेंस का विरोध सहित अन्य मुद्दे शामिल रहेंगे । बैठक में इन मांगों को लेकर भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। जिला अध्यक्ष श्याम मीणा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा जिला सचिव  रमेश चंद्र कुशवाह ने सभी सदस्यों व पदाधिकारियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचे और बैठक को सफल बनाएं।
========
मर्चेंट नेवी पर आधारित कार्यशाला आयोजित
मंदसौर। दशपुर विद्यालय में आज विद्यालय प्रबंधक के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों के लिए मर्चेंट नेवी पर आधारित एक दिवसीय करियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्य प्रिंस वी थॉमस, उपप्राचार्य श्री शैलेन्द्र पुरोहित  एवं सुपरवाइजर श्री हाकिम प्रसाद शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह के रूप में पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया । एंग्लो-ईस्टर्न ट्रेनिंग सेंटर के  कैप्टन प्रमोद चौधरी द्वारा दशपुर विद्यालय एवं डेक्सटर ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों को मर्चेंट नेवी में करियर संबंधी जानकारी प्रदान की।
छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}