खाते में नहीं आई फसल बीमा की राशि, पालसोडा के किसानों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

खाते में नहीं आई फसल बीमा की राशि, पालसोडा के किसानों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
नीमच -जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले गांव पालसोडा के बड़ी संख्या में किसान बुधवार को एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद किसानों ने कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के नाम लिखित में एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर चंदर सिंह धार्वे को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने कहा कि हल्का न.18 के किसान फसल बीमा से वंचित रह गए हैं। जबकि खरीफ़ वर्ष 2023 में अधिकांश – किसानों द्वारा नुकसान होने के 72 – घंटों के अंदर बीमा कंपनी को शिकायत कर दी गई थी। किसानों ने कहा कि किसानों ने समय पर प्रीमियम भी जमा करवाई थी। उसके बावजूद भी पालसोड़ा के किसानों को अब तक बीमा कंपनी द्वारा फसल बीमा से वंचित रखा गया है। पालसोडा के किसानों ने मांग की है कि उन्हें शीघ्र ही फसल बीमा की राशि दिलवाई जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद थे।