मंदसौरमंदसौर जिला
हर बच्चे को मिले शिक्षा का अधिकार, तभी सजेगा छात्रों का संसार

हर बच्चे को मिले शिक्षा का अधिकार, तभी सजेगा छात्रों का संसार
मन्दसौर। भारतीय जैन संगठना(बीजेएस) के मन्दसौर चैप्टर द्वारा फाउंडेशन प्रोग्राम की श्रृंखला का 9वाँ कार्यक्रम ‘बीजेएस सीड’ का सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह आयोजन संगठन के संस्थापक श्री शांतिलाल मुथ्था के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देशभर में मनाया गया।
इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए मन्दसौर चौप्टर ने एक खास पहल की। महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 7वीं की छात्रा हिमांशी, जिनके माता-पिता मज़दूरी कर जीवन-यापन करते हैं, को पढ़ाई और जरूरतों के लिए गोपनीय आर्थिक सहयोग दिया गया।
श्री शांतिलाल मुथ्थाके जन्मदिन पर, मन्दसौर चैप्टर द्वारा दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित किया गया। इसमें मध्यप्रदेश स्मार्ट गर्ल्स की ट्रेनर हेड श्रीमती प्रीति मुथा ने बालिकाओं और उनके अभिभावकों को प्रशिक्षण दिया। कक्षा के दौरान छात्राओं को आत्मरक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता, व्यक्तित्व विकास और डिजिटल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें आत्मविश्वास और सही सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कैंप में कई रोचक व शैक्षणिक गतिविधियाँ करवाई गईं, जिनमें बच्चों और अभिभावकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी ने अपने सुझाव और अनुभव साझा किए।
2025 की शुरुआत से ही बीजेएस ने फाउंडेशन प्रोग्राम की श्रृंखला शुरू की है। इसका उद्देश्य शिक्षा और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में योगदान देना है। संस्थापक श्री शांतिलाल मुथ्था ने कहा
“हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाना ही हमारा संकल्प है, क्योंकि शिक्षा से ही छात्रों और देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है।”
इस मौके पर बीजेएस के राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी नेशनल प्रेसिडेंट नंदकिशोर सांखला, मैनेजिंग डायरेक्टर कोमल जैन, नेशनल सेक्रेटरी डॉ. पंकज चोपड़ा, नेशनल हेड फाउंडेशन प्रोग्राम श्री राजेश जैन खींवसरा, स्टेट प्रेसिडेंट श्रीमती साशा जैन, स्टेट जनरल सेक्रेटरी संदीप जटाले का मार्गदर्शन टीम को मिला।
इसके साथ ही सकल जैन समाज के पदाधिकारी भी अध्यक्ष जय कुमार बड़जात्या, सचिव सुनील तलेरा, शुभम भंडारी, स्वाति रिछावरा, आशा श्रीमाल, स्मिता कोठारी, किरण भामावत, रचना दोसी, निधि गोधा सहित अनेक सदस्य मोजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में बीजेएस मन्दसौर अध्यक्ष श्वेता पोरवाल, सकल जैन समाज की महामंत्री सारिका बाकलीवाल ,बीजेएस क्षेत्रीय सचिव हेमा हिंगड़ और सचिव सुनीता बंडी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए मन्दसौर चौप्टर ने एक खास पहल की। महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 7वीं की छात्रा हिमांशी, जिनके माता-पिता मज़दूरी कर जीवन-यापन करते हैं, को पढ़ाई और जरूरतों के लिए गोपनीय आर्थिक सहयोग दिया गया।
श्री शांतिलाल मुथ्थाके जन्मदिन पर, मन्दसौर चैप्टर द्वारा दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित किया गया। इसमें मध्यप्रदेश स्मार्ट गर्ल्स की ट्रेनर हेड श्रीमती प्रीति मुथा ने बालिकाओं और उनके अभिभावकों को प्रशिक्षण दिया। कक्षा के दौरान छात्राओं को आत्मरक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता, व्यक्तित्व विकास और डिजिटल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें आत्मविश्वास और सही सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कैंप में कई रोचक व शैक्षणिक गतिविधियाँ करवाई गईं, जिनमें बच्चों और अभिभावकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी ने अपने सुझाव और अनुभव साझा किए।
2025 की शुरुआत से ही बीजेएस ने फाउंडेशन प्रोग्राम की श्रृंखला शुरू की है। इसका उद्देश्य शिक्षा और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में योगदान देना है। संस्थापक श्री शांतिलाल मुथ्था ने कहा
“हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाना ही हमारा संकल्प है, क्योंकि शिक्षा से ही छात्रों और देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है।”
इस मौके पर बीजेएस के राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी नेशनल प्रेसिडेंट नंदकिशोर सांखला, मैनेजिंग डायरेक्टर कोमल जैन, नेशनल सेक्रेटरी डॉ. पंकज चोपड़ा, नेशनल हेड फाउंडेशन प्रोग्राम श्री राजेश जैन खींवसरा, स्टेट प्रेसिडेंट श्रीमती साशा जैन, स्टेट जनरल सेक्रेटरी संदीप जटाले का मार्गदर्शन टीम को मिला।
इसके साथ ही सकल जैन समाज के पदाधिकारी भी अध्यक्ष जय कुमार बड़जात्या, सचिव सुनील तलेरा, शुभम भंडारी, स्वाति रिछावरा, आशा श्रीमाल, स्मिता कोठारी, किरण भामावत, रचना दोसी, निधि गोधा सहित अनेक सदस्य मोजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में बीजेएस मन्दसौर अध्यक्ष श्वेता पोरवाल, सकल जैन समाज की महामंत्री सारिका बाकलीवाल ,बीजेएस क्षेत्रीय सचिव हेमा हिंगड़ और सचिव सुनीता बंडी ने सभी का आभार व्यक्त किया।