मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 अगस्त 2025 गुरुवार

शिक्षकों का व्यावसायिक उन्नयन शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में अहम भूमिका निभाता है- प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह राठौर

मन्दसौर। शिक्षा के अकादमिक स्तर को सुधारने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षकों को उनके सतत व्यावसायिक उन्नयन हेतु विभिन्न प्लैटफॉर्म प्रदान करने का प्रावधान है। जिसमें से शैक्षिक संवाद एक सर्वोत्तम प्लैटफॉर्म है। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के शिक्षकों का माह अगस्त 2025 से फरवरी 2026 तक जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर शैक्षिक संवादो का आयोजन किया जाना है। उक्त शैक्षिक संवादो के पूर्व आज जिला स्तर पर जिले के समस्त विकासखण्डों के 125 सहजकर्ताओ के उन्मुखीकरण की कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) मंदसौर में संस्था के प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह राठौर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला में प्राथमिक स्तर के लगभग 125 सहजकर्ता उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह राठौर ने बताया कि शिक्षा के अकादमिक स्तर को सुधारने के लिए शिक्षको का व्यावसायिक उन्नयन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होने यह भी बताया की जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर आयोजित होने वाले शैक्षिक संवाद एक नवाचारी प्रयास है जिनके माध्यम से शिक्षक उनके द्वारा किये जाने वाले नवाचारी प्रयासों को प्रदर्शित कर सकते है। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी श्री आर. डी. जोशी द्वारा बताया गया कि समस्त सहजकर्ता अपने जनशिक्षा केन्द्र में प्रभावी तरीके से राज्य द्वारा सुझाऐ गए सात डिजाइन सिद्धांतों के आधार पर शैक्षिक संवादो का आयोजन करे। जिससे हम जिले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के तहत आशातीत सफलता प्राप्त कर सके। इस अवसर पर डीपीसी श्री जगत देव शुक्ल, एपीसी (अकादमिक) एवं डाइट की समस्त फैकल्टी के सदस्य एवं तकनीकी सदस्य श्री आयुष वर्धवा भी उपस्थित रहे।

================

इंश्योरेंस, फाइनेंस तथा बैंक कर्मचारीयो को सड़क सुरक्षा के नियम बताएं

पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश, भोपाल के सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रसार के निर्देशानुसार थाना यातायात मंदसौर द्वारा विभिन्न प्रकार की जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं ।

इसी श्रंखला पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर के निर्देशन में ट्रैफिक सूबेदार शैलेंद्र सिंह चौहान तथा आरक्षक प्रीतम सांखला द्वारा तिरुपति प्लाजा , रेलवे स्टेशन रोड मंदसौर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, ग्रहम फाइनेंस, महिंद्रा फाइनेंस, इक्विटी फिन सर्विस के अधिकारियों, कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारियां तथा प्रशिक्षण थाना यातायात मंदसौर द्वारा प्रदान किया गया ।

प्रशिक्षण में आदेशात्मक सूचनात्मक तथा प्रतिबंधात्मक साइन बोर्ड की जानकारी, मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न जरूरी प्रावधानों की जानकारी, तथा सड़क सुरक्षा में वाहन इंश्योरेंस की महत्ता के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।

इसके अतिरिक्त हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने आदि के बारे में जागरूकता तथा बीमा कार्य के दौरान अन्य ग्राहकों को जागरूक करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया ।

प्रशिक्षण में व्याख्यान यातायात सूबेदार शैलेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक प्रीतम सांखला द्वारा दिया गया ।

इस अवसर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल से मैनेजर श्री सौरभ नाहर, कस्टमर एग्जीक्यूटिव दिव्या पाटीदार, जितेंद्र सिंह ,योगेश सुथार ,गौरव बैरागी ,सलमान ,जितेंद्र चौहान ग्रहम फाइनेंस सर्विसेज से दीपक कुमार, ओम प्रकाश, हरीश पाटीदार, महिंद्रा फाइनेंस से वैभव बैरागी, इक्विटी फिन सर्विस सेसौरभ मेहता तथा ब्रांच का समस्त फील्ड तथा ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहा ।

==============

शामगढ़ पुलिस ने 10 क्विंटल अवैध मछली ले जाते हुए राजस्थान के दो आरोपियों को पकड़ा

मंदसौर जिले के शामगढ़ पुलिस को मुखबीर की सूचना के आधार पर देर रात्रि को नरिया मानपुरा रास्ते पर दबिश देते हुए एक पिकअप वाहन को रोका गया तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध रूप से परिवहन की जा रही मछलियों को पकड़ा गया साथ ही दो आरोपी अब्दुल रशीद मुकेश बैरवा टोंक राजस्थान को गिरफ्तार किया गया दोनों को गिरफ्तार करते हुए दोनों के खिलाफ मत्स्य अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया साथ ही पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ी गई अवैध मछली 2 लाख के करीब की है आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है

=============

अंजली पिता भूरालाल बंजारा भानपुरा आकाशीय बिजली गिरने से मौत

========

महिला के ऊपर बिजली गिरी

नाहरगढ़ -थाना क्षेत्र के गांव पिपलिया कराड़िया में धनगर समाज की महिला के ऊपर बिजली गिरी महिला को जिला अस्पताल किया रेफर , जहां महिला का उपचार जारी हालात मे सुधार बताया जा रही की शाम को पांच छ : महिला खेत से घर लोट रही थी की आगे चलरही महिला पर बिजली गिरी थी

==============

मंदसौर में अब अच्छी बारिश के लिए तरह-तरह के जतन किए जाने लगे है. पूजा-पाठ, प्रार्थना के बाद अब मुक्तिधाम में काल भैरव का पूजन कर गधे पर नग्न अवस्था में बैठ गए दो शख्स पानी के लिए फिर शमशान में की गई बुवाई।

==============

गुणवत्ता और समयसीमा में पूर्ण हों जल जीवन मिशन के कार्य : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

हर घर तक पहुंचे शुद्ध पेयजल, लापरवाह ठेकेदारों पर करें सख्त कार्रवाई

कलेक्टर ने इंटेक वेल एवं जल उपचार संयंत्र एवं जल जीवन मिशन के कार्यों का गांवों में निरीक्षण किया

मंदसौर 20 अगस्त 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने आज डिगावमाली, बिलांत्री, कमालपुरा, दलखेड़ी एवं गुड़भेली गांव में जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों की धीमी प्रगति एवं लापरवाही पर उन्होंने गहरी नाराज़गी व्यक्त की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित जल निगम एवं पीएचई के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए। प्रत्येक गांव में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होना चाहिए, किसी भी घर को इस मिशन से वंचित न रखा जाए। पाइपलाइन गहरी एवं मजबूती से डाली जाए ताकि टूट-फूट की स्थिति न बने। अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर उनके भुगतान रोकने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है, उन्हें हैंडओवर नहीं किया जाएगा। ठेकेदारों के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों व पाइपलाइनों की मरम्मत ठेकेदारों से ही करवाई जाए। गांव-गांव में पानी की टेस्टिंग कराई जाए और यदि पानी खराब पाया जाता है तो उसका समाधान तुरंत निकाला जाए।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राम स्तरीय पेयजल समितियों को सक्रिय किया जाए तथा सीईओ जनपद पंचायत गांवों में बैठकर लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। पीएचई विभाग अब तक कितने गांवों में कार्य पूर्ण कर हैंडओवर कर चुका है, इसकी सूची पंचायतों को उपलब्ध कराई जाए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किलगारी में इंटेक वेल तथा गोपालपुरा में जल उपचार संयंत्र में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इंटेक वेल वह संरचना है, जो जल स्रोत से पानी लेकर पंपिंग और उपचार के लिए भेजती है, वहीं जल उपचार संयंत्र वह जगह है जहाँ नदी के पानी को साफ़ और शुद्ध कर पीने योग्य बनाया जाता है।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य दिसंबर तक पूर्ण कर लिए जाएं। हाउसहोल्ड कनेक्शन चेक किए जाएं तथा फिल्टर हाउस, क्लियर टैंक, पंप रूम एवं केमिकल हाउस सहित सभी कार्यों को अगले दो माह में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।

==================

ग्राम मुलतानपुरा में स्वास्थ्य सर्वे एवं जागरूकता अभियान चलाया गया

मंदसौर 20 अगस्त 25/ ग्राम मुलतानपुरा में आज स्वास्थ्य सर्वे का आयोजन किया गया। इस कार्य हेतु 4 सेक्टरों में 4 दल गठित किए गए, जिनमें आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जल जीवन मिशन के प्रतिनिधि तथा नोडल अधिकारी इंटर्न चिकित्सक शामिल रहे।

इन दलों द्वारा कुल 287 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 2053 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। सर्वे के दौरान 4 व्यक्ति सर्दी, खांसी, बुखार एवं दस्त से पीड़ित पाए गए, जिनका तत्काल उपचार किया गया।

ग्राम में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही घर-घर क्लोरीन की गोलियों का वितरण कर लोगों को सुरक्षित पेयजल की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं रोगों की रोकथाम के बारे में स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की गई।

==============

विश्व मच्छर दिवस पर नरसिंहपुरा में जनजागरूकता रैली आयोजित

मंदसौर 20 अगस्त 25/ विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर आज नरसिंहपुरा क्षेत्र में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जिला मलेरिया विभाग द्वारा आयोजित की गई।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दीपा पाठक ने बताया कि प्रतिवर्ष 20 अगस्त विश्व मच्छर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य आमजन को मच्छरों की उत्पत्ति स्थल एवं स्रोतों के प्रति जागरूक करना है, ताकि मच्छरजनित स्रोतों को नष्ट या नियंत्रित कर मच्छरों से बचाव किया जा सके और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से सुरक्षा मिल सके।

रैली में शासकीय माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुरा के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि से बचाव के उपाय बताए गए। साथ ही क्षेत्र में लार्वा सर्वे एवं दवाइयों का छिड़काव भी किया गया।

================

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत तीन दिवसीय शिविर का आयोजन

मंदसौर 20 अगस्त 25/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम (आई.एस.एस.) घटक के संबंध में नागरिकों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर 20 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक नगरपालिका परिषद मंदसौर के सभा हाल में आयोजित होगा।

इस शिविर के दौरान योजना की पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, लाभों की जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी उपस्थित अधिकारियों द्वारा दी जाएगी। साथ ही इच्छुक पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने में भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत मिलने वाले लाभों का फायदा उठाएँ।

==========

जिले में अब तक 556.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 20 अगस्‍त 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 556.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 10.6 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 14.0 मि.मी., सीतामऊ में 16.2 मि.मी., सुवासरा में 20.0 मि.मी., गरोठ में 2.6 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 22.0 मि.मी., धुधंड़का में 24.0 मि.मी., शामगढ़ में 4.6 मि.मी., संजीत में 2.0 मि.मी., कयामपुर में 7.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 5.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 575.0 मि.मी., सीतामऊ में 486.4 मि.मी. सुवासरा में 411.6 मि.मी., गरोठ में 541.2 मि.मी., भानपुरा में 1347.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 324.0 मि.मी., धुधंड़का में 454.0 मि.मी., शामगढ़ में 521.2 मि.मी., संजीत में 398.0 मि.मी., कयामपुर में 360.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 595.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1293.56 फीट है।

=============

पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंदसौर में विश्व संस्कृति दिवस पर ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ विषयक परिचर्चा

मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने बताया कि भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत संस्कृत विभाग द्वारा “विश्व संस्कृति दिवस” आयोजन किया गया इस अवसर पर “वसुधैव कुटुंबकम्” विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. के. आर. सूर्यवंशी ने की। उन्होंने संस्कृत भाषा की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत और हमारे पौराणिक ग्रंथ—वेद, उपनिषद, रामायण गीता आदि जीवन मूल्यों के प्रेरक हैं। आज जिस आधुनिक ज्ञान को हम देख रहे हैं, उसकी नींव हमारी संस्कृति में पहले से निहित है। भारत ने अपना ज्ञान संसार के साथ साझा किया और विश्व को परिवार की तरह माना। उन्होंने यह भी बताया कि तकनीकी दृष्टि से संस्कृत आज भी प्रोग्रामिंग की श्रेष्ठतम भाषा मानी जाती है।

डॉ. अनिल आर्य ने श्लोकों के माध्यम से “वसुधैव कुटुंबकम्” की व्याख्या करते हुए कहा कि वेद बताते हैं—

“मित्रस्याहं चक्षुषा सर्वाणि भूतानि समीक्षे।

मित्रस्य चक्षुषा समीक्षामहे।”

अर्थात हमें संसार के सभी प्राणियों को मित्र दृष्टि से देखना चाहिए। जब हम ऐसा करेंगे तो हिंसा का भाव ही समाप्त हो जाएगा और यही वसुधैव कुटुंबकम् की मूल अवधारणा है। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के चार पुरुषार्थ—धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष—तथा चार आश्रमों के बारे में भी जानकारी दी।

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ से डॉ. द्युति मिश्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति अपने भीतर विश्वभर का ज्ञान समेटे हुए है।आवश्यकता है उस ज्ञान को खोजने की । “वसुधैव कुटुंबकम्” का अर्थ है संपूर्ण पृथ्वी हमारा परिवार है। यह वाक्यांश समस्त जीवों के प्रति सहानुभूति, प्रेम, करुणा और एकता का प्रतीक है । डॉ. पंकज शर्मा ने विद्यार्थियों को संस्कृति का महत्व बताते हुए कहा कि व्यक्ति चाहे संसार में कहीं भी जाए, वह अपनी संस्कृति और देश को सदैव याद करता है। हमारी संस्कृति में परोपकार और समस्त प्राणियों के कल्याण की भावनाएँ निहित हैं। अन्त में ऋतु शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

===========

टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा विनिता सोनी जिला स्तरीय वू-शू प्रतियोगिता हेतु चयनित

मन्दसौर। टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य लता मैम द्वारा जानकारी दी गई की छात्रा विनिता सोनी कक्षा 11वी ने वू-शू प्रतियोगिता नूतन स्कूल मंदसौर में आयोजित हुई इसमें छात्रा ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिससे उसका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है।
टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल, पानपुर, मंदसौर की छात्रा विनिता सोनी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और जिला स्तर की वू-शू प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं। इस उपलब्धि के साथ, वह अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व जिला स्तर पर करेंगी और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
छात्रा विनिता सोनी अगले माह की 4 सितम्बर  को नीमच में आयोजित डिवीजनल( संभाग) स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगी। वू-शू एक पारंपरिक चीनी मार्शल आर्ट है, जिसमें कौशल, अनुशासन और समर्पण की आवश्यकता होती है। विनिता सोनी का चयन उसके मेहनत और खेल के प्रति जुनून का प्रमाण है।
छात्रा की इस उपलब्धि पर टेरेसा स्कूल के स्पोर्ट टीचर सादिक शेख ,एडमिन जॉनसन , नसरीन मैम, हेम कुमार सर ने छात्रा को बधाई दी व छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।

=============

सिखवाल ब्राह्मण समाज युवा मंच की कार्यकारिणी की घोषणा

मन्दसौर। सिखवाल ब्राह्मण समाज युवा मंच मंदसौर के अध्यक्ष सुनील सिखवाल ने समाज अध्यक्ष श्री गोपालकृष्ण त्रिपाठी की अनुशंसा से युवा मंच की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की है।
अध्यक्ष सुनील सिखवाल ने सिखवाल ब्राह्मण समाज युवा मंच के उपाध्यक्ष दीपक तिवारी, कैलाश पांडिया, कोषाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, सचिव ऋषभ सुखवाल, सहसचिव पियूष व्यास, महामंत्री राहुल पण्ड्या, मंगल पाण्डे, मंत्री सार्थी चौबे, ऋषभ पांडिया, शुभम पाण्डे बनाये गये है। कार्यकारिणी सदस्य रतन उपाध्याय, देवेन्द्र ओझा, मुकेश पुरोहित, कपिल पण्डिया,  राहुल सिखवाल बनाया गया है।
अध्यक्ष सुनील सिखवाल ने सभी नियुक्त पदाधिकारियों से आशा व्यक्त की है कि वे सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर सहभागिता करे।

============

कंट्रोल एसोसिएशन मंदसौर का गठन,
सर्वानुमति से भरत सोनी अध्यक्ष चुने गये

मन्दसौर। मंदसौर में संचालित सभी राशन दुकान संचालकों की एक बैठक दशरथ नगर स्थित बगीचे में आयोजित की गई। जिसमें सर्वानुमति से कंट्रोल एसोसिएशन मंदसौर का गठन किया गया व उसके अध्यक्ष पद पर श्री भरत सोनी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
साथ ही एसोसिएशन संरक्षक सुनील जैन महाबली, उपाध्यक्ष जयप्रकाश पमनानी, दिनेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल, सह कोषाध्यक्ष गोविन्द पोरवाल, मीडिया प्रभारी मो. सोहेल खां, विश्वमोहन अग्रवाल, सचिव किशन जांगड़े, सहसचिव श्याम सोलंकी नन्दकिशोर पोरवाल, टेकनिकल मेनेजमेंट प्रभारी कमल खत्री, मनोज सोनी को नियुक्त किया। समन्वय समिति में सुनिल ठाकुर, अब्दुल हमीद शेख, नीलम हलकारा, असलम खां, संजय कोठारी, चन्द्रशेखर भट्ट को लिया गया।
बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष भरत सोनी ने कहा कि राशन दुकान संचालित करने में आ रही परेशानियों के समाधान के लिये सभी साथ मिलकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करायेंगे। साथ आपने आव्हान किया कि सभी एकजूट होकर कार्य करे जिससे शासन प्रशासन तक अपनी आवाज को बुलंदी के साथ पहुंचाई जा सके।
इस अवसर पर नवीन पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया व शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}