गरोठमंदसौर जिला
पावटी में निशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन, 131 नेत्र रोगीयों ने लिया लाभ

पावटी में निशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन, 131 नेत्र रोगीयों ने लिया लाभ
गरोठ। तहसील के ग्राम पावटी में र्गोमबाई नेत्रालय नीमच के तत्वाधान में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
रविवार को ग्राम पंचायत पावटी में गोमबाई नेत्रालय के तत्वाधान में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्राम पावटी और आसपास के गांव से कई मरीजों ने अपना चेकअप गोमबाई नेत्रालय से आए चिकित्सकों की विशेष टीम से जांच करवाई तथा मौके पर ही डॉक्टरों द्वारा जांच की जाकर 71 मरीजों को निशुल्क नजर के चश्मे प्रदान किए गए । 60 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया।
कुल 240 मरीजों की जांच डॉक्टरों द्वारा की गई ।शिविर में ग्राम पंचायत पावटी सरपंच नारायण सिंह राठौड़ सचिव अभिजीत भदौरिया सहायक सचिव मोहन गुर्जर उपस्थित रहे।