रणजीत सिंह ने पंद्रह अगस्त के अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राधेश्याम जी का किया सम्मान

रणजीत सिंह ने पंद्रह अगस्त के अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राधेश्याम जी का किया सम्मान
15,08,25 असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस मध्य प्रदेश अध्यक्ष एवं किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री तथा ग्राम पंचायत मुंदेडी सरपंच प्रतिनिधि कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत ठिकाना मुंदेडी हाल मुकाम रमा हवेली एवं मुंदेड़ी हाउस पिपलिया मंडी मध्य प्रदेश एवं ग्राम पंचायत मुंदेड़ी सरपंच श्रीमती निकलेश कुंवर शक्तावत ने गाँव मुंदेड़ी के माध्यमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राधेश्याम जी प्रजापत का पंद्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुष्पमाला पहनाते हुए शॉल श्रीफल के साथ साफा बांधकर सम्मान किया एवं उनके दीर्घायु तथा स्वस्थ जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की एवं श्रीमती निकलेश कुंवर शक्तावत ने गाँव की प्रथम नागरिक होने के नाते उनके खुशहाल जीवन की प्रार्थना करते हुए उनके हर। सुख दुख में हर समय उपस्थित होने का आश्वासन दिया इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही साथ अध्ययनरत बच्चों एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चुन्नीलाल जी धनघर ने भी सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक राधेश्यामजी प्रजापत का पुष्पमाला पहनाते हुए एवं पुष्पगुच्छ देते हुए स्वागत एवं सम्मान किया और ईश्वर से उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की
इस अवसर पर रामचंदर धनगर,जुझार सिंह शक्तावत,दिलीप पाटीदार, मोडीरामदास बैरागी,पंच रंगलाल धनगर,मोड़ीराम पाटीदार, रमेश नायक,चेनराम ररोतिया,बहादुर सिंह देवड़ा, महिपाल सिंह शक्तावत ,रामप्रसाद प्रजापत,ग्राम कोटवार कैलाश नायक ,लालसिंह शक्तावत, अमृतराम ररोतिया, मोहनलाल धनगर, गोपाल ररोतिया आदि अनेक गणमान्य नागरिकों के साथ ही साथ ग्रामीण जन उपस्थित थे ।