मंदसौर जिलासीतामऊ
विहिप बजरंग दल द्वारा सीतामऊ प्रखंड के छात्रों के बीच अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया

विहिप बजरंग दल द्वारा सीतामऊ प्रखंड के छात्रों के बीच अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया

इस अवसर पर अतिथि विभाग मंत्री श्री अनुपाल सिंह झाला, श्री नागूलाल मालवीय जिला संयोजक अनिल धनगर, हरीश टेलर यशवंत पाटीदार मंचासिन रहे। कार्यक्रम का संचालन ईश्वरलाल साहू ने किया इस अवसर पर दीपक शर्मा केशव धनगर, राम लाल जाट अनिल दास, प्राचार्य श्री ओम प्रकाश ओझा सहित छात्र और शिक्षक गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अधिकारियों ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को भारत माता की दोनों भुजाओं को काटकर पाकिस्तान और बांग्लादेश के रूप में अलग कर दिया गया। उनका मानना है कि भारत को निरंतर काटने-बांटने की साजिशें जारी हैं और हिंदू समाज को सतर्क रहना होगा।इस संकल्प को लेकर संगठन ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रतिवर्ष दृढ़ संकल्पित रहने की अपील की हैं।