स्वतंत्रता संग्राम, आजादी पर्व पर निबंध, भाषण एवं क्विज का आयोजन


मंदसौर। केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंदसौर ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय सांदीपनि शासकीय विद्यालय, साबाखेडा के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 07 अगस्त,2025 को स्वतंत्रता संग्राम, आजादी पर्व एवं तिरंगा यात्रा पर चित्र प्रदर्शनी, संगोष्ठी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिक्षिका हर्षिता उनियारा ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की। निबंध प्रतियोगिता में विजेता रही खुषबू चावडा, लकी कंवर, प्रीति धनगर एवं भाषण प्रतियोगिता में निशा, पूजा एवं वर्षा को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डी.एस.डाबी ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को नमन करते हुए बताया कि हमारे पूर्वजों के अथक प्रयास एवं बलिदान से हमने स्वाधीनता प्राप्त की है। सीबीसी प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारे देश में विविधता होने के बावजूद स्वतंत्रता के लिए सभी एक होकर लडे। स्वतंत्रता के लिए असंख्य वीर शहीदों ने अपने प्राणों की चिंता किए बिना अपना अमूल्य एवं अतुलनीय योगदान दिया। प्रधानाध्याक रतनलाल चौहान एवं रितिका श्रीवास्तव ने बच्चों के बीच प्रश्न मंच का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रजनी जाटव, शारीरिक शिक्षक भगत सिंह परिहार, ललित कुमार एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।