
नवोदय विद्यालय आलोट में संकुल स्तरीय कला उत्सव आयोजित


किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट रतलाम 2 म प्र के प्राचार्य शांतिलाल तेली ने बताया कि नवोदय विद्यालय क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के निर्देशानुसार विद्यालय में कला उत्सव का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ जनपद पंचायत सी ई ओ श्रीमती पूजा गुप्ता द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा गुप्ता का स्वागत विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं उप प्राचार्य सुचिता खुराना द्वारा किया गया।
कला उत्सव के अंतर्गत नवोदय विद्यालयों के 23 जिलों के 219 विद्यार्थियों द्वारा संगीत के शास्त्रीय,सुगम संगीत, तालवाद्य, सुशीर,तंतु वाद्य एवं वाद्यवृंद क्षेत्र में अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां प्रस्तुत दी गई जबकि कला के क्षेत्र में 2 डी, 3 डी, खिलौना आर्ट एवं लोकल क्रॉफ्ट आदि क्षेत्रों में अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।
कला उत्सव में कहानी सुनाओ प्रतियोगिता भी संपन्न हुई।
कला उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओ के निर्णायक के रूप में पंडित सुधीर भट्ट, डा परमानंद गंधर्व, रमेश सोनगरा,सतीश गंगवाल, सुषमा तरानेकर एवं संदीप पांचाल उपस्थित रहे।
संपूर्ण कला उत्सव को आयोजित करने में विद्यालय के संगीत शिक्षक गजानन रणदीव,कला शिक्षक मेघराज मीणा के साथ परवेज खान का विशेष योगदान रहा।
कला उत्सव में विभिन्न 23 नवोदय विद्यालयों के पधारे हुए 35 शिक्षकों द्वारा भी अपना अमूल्य योगदान विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को आकर्षक बनाने में प्रदान किया गया।
प्राचार्य द्वारा बताया गया कि इन विद्यार्थियों से श्रेष्ठ प्रतिभागियों को क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयनित किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय पुस्तकालय प्रभारी मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया।