लाडली बहनों ने किया रोड का भूमि पूजन

लाडली बहनों ने किया रोड का भूमि पूजन
शामगढ़ । नगर के गांधीनगर स्थित वार्ड नंबर 15 में नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव वार्ड पार्षद फारूक मेव पार्षद सिंटू धमोनिया पार्षद कृष्णा नवीन फरक्या की उपस्थिति में लाडली बहनों के हाथों रोड का भूमि किया गया ज्ञात हो कि वर्षों से चंद्रवंशी समाज के मोहल्ले में सड़क नहीं थी उपेक्षा की मार झेल रहे वार्ड वासियों को लंबे समय से मोहल्ले में रोड बनाने की दरकार थी नपा अध्यक्ष एवं पार्षद फारुख मेव के प्रयासों से यह रोड संभव हो सका।वार्ड रहवासी शांति बाई ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के बाद पहली बार इस मोहल्ले में रोड बन रहा हे बड़ी संख्या में वार्ड नंबर 15 की महिला एवं पुरुषों ने नपा अध्यक्ष कविता यादव एवं राजू भाई यादव का जोरदार स्वागत किया आतिशबाजी की एवं मिठाइयां वितरण कि गई।



