मंदसौरमध्यप्रदेश

‘‘माँ की ममता’’ पर आधारित फोटो प्रतियोगिता 18 अगस्त को मंदसौर में


कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने किया पोस्टर का विमोचन

मन्दसौर। कैमरा क्लब, फोटो जर्नलिस्ट ग्रुप मंदसौर व भोपाल के तत्वावधान में आगामी 18 अगस्त, सोमवार को मंदसौर में ‘‘माँ की ममता’’ विषय पर आधारित फोटो प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता का पोस्टर का विमोचन कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि फोटो जर्नलिस्ट ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष सराहनीय कार्यक्रम किये जाते हैं। इस प्रतियोगिता के आयोजन से फोटोग्राफी कला को बढ़ावा मिलेगा। फोटो जर्नलिस्ट ग्रुप द्वारा यह फोटोग्राफी में रूचि लेने वालों के लिये अच्छा प्लेटफार्म दिया जा रहा है।
ग्रुप सदस्य रमेश चौहान व जितेंद्र शर्मा ने बताया कि विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में पारंगत फोटोग्राफर के अलावा शहरी और ग्रामीण परिवेश का व्यक्ति भी भाग ले सकता है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 4100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए, तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए तथा 500-500 रुपए के 2 सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। फोटो जमा कराने की अंतिम तारीख 16 अगस्त 2025  है। 18 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे फोटो प्रदर्शनी व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम नपा सभागृह में होगा। इस प्रतियोगिता में मंदसौर ,नीमच जिले के प्रतियोगी भाग ले सकते हैं,  प्रतियोगिता में पेशेवर के अलावा शौकिया फोटोग्राफर भी मोबाइल से ली तस्वीरें भेज सकते हैं।  प्रतियोगिता का विषय ‘‘माँ की ममता’’ पर केन्द्रित है। इसमें 8 बाय 12 इंच की साइज के अधिकतम 3 फोटो लगाए जा सकते हैं। यह प्रतियोगिता पूर्णतया निशुल्क है। प्रतिभागी फोटो जमा कराने के लिए काला कलर लैब, दया मंदिर मार्ग मंदसौर व चमन फ्लावर, गांधी चौराहा मंदसौर पर संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगी को नाम और मोबाइल नंबर फोटो के पीछे लिखना होगा। इंटरनेट के फोटो मान्य नहीं किए जाएंगे। फोटो में किसी भी प्रकार की एडिटिंग नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 9926056494 पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}