समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 31 जुलाई 2025 गुरुवार

/////////////////////////
न्यायालीन उद्घोषणा की अवहेलना पर फरार आरोपीगणो के विरुद्द कार्यवाही
मंदसौर- पुलिस द्वारा न्यायालीन उद्घोषणा की अवहेलना पर नवीन कानून के तहत फरार आरोपीगणो के विरुद्द की गई विधिसंगत कार्यवाही,थाना शामगढ तथा थाना वाय० डी० नगर द्वारा पृथक-पृथक कार्यवाही करते हुए गंभीर तथा सनसनीखेज अपराधों में फरार ईनामी आरोपीयों 01. भारत सिंह पिता कालू सिंह सौधिया राजपुत निवासी ग्राम हामली 02. नौशाद पिता कासम उर्फ कासीम अजमेरी निवासी गौरखेडी थाना नई आबादी मंदसौर 03. शाहरुख लाला पिता अय्युब खान पठान निवासी खेजडिया थाना सितामऊ मंदसौर के विरुद्ध की गई भारतीय न्याय संहिता की धारा 209 के तहत कार्यवाही, माननीय न्यायालय द्वारा जारी उद्घोषणा आदेश के उपरान्त भी पेश नही हुए फरार ईनामी आरोपीगण,भारतीय न्याय संहिता धारा 209 मे न्यायालीन उद्घोषणा के उपरान्त फरार आरोपीगण के पेश ना होने पर 07 वर्ष तक की सजा का है प्रावधान।
=============
जनजातीय कार्य विभाग के संभागीय उपायुक्त ने मंदसौर की विभागीय छात्रावासों में प्रवेश की समीक्षा//
मंदसौर 30 जुलाई 2025/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग के संभागीय उपायुक्त उज्जैन श्री गणेश भाभर ने मंदसौर की विभागीय छात्रावासों के अधीक्षक की समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभाकक्ष में ली।
बैठक के दौरान उन्होने कहा कि जिले में संचालित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रावासों में स्वीकृत सीटों के अनुसार प्रत्येक छात्रावास में प्रवेश 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करे। 31 जुलाई के पश्चात स्वीकृत सीटों में से सीटे रिक्त रहने की स्थिति में संबंधित छात्रावास अधीक्षको के विरूद् अनुशासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में सभागीय उपायुक्त श्री भाभर ने विभागीय छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सस्था से स्वीकृत सीटों के विरूद्ध कराए गए प्रवेश की संस्थावार समीक्षा की रिक्त सीटों वाली संस्थाओं के अधील को 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से सीटों की पुर्ति करने के निर्देश दिये। बैठक में आकंक्षा योजना का ला भी अधिक से अधिक विधार्थियों को दिलाये जाने एवं उत्कृष्ट छात्रावासों में कोचिंग शीघ्र प्रारंभ करने के दिये गए ।
संभागीय उपायुक्त श्री भाभर ने छात्रावास योजना, छात्रावास संचालन नियमो, विभिन्न प्रकार के अभिलेखों के संधारण की प्रक्रिया, पालक समिति, वितिय प्रबंधन समिति के गठन की प्रक्रिया, सामग्री की उपलब्धता एवं अपलेखन के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी। भाभर ने प्रत्येक छात्रावास में मीनू चार्ट, डिस्पले बोर्ड जिसमें छात्रावास अधीक्षक से प्रमुख सचिव तक के नाम अंकित हो, विद्यार्थियों की गतिविधियों के लिये समय सारणी अंकित कराने, संस्थाओं में निवासरत विधर्थियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश भी दिये।
============
कृषक पशुपालन मैत्री योजना अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु 15 अगस्त तक आवेदन करें
मंदसौर 30 जुलाई 25/ पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा मैत्री योजनान्तर्गत प्रशिक्षण के लिये आवेदन पत्र 15 अगस्त 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्था से सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन के मापदण्ड अनुसार दस्तावेज के साथ आवेदन करें। जिसके लिये आवेदक का कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
सफल आवेदक को प्रशिक्षण पूर्ण करने बाद प्रथम वर्ष 1500 रूपये द्वितीय वर्ष 1200 रूपये एवं तृतीय वर्ष 800 रूपये प्रतिमाह के मान से स्टायफंड के रूप में राशि शासन द्वारा प्रदाय कि जाती है। अधिक जानकारी के लिए पशुपालन विभाग मंदसौर से संपर्क करें।
================
जिले में अब तक 482.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 30 जुलाई 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 482.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 6.5 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 4.0 मि.मी., सीतामऊ में 4.6 मि.मी., सुवासरा में 12.4 मि.मी., गरोठ में 11.2 मि.मी., भानपुरा में 15.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 2.0 मि.मी., धुधंड़का में 3.0 मि.मी., शामगढ़ में 12.0 मि.मी., संजीत में 3.0 मि.मी., कयामपुर में 4.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 534.0 मि.मी., सीतामऊ में 406.4 मि.मी. सुवासरा में 344.2 मि.मी., गरोठ में 473.4 मि.मी., भानपुरा में 1185.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 274.0 मि.मी., धुधंड़का में 368.0 मि.मी., शामगढ़ में 435.4 मि.मी., संजीत में 373.0 मि.मी., कयामपुर में 383..3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 534.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1292.36 फीट है।
==========
खरीफ फसल की बोवनी के लिए “साथी पोर्टल” पर मानक बीज उपलब्ध : मंत्री श्री कंषाना
मंदसौर 30 जुलाई 25/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा है कि प्रदेश में केंद्र सरकार के मापदंड अनुसार किसानों को खरीफ फसलों की बोवनी के लिए “साथी पोर्टल” पर मानक बीज उपलब्ध कराया गया है। फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए बीज प्रमाणीकरण संस्था द्वारा मानक बीज का प्रमाणीकरण कार्य निरंतर किया जा रहा है।
कृषि मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना संचालित है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषकों द्वारा ई-कृषि यंत्र पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। इसी तरह नलकूप खनन योजना का लाभ भी किसानों को मिल रहा है। योजना अंतर्गत पात्र कृषकों के आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि मंडी प्रांगणों में सभी मूल भूत सुविधाएं निर्मित हैं। किसानों को फसलों की उपज बेचने के लिए प्लेटफार्म, लिंक सीसी रोड, पेयजल की व्यवस्था, तोलकांटा, कृषक विश्रामगृह जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।
==========
लंबित आर.आर.सी. प्रकारणों में मुद्रांक शुल्क जमा न करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की वारण्ट जारी : जिला पंजीयक
मंदसौर 30 जुलाई 25/ जिला पंजियक अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला कलेक्टर मंदसौर श्रीमती अदिति गर्ग के निर्देशन मे न्यायालय कलेक्टर ऑफ स्टाम्पस एवं अतिरिक्त तहसीलदार (वसूली) जिला मंदसौर म0प्र0 द्वारा मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, 1959 की धारा 146 एवं 147 के अधीन, स्टाम्प ड्यूटी के बकायादारों को सूचित किया गया कि लंबित आर.आर.सी. प्रकरणों में उनके द्वारा कमी मुद्रांक शुल्क जमा न कराये जाने से उनके विरूद्ध मांगपत्र/कुर्की वांरट जारी किये गये है। बकायादारों के नाम इस प्रकार हैं –
नरेन्द्रकुमार जैन पिता पूरालाल जैन निवासी सदर बाजार सुवासरा मंडीतह सुवासरा जिला मंदसौर रु. 77687 , रजनीश पिता बंशीलाल पाटीदार निवासी पिपलिया रतन तह मल्हागढ़ हाल मुकाम भगवत टाउनशिप नाहरगढ़, रजनीश पिता बंशीलाल पाटीदार निवासी पिपलिया रतन तह मल्हागढ़ हाल मुकाम भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ रु. 10811, रजनीश पिता बंशीलाल पाटीदार निवासी पिपलिया रतन तह मल्हागढ़ हाल मुकाम भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ रु. 11935, फय्याज मोहम्मद पिता युनुस मोहम्मद मुसलमान निवासी चमारी मोहल्ला नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर रु. 15323, कैलाशचन्द्र राठोर पिता हीरालाल राठोर निवासी बारी दरवाजा नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर रु. 28137, कमलेश कछाल पिता शिवनारायण कछाल निवासी चचोर तह मनासा हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ रु. 9717, अर्जुन पाटीदार पिता भुवानीशंकर पाटीदार निवासी पिपलिया रतन तह मल्हारगढ़ हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ रु. 8581, रामप्रसाद पाटीदार पिता कन्हैयालाल पाटीदार निवासी मगराना तह मल्हारगढ़ हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ रु. 9960, सूरजमल चौधरी पिता कन्हैयालाल चौधरी निवासी रायसिंह पिपलिया तह मल्हारगढ़ हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ रु. 13442, राकेश गहलोत पिता सत्यनारायण गहलोत निवासी हाटपुरा मोहल्ला नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर रु. 13442, अशोक कुमार माली पिता भंवरलाल माली निवासी नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर रु. 13442, कमलाशंकर धाकड़ पिता बाबुलाल धाकड़ निवासी रायसिंह पिपलिया तह मल्हारगढ़ हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर रु. 10483, कँवरलाल चमार पिता नारायण चमार निवासी ढाबा तहसील भानपुरा जिला मंदसौर रु. 15100, विक्रमसिंहए देवीसिंह पुत्रगण इन्दरसिंह सौंधिया राजपूत निवासी नौगनी तहसील सीतामऊ जिला मंदसौर रु. 22705, आर्केडिया बिल्डर्स एंड डेवलोपर्स द्वारा भागीदार इन्दरमल पिता नन्दराम हलकारा हाल मुकाम हलकारा गली खानपुरा मंदसौर रु. 818896, राजेंद्रकुमार भंडारी पिता भंवरसिंह भंडारी निवासी शीतलामाता मार्ग भानपुरा तहसील भानपुरा जिला मंदसौर रु. 89605, जीवन पाटीदार पिता धनसुख पाटीदार निवासी अरनोदा तहसील निम्बाखेडा जिला चित्तोड़गढ़ राजस्थान रु. 277374, दीपक पाटीदार पिता भुवानीराम पाटीदार निवासी गरोठ तहसील गरोठ जिला मंदसौर रु. 308418, जीवन पाटीदार पिता धनसुख पाटीदार निवासी अरनोदा तहसील निम्बाखेडा जिला चित्तोड़गढ़ राजस्थान रु. 195079
बकायादारों के द्वारा यदि सात दिवस के भीतर उक्त राशि मय-आदेशिका शुल्क सहित नहीं चुकाई तो उनके विरूद्ध बकाया रकमों की वसूली के लिए मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, 1959 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार अवपीड़क कार्यवाही एवं चल-अचल सम्पत्ति कुर्की के पश्चात नीलामी कर बकाया मुद्रांक शुल्क की राशि वसूल की जायेगी।
=================
नगरीय निकायों में स्टॉप डायरिया केम्पेन सह दस्तक अभियान 16 सितम्बर तक चलेगा
मंदसौर 30 जुलाई 25/ प्रदेश में डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान’ थीम पर आधारित स्टॉप डायरिया केम्पेन सह दस्तक अभियान 22 जुलाई से शुरू हो गया है और अभियान 16 सितम्बर 2025 तक चलेगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने नगरीय निकायों में की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में निर्देश जारी किए है।
नगरीय निकायों को निर्देश दिए गये हैं कि विशेष सफाई अभियान में खुले एवं संवेदनशील क्षेत्रों में कचरे को फेंकने से रोकने, नालियों में रूके हुए पानी एवं गाद को साफ करने का काम प्राथमिकता से किया जाए। नगर की कम आय वर्ग और झुग्गी बस्तियों में विशेष स्वच्छता अभियान का संचालन किया जाए। इसी के साथ नगरीय निकायों में कचरा संग्रहण, परिवहन और उसका प्रसंस्करण नियमित किया जाए। अतिवृष्टि की स्थिति में भी उक्त सेवाओं का सुचारू संचालन किया जाएं।
शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई एवं रखरखाव किया जाए। निकाय क्षेत्र में झुग्गी बस्तियों, उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों, व्यवसायिक एवं आवासीय क्षेत्रों में स्थित सभी सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की जाएं। नगरीय निकायों में इस अवधि में वर्षा जल संचयन और उससे जुड़ी तकनीकों को बढ़ावा दिया जाए। नगरीय निकायों के आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों, छात्रावासों में शुद्ध पेयजल के साथ स्वच्छ शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इन जगहों पर पेय जल की आपूर्ति एवं रख-रखाव की योजना तैयार की जाए।
नगरीय निकायों में जल भराव एवं उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान कर डायरिया के प्रकोप, अन्य जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये आवश्यक उपाय किये जाएं। नगरीय निकायों में सफाई मित्रों की सुरक्षा के लिये पीपीई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
==========
प्रदेश के 24 हजार 662 आंगनबाड़ी का हो रहा स्मार्ट कायाकल्प
डिजिटल लर्निंग से लेकर पोषण वाटिका तक की सुविधा उपलब्ध
ECCE और स्मार्ट सुविधाओं से सवरेंगे आंगनबाड़ी केंद्र
25 प्रतिशत आंगनबाड़ी होंगे ‘सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र’
मंदसौर 30 जुलाई 25/ मध्यप्रदेश के लगभग 24 हजार 662 आंगनबाड़ी को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में उन्नत किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 25 प्रतिशत केंद्रों को आधुनिक तकनीक और मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित कर स्मार्ट बनाया जा रहा है। यह पहल प्रदेश में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) को मजबूती प्रदान करेगी और बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना के तहत प्रत्येक चयनित आंगनबाड़ी केंद्र को 1 लाख रूपये की लागत से उन्नत किया जा रहा है। उन्नयन में एलईडी (स्मार्ट टीवी), वॉटर प्यूरीफायर, वर्षा जल संचयन प्रणाली, पोषण वाटिका, और ECCE गतिविधियों के लिये आवश्यक संसाधनों की स्थापना सम्मिलित है।
बच्चों को मिलेगी स्मार्ट शिक्षा
प्रारंभिक शिक्षा को रोचक और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों में एलईडी स्मार्ट टेलीविज़न लगाए जा रहे हैं। इनका उपयोग 3 से 6 वर्ष के बच्चों को हिन्दी-अंग्रेज़ी वर्णमाला, गिनती, और अन्य पूर्व-प्राथमिक शिक्षा गतिविधियों के विज़ुअल टूल्स के माध्यम से ज्ञान देने में किया जाएगा। यह पहल बच्चों में सीखने के प्रति रुचि और आनंद उत्पन्न करेगी, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास को बल मिलेगा।
साफ पानी से स्वास्थ्य सुरक्षा
आंगनबाड़ी केंद्रों पर वॉटर प्यूरीफायर लगाए जा रहे हैं, जिससे बच्चों को स्वच्छ पेयजल सुलभ हो सके। यह प्रयास जलजनित बीमारियों की रोकथाम में प्रभावी साबित होगा और बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।
जल संरक्षण की दिशा में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग
जल स्तर में लगातार गिरावट को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना की जा रही है। बरसात के पानी को संरक्षित कर भूगर्भीय जलस्तर को पुनर्जीवित करने का यह नवाचार राज्य के सतत विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम है। विभाग द्वारा इस प्रणाली के संचालन के लिये मैदानी अमले को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
आंगनबाड़ी में पोषण वाटिका
हर आंगनबाड़ी केंद्र की उपलब्ध भूमि में पोषण वाटिका (Nutrition Garden) तैयार की जा रही है, जिसमें मौसमी सब्जियाँ व फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर ताजे, पोषक और किफायती खाद्य पदार्थों की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करना है, जिससे आंगनबाड़ी के बच्चों और आसपास के जरूरतमंद परिवारों को लाभ होगा।
ECCE गतिविधियों से बच्चों का होगा समग्र विकास
आंगनबाड़ी केंद्रों में ECCE (Early Childhood Care and Education) गतिविधियों के अंतर्गत बच्चों को शिक्षात्मक खेल सामग्री, पाठ्य पुस्तिकाएं और अन्य शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे बच्चों का बौद्धिक, संज्ञानात्मक और सामाजिक विकास सुनिश्चित होगा यह प्रयास बाल शिक्षा को केवल औपचारिक शिक्षा तक सीमित न रखकर उसे अनुभव-जन्य और समावेशी बनाएगा।
===============
जन्माष्टमी पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए प्रदेश के 10 शहरों को इंदौर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा
पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों के लिए 11 से 13 अक्टूबर तक भोपाल में होगा मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट
12-13 अगस्त को ग्वालियर और 20-21 सितम्बर को इंदौर में होगी रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव
प्रदेश के विलक्षणता लिए स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले किया संबोधित
वंदेमातरम के गान के साथ आरंभ हुई मंत्रि-परिषद की बैठक
मंदसौर 30 जुलाई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए प्रदेश के कम से कम 10 शहर इंदौर की तर्ज पर विकसित करने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक विधानसभा स्थित समिति कक्ष क्रमांक एक में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी को नागपंचमी की शुभकामनाएं देने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में प्रदेश की उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से सम्पूर्ण प्रदेश और हर नागरिक गौरवान्वित हैं।
इंदौर ने देश के नंबर वन शहर का सम्मान लगातार आठवें साल में बनाए रखा और भोपाल को देश का दूसरा स्वच्छ शहर चुना गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के 338 शहर ओडीएफ डबल प्लस और 24 शहर वॉटर प्लस का प्रमाण-पत्र पाने में सफल रहे। उज्जैन संभाग के 66 में से 56 शहरों ने अपनी रैंक को सुधारा है। साथ ही 41 क्षेत्रों को स्टार रेटिंग मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
अब आइआरसीटीसी पोर्टल पर भी होगी पीएमश्री वायुसेवा की बुकिंग
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 26 एवं 27 जुलाई को रीवा में वाइल्ड लाइफ और ऑफबीट डेस्टिनेशन पर केन्द्रित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में 80 से अधिक प्रमुख टूर ऑपरेटर्स ने शिरकत की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रमुख निवेशकों ने रीवा और शहडोल और संभाग में 3 हजार करोड़ रूपए से अधिक के निवेश की इच्छा जताई। इस अवसर पर 15 करोड़ 60 लाख रूपए लागत के शहडोल फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का लोकार्पण किया गया।ट में 27 करोड़ रूपए के आध्यात्मिक विकास कार्यों का शिलान्यास भी हुआ। पीएमश्री वायुसेवा की बुकिंग सुविधा आइआरसीटीसी पोर्टल पर आरंभ की गई। कॉन्क्लेव में डिजिटल प्रचार के लिए बारकोड एंटरटेनमेंट व क्विकी डिजिटल से अनुबंध किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि रीवा के वेंकट भवन का संरक्षण इंदिरा गांधी कला केंद्र के माध्यम से कराया जाएगा, जिस पर लगभग 20 करोड़ रूपए का व्यय होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बतायाकि मंडला, डिडौरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी में कला और शिल्प केंद्रों के निर्माण के लिए ग्राम सुधार समिति, एम.एम. फांउडेशन और समर्थ संस्था के साथ एमओयू किया गया।
पर्यटन उत्पादों को मिलेगा एक मंच
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 11 से 13 अक्टूबर तक भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट (एम.पी.टी.एम) का आयोजन किया जाएगा। इस उद्देश्य से प्रदेश के पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों जैसे होटल मालिकों, रिसोर्ट मालिक, परिवहन ऑपरेटरों, ट्रैवल टूर ऑपरेटरों को अपने पर्यटन उत्पादों के प्रचार-प्रसार और व्यावसायिक चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इसकी पूर्व तैयारियों के रूप में 12-13 अगस्त को ग्वालियर और 20-21 सितम्बर को इंदौर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। प्रदेश में जारी रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव, मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट की पूर्व तैयारियों के रूप में आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के प्रमुख झरनों और मंदसौर के धर्मराजेश्वर जैसी विलक्षणता लिए स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागपंचमी के संदर्भ में महाकालेश्वर मंदिर की महिमा और पचमढ़ी स्थित नागद्वारी के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्रवासियों में विद्यमान आस्था के संबंध में चर्चा की।