
////////////////////////////////
सुवासरा विधानसभा जनता से मंत्री डंग को भरपूर प्यार ओर आशीर्वाद,मिल रहा !



नाहरगढ -सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के लोग चुनावी रंग में डूबे हैं, हर तरफ चुनावी शोर और चुनावी गीतों की बहार है। विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार श्री हरदीप सिंह डंग घर-घर जाकर वादे करते हुए कह रहे हैं कि भैया कमल का फूल न जाना भूल। सुबह को भाजपा उम्मीदवार अपने आवास से निकले और सबसे पहले अपने चित्त परिचित संपर्क किया नगर में वोट मांगे, फिर कई ग्रामीण क्षेत्र गांवो में बुजुर्ग महिलाओं के पैर छूकर भाजपा उम्मीदवार ने वोट देने की अपील की। तब तक उत्साही युवा नारेबाजी करने लगे और भीड़ भी बढ़ गई। यहां घर-घर जाकर हाथ जोड़े, और बुजुर्गों का चरण वंदन किया। पीछे से नारेबाजी होती रही। विकास के मुद्दे पर लोगों ने सवाल किए तो प्रत्याशी ने सटीक जवाब दिए, लोग संतुष्ट नजर आए। गांवों में जहां पहले से ही लोग प्रत्याशी का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने मालाएं भी मंगा रखी थीं। कुर्सियां भी बिछा रखी थीं। आग्रह किया मिठाई खाओ, प्रत्याशी नहीं टाल सके, मिठाई खाने के बाद यहां जनता से मिले, हर जाति-वर्ग के लोग यहां मौजूद रहे। गांव में प्रत्याशी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जनता ने प्रत्याशी से कहा कि यहां तो सब आपका ही है। यहां भी घर-घर जाकर प्रत्याशी ने दस्तक दी। भाजपा उम्मीदवार ने वोट मांगे। यहां गांव एक मतदाता बताया ओर वादा किया कि उनकी बिरादरी का वोट आपको ही जाएगा, इसलिए चिता करने की कोई जरूरत नहीं है।
=============================