समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 जुलाई 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////////////////
द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर स्नेह नगर में आज नागपंचमी पर होगा नागदेवता का दुग्धाभिषेक, 5100 बेलपत्रों से होगा शिवाभिषेक
समस्त शिव भक्तों से अनुरोध है कि आज द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर स्नेह नगर मंदसौर पर समस्त शिवलिंगों पर विराजित नाग देवताओं का दुग्धाभिषेक प्रदोष काल सायंकाल 5 बजे से किया जाएगा यह अभिषेक सबके लिए निःशुल्क हे इसके उपरांत भी भक्तों की इच्छा भाव होने पर वह माता बहन भाई लोग अपने घर से गाय का श्रद्धानुसार दूध लेकर अभिषेक में भाग ले सकते है। यह मंदिर में नागदेवता के अभिषेक का मंदिर निर्माण के बाद प्रथम अवसर है। इसी दिन 5100 बेलपत्रों से शिवाभिषेक भी होगा। अधिक से अधिक संख्या में परिवार एवं इष्ट मित्रों सहित पधारकर अभिषेक को सफल बनाने की अपील महिला भक्त मित्र मंडल समिति ने की ।
श्रावण मास के तृतीय सोमवार को सुभाष पाटीदार द्वारा सपत्नी भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। समिति ने निवेदन किया है कि श्रावण मास के शेष बचे दिनों में इस मंदिर पर कोई भी भक्त यदि अपने भाव इच्छा से अभिषेक करना चाहता है तो वह 251 रू. की सहयोग राशि जमा कर अभिषेक कर सकता है। इस मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग का एक साथ अभिषेक हो सकेगा। भक्तगण पवित्र सावन मास में अपनी मनोकामना पूर्ण कराने हेतु अभिषेक के लिए सादर आमंत्रित है कृपया एक बार इस मंदिर में बैठे चमत्कारी महादेव के दर्शन व अभिषेक कराकर धन्य होकर अपनी मनोकामना पूर्ण करे ।यह जानकारी मंदिर के वरिष्ठ सदस्य ओपी मिश्रा ने दी।
=======
अन्य प्राणियों का हित समझने के बजाय मनुष्य मानवीय गुणों के अनुरूप आचरण करें
आध्यात्मिक संवाद में वक्ताओं के विचार
========
वन विभाग ने चीता बाड़ा क्षेत्र में झुकी हुई फेंसिंग को त्वरित कार्यवाही कर ठीक किया
जिस क्षेत्र में चीते छोडे गये है वह क्षेत्र पूर्ण रूप से सुरक्षित
मंदसौर 28 जुलाई 25/ वनमंडल अधिकारी श्री संजय रायखेरे द्वारा बताया गया कि, भानपुरा रामपुरा तहसील ब्लाक में हो रही अतिवृष्टी के कारण गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य के अन्तर्गत रामपुरा पठार क्षेत्र पर निर्मित की गई चीता बाड़ा फेसिंग में 27 जुलाई को हुई अतिवृष्ठि के कारण 28 जुलाई की मध्य रात्रि में लगभग 2.00 से 4.00 बजे करणपुरा – रावलीकुडी क्षेत्र के मध्य निर्मित चीता फेसिंग क्षेत्र के अंदर से निकल रहे नालों में पानी का अत्यधिक तेज बहाव होने के कारण कुल 03 स्थानों पर फेसिंग में पानी के साथ बहकर आई घांस, पत्तों तथा कुड़ा-करकट से पानी के बहाव में अवरोध/ रूकावट पैदा होने के कारण नालों पर लगी फेसिंग झुक गई है। फेसिंग के झुक जाने के कारण क्षेत्र में विचरण कर रहे किसी भी वन्यप्राणीयों को कोई क्षति/ हानि नहीं पहुंची है। झुकी हुई फेंसिंग को वन अमले द्वारा पुनः खडा करने/यथा स्थिति में लाने हेतु त्वरित कार्यवाही की जा रही है साथ ही जिस फेंसिंग क्षेत्र में चीते छोडे गये है वह क्षेत्र पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं क्षेत्र में चीते स्वछंद विचरण कर रहे है, जिनकी सतत मॉनिटरिंग गठित निरीक्षण दल द्वारा की जा रही हैं। एवं फेंसिंग क्षेत्र से गुजर रहे अन्य नालों की भी सतत मॉनिटरिंग की जा रही हैं।
अतिवृष्टी के कारण नीमच झालावाड राजमार्ग में गांधीसागर बांध क्षेत्र में जगह-जगह भू-स्खलन की घटना होने से राजमार्ग भी बाधित होना पाया गया हैं। जिसे स्थानीय प्रशासन की सहायता से खोले जाने की कार्यवाही की जा रही है।
=================
पुल-पुलिया के ऊपर पानी होने पर पुल को पार न करें
बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष 07422235113 पर संपर्क करें
मंदसौर 28 जुलाई 25/ आगामी 24 घंटे जिला मंदसौर में हैवी रेनफॉल अलर्ट है। कृपया सजग रहे। जल भराव की स्थिति होने पर अथवा किसी भी प्रकार की हानि होने की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को देवे। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले।
पुल पुलिया पर पानी होने पर उसे पार करने का प्रयास न करें। आपातकालीन परिस्थितियों मे सूचना तत्काल स्थानीय स्तर पर प्रशासन को देवे।
बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने पर मंदसौर जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष 07422235113 पर तुरंत संपर्क करे।
=============
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 29 जुलाई को
मंदसौर 28 जुलाई 25/ लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 29 जुलाई 2025 को दोपहर 01:00 बजे सुशासन भवन के सभाकक्ष में होगी।
===============
जिले में अब तक 467.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 28 जुलाई 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 467.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 85.7 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 35.0 मि.मी., सीतामऊ में 68.6 मि.मी., सुवासरा में 96.2 मि.मी., गरोठ में 142.2 मि.मी., भानपुरा में 180.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 70.0 मि.मी., धुधंड़का में 46.0 मि.मी., शामगढ़ में 87.2 मि.मी., संजीत में 86.0 मि.मी., कयामपुर में 66.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 66.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 527.0 मि.मी., सीतामऊ में 399.2 मि.मी. सुवासरा में 321.8 मि.मी., गरोठ में 442.4 मि.मी., भानपुरा में 1154.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 267.0 मि.मी., धुधंड़का में 355.0 मि.मी., शामगढ़ में 405.2 मि.मी., संजीत में 362.0 मि.मी., कयामपुर में 374.9 मि.मी. एवं भावगढ़ में 534.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1290.72 फीट है।
========
नगरीय निकायों में विकास कार्यों में अनियमितता बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध होगी कार्रवाई
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास ने समीक्षा के बाद 8 ठेकेदारों को किया ब्लैक लिस्ट
मंदसौर 28 जुलाई 25/ आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री संकेत भोंडवे ने कहा है कि नगरीय क्षेत्र में विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। जिन ठेकेदारों ने कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की है और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निविदा प्रक्रियाओं को प्रभावित किया है उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। प्रदेश में 8 कंपनियों के ठेकेदारों को उनके कार्यों आदि के परीक्षण के बाद ब्लैकलिस्ट किया गया है। यह कंपनियां आगामी निविदा प्रकियाओं में भाग नही ले सकेंगी।
ब्लैक लिस्टेड कंपनियां
नगरीय प्रशासन विभाग ने जिन कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया है उनमें मेसर्स यादव ट्रेडर्स (खरगौन), मेसर्स हेमन्त जैन एण्ड एसोसिएट्स (इन्दौर), मेसर्स कार्तिक इन्टरपाईजेस (इन्दौर), मेसर्स शिवम कन्स्ट्रक्शन (शिवपुरी), मेसर्स विक्की कुमार तुरकोलिया (चम्पारण, बिहार), मेसर्स यशोदा मार्केटिंग (पटना, बिहार), मेसर्स के.एल.डी. क्रिएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. (कानपुर, उत्तरप्रदेश) और मैसर्स पौराणिक ट्रेडर्स नागौद शामिल हैं। इसके अलावा अमृत 2.0 योजना अंतर्गत 44 निविदाकारों द्वारा निविदा स्वीकृत होने के उपरांत अनुबंध की कार्यवाही नहीं करने से गुण दोष के आधार पर सस्पेंशन और ब्लैकलिस्टिंग पर भी विचार किया जा रहा है।
आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि यह कार्रवाई विभाग द्वारा गुणवत्ता सुधार और कार्यों की धीमी गति को दुरूस्त करने के लिये एक मिशन के रूप में की जा रही है। इसके तहत ठेकेदारों द्वारा की गई अनियमितताओं और खराब गुणवत्ता के कारण उन्हें ब्लैकलिस्ट किया गया है और अब वे भविष्य में लोक निर्माण विभाग के पोर्टल पर काली सूची में दर्ज होंगे।
आयुक्त श्री भोंडवे के अनुसार अन्य ठेकेदारों के खिलाफ भी जांच की प्रक्रिया जारी है और उन्हें जल्द ही ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। इस कठोर कदम के माध्यम से विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक और समय पर पूरे हों।
===============
कलेक्टर श्रीमती गर्ग के प्रशासकीय निर्देशन में जिला सहकारी बैंक ने दर्ज की उपलब्ध्यिों की मिसाल//////
जिला सहकारी बैंक ने रिकार्ड प्रगत्ति के साथ रचा विश्वास का नया अध्याय
मंदसौर 28 जुलाई 25 / जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कच्छारा द्वारा बताया गया कि जिला सहकारी बैंक मंदसौर के प्रशासक एवं कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के कुशल प्रशासकीय निर्देशन में 29 जुलाई 2025 को उनके बैंक प्रशासक कार्यकाल का सफलतम एक वर्ष पूर्ण हुआ। यह वर्ष बैंक के लिए न केवल संगठनात्मक दृष्टि से, बल्कि वित्तीय और जनहित के स्तर पर भी अत्यंत उल्लेखनीय सिद्ध हुआ है। श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा 29 जुलाई 2024 को जिला सहकारी बैंक मंदसौर के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण करते समय बैंक की वित्तीय स्थिति का अवलोकन कर बैंक का एन.पी.ए. 10.16 प्रतिशत से कम कर 5 प्रतिशत से कम लाने का चुनौतिपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाकर बैंक की वसूली में बैंक के कर्मचारियों के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी लगाया गया एवं लक्ष्यानुसार बैंक का एन.पी.ए. 4.48 प्रतिशत पर लाया गया। यह श्रीमती गर्ग के कार्यकाल की ऐतिहासिक उपलब्धि है। बैंक का एन.पी.ए. कम होने से अमानतदारों एवं ग्राहकों का जिला सहकारी बैंक के प्रति विश्वास बढा है।
श्रीमती गर्ग के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बैंक ने पारदर्शिता, नवाचार और समर्पण को प्राथमिकता देते हुए उपलब्धियां अर्जीत की
बैंक द्वारा वर्ष 2024-25 में सदस्य स्तर पर (संस्था स्तर पर) 132 करोड़ 85 लाख के कालातीत ऋणों की ऐतिहासीक वसूली की गई। उक्त कालातीत ऋण की वसूली से 19 हजार 702 कालातीत कृषक अब नियमित किसान की श्रेणी में आकर म.प्र. शासन की कृषक हितैषी किसान क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत ‘‘0’’ प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकेगें।
बैंक द्वारा वर्ष 2024-25 में शासकीय योजना अन्तर्गत आचार्य विद्यासागर ऋण योजना, पशुपालन साख सीमा ऋण, मत्स्य पालन साख सीमा ऋण एवं अन्य शासकीय योजनाओं के ऋण वितरण के लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति कर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभान्वित किया गया है।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी द्वारा चलाये गये‘‘टी.बी.मुक्त भारत अभियान’’ में भी श्रीमती गर्ग के मार्गदर्शन में बैंक एवं सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं निक्षय मित्र बनकर 401 फूड बास्केट का वितरण किया गया। इसके साथ ही बैंक द्वारा एक्सरे मशीन हेतु आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की गई।
सहकारी बैंक द्वारा मंदसौर जिले की 5 एवं नीमच जिले की 5 पैक्स में जन औषधि केन्द्र प्रांरभ किये गये, मंदसौर एवं नीमच जिले की सभी 172 पैक्स में सीएससी सेंटर प्रांरभ हुए। केन्द्र शासन की मंशा अनुसार सहकारी संस्थाओं की आय में वृद्धि एवं व्यवसाय विविधिकरण के उद्धेश्य से मंदसौर जिले की पैक्स नाहरगढ़ में 26 मई 2025 को इफको (एमसी) आउटलेट प्रांरभ किया गया। जिसके माध्यम से कृषकों को कम दर पर कृषि दवाईयां, बीज उपचार, खरपतवार नाशक एवं पौध की ग्रोथ के लिये न्यूट्रीशियन उपलब्ध करवाये जा रहे है। संस्था नाहरगढ़ के उक्त नवाचार कार्य को प्रदेश स्तर पर सराहा गया है एवं उक्त संस्था का प्रदेश स्तर के अधिकारियों द्वारा भृमण एवं अध्ययन किया गया। बैंक एवं बैंक से सम्बद्ध सहकारी संस्थाओं को इस एक वर्ष के दौरान कई उपलब्धिंया प्रदेश स्तर पर प्राप्त हुई है।
जिला सहकारी बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा श्रीमती गर्ग के बैंक प्रशासक पद पर एक वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की गई।
=============
हरियाली यात्रा सिर्फ पौधा रोपण नही बल्कि प्राकृतिक के प्रति श्रद्धा-सुरक्षा के प्रतिक – श्री तिवारी
महिलाओं को बीज रोपित पौधे वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया
मंदसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्यवक श्रीमति तृप्ति बैरागी के निर्देशन में नंवाकुर पारेश्वर युवा ग्राम विकास समिति नौगांवा सेक्टर रेवास देवड़ा के ग्राम पंचायत बुगलिया के देव डुंगरी माताजी मंदिर परनवांकुर सखी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं. गोपाल तिवारी संत श्री 108 निर्भयगीरी स्वामी महाराज, गुजरदा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति शंकरीबाई ेकी उपस्थिती में हुआ। कार्यक्रम में बालाजी मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा पश्चात श्री तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा जो हरियाली नवांकुर सखी योजना के अन्तर्गत महिलाओं को पौधे व बिज वितरण कर पर्यावरण से अधिक से अधिक महिलाओं को जाड़ने का संकल्प दिलाया। हरियाली यात्रा सिर्फ पौधा रोपण नही बल्कि प्राकृतिक के प्रति श्रृद्धा-सुरक्षा के प्रतिक है। कार्यक्रम के प्श्चात एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पौघा रोपण किया गया। संचालन प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के अध्यक्ष दिनेश सौलंकी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी पं. महेश दुबे, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि रतनलाल चौहान, सुनिल ररोतिया, भेरूलाल मेघवाल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से रमेश अहिरवार, मदनलाल अहिरवार, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से लाला भाई अजमेरी, सचिव मंजु भावसार, श्री श्री मॉ शक्ति सेवा संस्था के सचिव राधिका तिवारी, श्रीमती बसन्ती बाई अहिरवार, मंगला आई, भंवरी बाई अहिरवार, कमला बाई मेघवाल आदि उपस्थित थें
=============
जीवन में सदकर्म करने की कोई उम्र नहीं होती, जब भी अवसर मिले, तुरंत करें
रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में संतश्री तीर्थरत्नविजयजी म.सा. ने कहा
मन्दसौर। यदि कोई मनुश्य यह विचार करता है कि धर्म, दान, पुण्य, तप, तपस्या एवं दीक्षा (संयम) के लिये पुरा जीवन पड़ा है। हम ये सब वृद्धावस्था में कर लेंगे। ऐसा विचार करना ही अनुचित है क्योंकि जीवन में मृत्यु का कोई भरोसा नहीं है। कम आयु में भी मृत्यु आ सकती है। ऐसे में यदि आपकी मृत्यु हो गई तो अगला भव बिगड़ना तय है, इसलिये जीवन में जब भी अच्छे कार्य करने का भाव आये उसे तुरंत कर लो उस कार्य को कल पर मत टालो।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री तीर्थरत्नविजयजी म.सा. ने आचार्य श्री निपुणरत्नसूरिश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने सोमवार को नईआबादी आराधना भवन मंदिर हाल में आयोजित धर्मसभा में कहा कि सिकन्दर ने अपनी मृत्यु के पूर्व विश्व के अधिकांश हिस्सों पर विजय प्राप्त कर ली थी लेकिन कंेसर या अन्य कोई रोग के कारण मात्र 32 वर्ष की आुय में उसकी मृत्यु हो गई। इसी प्रकार पूरे यूरोप को जितने वाले नेपोलियन की मृत्यु भी मात्र 36 वर्ष की आयु में हो गई थी कहने का अभिप्राय यह है कि जीवन में मृत्यु का कोई भरोसा नहीं कब आ जाये इसलिये धर्म से जुड़ने का, दानपुण्य करने का तप तपस्या करने का जब भी अवसर मिले उसे तुरंत कर लो।
संयम लेने की कोई उम्र नहीं होती- संतश्री ने कहा कि दिशा अर्थात संयम किसी भी आयु मे ली जा सकती है उसकी कोई उम्र नहीं है जब भी किसी के मन में सांसारिक मोह समाप्त हो जाये तथा संयम लेने की भावना अर्थात वेराग्य आ जाये उसे संयम ले लेना चाहिये। आपने सूरत गुजरात में संत श्री गुण्डेश्वरीजी म.सा. के सनिध्य में हुई 23 दीक्षा जो एक साथ एक ही स्थान पर हुई थी उसका वृतान्त बताते हुए कहा कि उस समय एक ही परिवार के चार व एक अन्य सदस्य ने पूर्व निर्धारित नहीं होने के बावजूद भी संयम लिया था जीवन में जब भी वैराग्य आ जाये सांसारिक मोह छोड़ दो।
दुग्गड़ परिवार के निवास पर हुए जाप- सोमवार को आचार्य श्री प्रेरणा से कांतिलाल राकेश दुग्गड़ परिवार के सत्यम विहार स्थित निवास स्थान पर नवकार महामंत्र के जाप प्रातः 6 से सायं 6 बजे तक हुए जिसमें धर्मालुजनों ने पहंुचकर सहभागिता की।
—————-
नपा परिषद के द्वारा राजसी (शाही) पालकी का स्वागत किया
मंदसौर। श्रावण मास के तृतीय सोमवार को शयनकालीन युवा पालकी मण्डल के द्वारा भगवान पशुपतिनाथ महादेव की राजसी (शाही) पालकी निकाली गई। इस पालकी का राजा गुलाब गेट पशुपतिनाथ की नई पुलिया पर नपा परिषद के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अगुवाई में नपा के सभापतिगणों पार्षदगणों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष नम्रता चावला, सभापतिगण दीपमाला मकवाना, निलेश जैन, रमेश ग्वाला, सत्यनारायण भांभी, पार्षदगण माया भावसार, आशीष गौड़, रेखा सोनी ऐरावाला, सुनीता गुजरिया, विनय दुबेला, गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, राकेश भवसार, नरेन्द्र बंधवार, गरिमा भाटी आदि ने भी पुष्पवर्षा कर पालकी का स्वागत किया। इस अवसर पर नपा के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
====================