नशे से दूरी, है जरूरी के अंतर्गत आज दलोदा थाना पुलिस ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया।

नशे से दूरी, है जरूरी के अंतर्गत आज दलोदा थाना पुलिस ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया

राजकुमार जैन
मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में पूरे जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में आज दलोदा थाना पुलिस ने नशे से दूरी है जरूरी के अंतर्गत एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जिसमें दलोदा में चलने वाली भगत सिंह एकेडमी के स्टूडेंट्स शामिल हुए मैराथन दौड़ का आयोजन दलोदा के मूलचंद पेट्रोल पंप से चालू किया गया जो दलोदा चौपाटी होते हुए प्रगति चौराहा पहुंचे जहां पर सभी ने नशे से दूरी है जरूरी के स्लोगन के साथ आने जाने वाले सभी राहगीरों को नशे से दूरी है जरूरी के अंतर्गत जागरूक किया मैराथन दौड़ पुनः पेट्रोल पंप पहुंची जहां पर दलोदा थाना प्रभारी मनोज गर्ग ने फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाले स्टूडेंट को इनाम वितरण किया जिसमें लड़कों में प्रथम स्थान पवन मालवीय द्वितीय स्थान खेमराज धनगर तृतीय स्थान योगेश माली बालिकाओं में प्रथम स्थान प्रिया कुंवर द्वितीय वंदना बोरीवाल तृतीय सुनीता कुंवर। रही इस मौके पर खेल और युवा कल्याण विभाग मंदसौर ब्लॉक समन्वय प्रियंका प्रजापत भी मौजूद रही है।