सुवासरापर्यावरणमंदसौर जिला
पर्यावरण बचाने को नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने विभिन्न वेशभूषा में दी प्रस्तुति, किया पौधरोपण

पर्यावरण बचाने को नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने विभिन्न वेशभूषा में दी प्रस्तुति, किया पौधरोपण


सुवासरा। नगर में सावन मास एवं हरियाली महोत्सव का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सुवासरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
शिक्षा संस्कार के साथ सामाजिक भौतिक आध्यात्मिक तथा राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव जागृत करने वाले सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सुवासरा में दीदीयों आचार्य गणों द्वारा भैया बहनों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इसी कड़ी में श्रावण मास तथा हरियाली महोत्सव पर विद्यालय के भैया बहनों को विभिन्न वेशभूषा पहनाकर पर्यावरण संरक्षण करने में “पेड़ पौधे कि सुरक्षा है जरुरी, हम सबकी है जिम्मेदारी, के साथ लघु नाटिका कि प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया।