
नवोदय विद्यालय आलोट में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत प्रदर्शनी आयोजित

किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 म प्र में पीएम श्री कार्यक्रम अंतर्गत विज्ञान,गणित एवं पर्यावरण विषयों पर एक विद्यालय स्तर की राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रदर्शनी आयोजित की गयी।
प्रदर्शनी का उद्घाटन सीएम राइज प्राचार्य फिरोज खान एवं निर्णायकों शानू दायमा,साक्षी एवं मीनल जैन द्वारा नवोदय प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं उपप्राचार्य सुचिता खुराना की उपस्थिति में किया गया।
उद्घाटन के पूर्व प्राचार्य फिरोज खान एवं निर्णायकों का स्वागत विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली, उपप्राचार्य सुचिता खुराना,शिक्षिका राधिका झांवर एवं निर्मला मीणा द्वारा बुके भेट कर किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं प्रोत्साहन प्रदान करने एवं रुचि विकसित करने वाले लगभग 45 मॉडलों को प्रदर्शित किया गया, मॉडलों के निर्माण में विज्ञान शिक्षक हेमंत जाटव, भूपेंद्र एवं सुरवीन,गणित शिक्षक ललित चौहान, नरेन्द्र मीणा एवं पर्यावरण शिक्षक प्रेमप्रकाश विलियम, हर्ष माथुर का योगदान उल्लेखनीय रहा।
प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया एवं निर्णायकों द्वारा चयनित एवं प्रशंसित मॉडलों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय दतिया में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जाएगा।
कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के विद्यार्थियों मेहुल, भविष्य, आशीष एवं यतिंद्र को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय पुस्तकालय प्रभारी मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया।