नगर पंचायत पीपीगंज में मनमाना हाउस टैक्स वसूली की शिकायत, सभासद ने जिलाधिकारी को सौंपा प्रार्थना पत्र

नगर पंचायत पीपीगंज में मनमाना हाउस टैक्स वसूली की शिकायत, सभासद ने जिलाधिकारी को सौंपा प्रार्थना पत्र
गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 2 हनुमत नगर के सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करुणेश से मुलाकात कर नगर पंचायत के सभी वार्डों में हो रही मनमानी हाउस टैक्स वसूली की लिखित शिकायत की। सभासद ने खपरैल, टीनशेड और झोपड़ियों तक से बिना मानक के टैक्स वसूलने का आरोप लगाया, जो नियमों के खिलाफ है।उन्होंने बताया कि दो कमरे के मकानों पर 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक का गृहकर थोपा गया है, जो पूरी तरह अनुचित है। इसके साथ ही पक्के मकानों और दुकानों पर भी अनियमित तरीके से गृहकर और जलकर वसूली का आरोप लगाया। सभासद ने खपरैल, टीनशेड और झोपड़ियों का हाउस टैक्स माफ करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा।
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने सभासद को आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।