दलौदा में चौथे वर्ष लाव लश्कर के साथ राजसी पालकी में सवार होकर चंद्रमौलेश्वर स्वरूप ने नगर भ्रमण पर निकले सिध्देश्वर महादेव, प्रजा के जाने हाल

दलौदा सहित आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने की शिरकत, ढ़ोल डीजे पर खूब थिरके शिवभक्त


दलौदा व धुँधड़का दोनो नगरों के मध्य स्थित खेड़ापति परिसर सिध्देश्वर महादेव मंदिर से चौथी बार भोलेनाथ नगर भ्रमण पर निकलें। दोनो नगरों के बीच आस्था के केंद्र सिद्धेश्वर महादेव श्रावण मास के तीसरे सोमवार को लाव लश्कर के साथ चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में राजसी पालकी में सवार होकर दलौदा नगर भ्रमण पर निकलें और नगर की प्रजा के हाल जाने। इस दौरान दलोदा में दिनभर मेले जैसा माहौल रहा। आयोजन समिति के पदाधिकारीयो ने बताया की चौथे वर्ष दलोदा नगर में खेड़ापति बालाजी मंदिर स्थित सिद्धेश्वर महादेव भव्य राजसी सवारी के साथ नगर भ्रमण पर निकलें। उक्त सवारी में राजसी पालकी में उज्जैन से लाए गए महाकाल के चाँदी के विग्रह को सिद्धेश्वर महादेव के प्रतिरूप में विराजित कर बैंड, डीजे, ढोल नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण कराया। श्रावण मास के तृतीय सोमवार को खेड़ापति परिसर से भोलेनाथ की राजसी सवारी प्रारंभ होकर दलोदा संकट मोचन बालाजी मंदिर सीतामऊ रोड से परशुराम मार्ग, प्रगति चौराहा, महावीर मार्ग, बस स्टैंड, राजेन्द्र सूरीश्वर मार्ग, होते हुवे स्टेशन रोड स्थित भोलेनाथ मंदिर से मंडी रोड़ होते हुए पुनः प्रगति चौराहा से परशुराम मार्ग होते हुए सिध्देश्वर महादेव मंदिर पहुँची। जहाँ महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ राजसी सवारी का समापन हुआ।
भव्य राजसी सवारी में ये रहे आकर्षण का केंद्र
सिद्धेश्वर महादेव के नगर भ्रमण के दौरान दो ट्रक, तीन डीजे वाहन, दलौदा के बैंड, 21 से अधिक ढोल नगाड़े व ताशे, दिल्ली-हरियाणा की झांकिया, अघोरी, मुँह से आग निकालने वाले कलाकार श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहें। वही ट्रक के ऊपर शिव पार्वती का स्वांग धरे कलाकार सहित विशाल बजरंग बली, शिव पार्वती सहित राधा कृष्ण का नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान राजसी सवारी करीब 10 घंटे में 10 किलोमीटर का नगर भ्रमण किया। इस दौरान दलोदा नगर सहित आसपास के गांव के हजारों श्रद्धालुओं ने महादेव के दर्शन किए वह शाही सवारी में शिरकत की। इस दौरान शिव भक्त डीजे सहित ढोल ताशों की थाप पर खूब थिरके। भगत सिंह एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा पालकी की सुरक्षा की गई।
नगर में कई स्थानों पर किया गया स्वागत
राजसी सवारी का नगर के विभिन्न राजनीतिक सामाजिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। सकल ब्राह्मण समाज, भारतीय जनता पार्टी मंडल दलौदा, गीतांजली ग्रुप, ग्राम पंचायत दलोदा, सराफा एसोसिएशन दलौदा द्वारा सिद्धेश्वर महादेव की पूजन अर्चन कर राजसी सवारी का स्वागत किया। इसके साथ ही विधायक विपिन जैन द्वारा बीस क्विंटल केले, सिंधी समाज द्वारा दो हजार पैकेट फलाहारी, माहेश्वरी समाज द्वारा चार क्विंटल गाजर का हलवा, जांगड़ा पोरवाल समाज द्वारा दो क्विंटल केले, गोलू पोरवाल ग्रुप द्वारा पाँच क्विंटल केले, शिवसेना यूबीटी द्वारा एक क्विंटल केले, अंजनेय सुंदरकांड समिति द्वारा तीन क्विंटल केले का प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया वह भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित भी दलौदा पहुंचे और बाबा सिद्धेश्वर का आशीर्वाद लिया।
राजसी सवारी में एसपी भी दलोदा पहुंचे, पीछे चौराहों पर लगता रहा जाम
इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दलौदा एसपी अभिषेक आंनद, नायब तहसीलदार रामलाल मुनिया, पटवारी चंद्रकांत गहलोत के साथ दलौदा थाना प्रभारी मनोज गर्ग सहित दलौदा थाने का बल व कोटवार भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। राजसी सवारी के दौरान पुलिस बल राजसी सवारी के साथ प्रमुख चौराहों पर तैनात रहा। राजसी सवारी जब इस दौरान एसपी आनंद जब चौपाटी चौराहा पहुंचे पहुंचे तब सारे पुलिसकर्मी चौपाटी चौराहे पर ही व्यवस्था में लग गए, ऐसे में नगर के सबसे व्यस्ततम प्रगति चौराहे पर बार-बार जाम लगता रहा।
पूरे आयोजन का कार्यभार युवाओं ने संभाला, चौथे वर्ष सकुशल सम्पन्न हुई सवारी
राजसी सवारी की विशेष बात यह रही कि उक्त आयोजन करने का सम्पूर्ण कार्यभार नगर के युवाओं ने ही संभाला। समिति में शामिल सभी युवा 25 वर्ष से कम उम्र के है। ऐसे मे नई पीढ़ी को सनातन के प्रति समर्पित देखकर सनातन प्रेमियों में उत्साह का माहौल रहता है।ड्रोन फोटो- गजेंद्र शर्मा