
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चद्रांवत जडवासा
जड़वासा से सांवरिया सेठ के लिए पैदल यात्री रवाना, विगत 25 वर्षों से चल रही सावन माह में यह यात्रा
ढोढर। रतलाम जिले के पिपलौदा तहसील अंतर्गत गांव जडवासा में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार को पंचमुखी बालाजी मंदिर से प्रस्थान।जिसमे जड़वासा बरखेड़ी नवेली रणायरा प्रतापगढ़ गांव के पैदल यात्री भक्तगण भी शामिल 44 श्रद्धालु का दल भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए पैदल यात्रा के लिए रवाना हुए। प्रथम दिन यात्रा का रविवार रात्रि विश्राम रोकडिया हनुमान मंदिर प्रतापगढ़ के पास हुआ सांवलिया सेठ पैदल यात्रीगण ने बताया विगत 25 वर्षों से सांवलिया सेठ के दर्शन करने हेतु पैदल यात्रा आयोजित की जाती हैं सुबह-शाम चाय नाश्ता भोजन यात्रा आयोजन द्वारा दिया जाता है पैदल यात्रीगण 30 जुलाई को शाम को सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचेगी पैदल यात्री सांवरिया सेठ का दर्शन लाभ लेकर यात्रा का समापन करेंगे।