पोरवाल समाज जनों ने कावड़ यात्रा में पधारे शिव भक्तों का फूल वर्षा कर किया स्वागत


सीतामऊ। पोरवाल समाज के तत्वाधान में समाज जनों ने सावन के द्वितीय सोमवार को हिंदू रक्षक आर्मी समरसता संकल्प मंच एवं भोई कहार समाज के तत्वाधान में आराध्य देवी मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर गणपति चौक महावीर चौक आजाद चौक राजवाड़ा चौक होते हुए भृगु ऋषि द्वार मनोकामना पूर्ण हनुमान जी मंदिर के समीप अनमोल वस्त्रालय पर कावड़ यात्रा पहुंची जहां पर कावड़ यात्रा में पधारे शिव भक्तों का बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ फूल बरसाओ कर वंदन अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पोरवाल समाज अध्यक्ष श्री कैलाश घाटिया काका वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया उपाध्यक्ष रामगोपाल घटिया कोषाध्यक्ष बगदीराम उदिया एवं वरिष्ठ रमेश चंद्र घाटिया ओमप्रकाश धनोतिया रमेश चंद उदिया शिवनारायण मुजावदिया लक्ष्मीनारायण कारा ,मुकेश गुप्ता जितेश घटिया, मनीष फरकिया, राजेन्द्र घाटिया , गोविंद घाटिया, दीपक घटिया (नारायण) पवन धनोतिया मुकेश घाटिया घाटिया सहित समाज जन उपस्थित रहे।