नीमच

आज मेवाड़ की प्रमुख शक्तिपीठ जोगणिया माता में भा .दिगंबर जैन बघेरवाल संघ मेवाड़ प्रांत और युवा परिषद का अधिवेशन संपन्न

आज मेवाड़ की प्रमुख शक्तिपीठ जोगणिया माता में भा .दिगंबर जैन बघेरवाल संघ मेवाड़ प्रांत और युवा परिषद का अधिवेशन संपन्न

सींगोली(मुकेश जैन )  जोगणिया माता जी क्षेत्र यस भवन ( स्वेताम्बर जैन धर्मशाला ) में अखिल भा.दिग.जैन बघेरवाल संघ मेवाड़ प्रान्त और युवा परिषद का अधिवेशन संपन्न हुआ,मंगलाचरण दिप प्रज्ववलन के साथ कार्यक्रम की सुरुआत हुई,उसके उपरांत युवा परिषद मेवाड़ प्रान्त की सभी इकाइयों को भंग करने की अनुशंसा की गई क्यो की वर्तमान में सभी इकाइयों का कार्यकाल तीन वर्ष का समाप्त हो गया,युवा परिषद की नवीन कार्यकरणी गठन हो सभी इकाइयों का पुनर्गठन हो इसके लिये 24 अगस्त से पूर्व निर्वाचन सम्पन करने का प्रस्ताव पास हुआ सभी इकाइयां अपने अपने स्तर पर अध्क्षय मंत्री के चुनाव करवाये और उसके बाद मेवाड़ युवा परिषद कार्यकरणी गठित करने की अनुशंसा की गई,साथ ही सामाजिक ,चिकित्सा,शिक्षा,आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई ।बड़ी संख्या में युवा परिषद के कार्यकर्ता सभी गांव शहर से बघेरवाल संघ के पदाधिकारी सहित समाज जन उपस्थिति रहे ।साथ ही सुखोदय तीर्थ क्षेत्र नोगामा जिला बाँसवाड़ा के युवा परिषद अध्क्षय भी टीम के साथ उपस्थिति हुए ।और हमारे एडिशनल एस पी साहब भगवतसिंह जी हिंगड़ ( जैन ) रावतभाटा ने भी उपस्थित जन समुदाय समाज जनों को सम्बोधित किया ।कार्यक्रम में उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय कोटा में तैनात देव शास्त्र गुरु भक्त महेंद्र जी जैन ने भी अपनी उपस्थिति दी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}