न्यूरोलॉजिस्ट डॉ श्री आलोक मांदलिया ने कयामपुर डॉल का अनावरण और विद्यालय का किया अवलोकन

———————————————-



डॉ. श्री आलोक मांदलिया, श्री कृष्णकांत मोदी, कु. समृद्धि मांदलिया, कु. आकांक्षा मोदी और उनकी पुत्री कु. अद्वैता मांदलिया ने एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर के श्री श्रीनिवास रामानुजन गणित कक्ष में गणित और अंग्रेजी के वर्किंग मॉडल्स को देखा, उनकी कार्यविधि को समझा और विद्यालय में की जा रही शैक्षणिक, सहशैक्षणिक और जनसहयोग की गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। आपने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में विद्यालय के और अधिक उन्नति करने की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार की और से आभार व्यक्त किया, दिवाली की शुभकामनाएं दी और ब्लॉग का अनावरण करने तथा विद्यालय में पधारने के लिए धन्यवाद दिया।