नवांकुर सखियों द्वारा किया गया पौधा रौपण

नवांकुर सखियों द्वारा किया गया पौधा रौपण
मंदसौर। गुरू पुर्णिमा के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्यव्यक तृप्ती बैरागी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत अरनिया निजामुदीन सरपंच ललिता अहिरवार के मुख्य अतिथि में नवांकुर सस्था बाजाखडी द्वारा गांव के विद्यालय परिसर में गुरु पुर्णिमा उत्सव मनाया गया तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक तृप्ती बैरागी कहा कि नंवाकुर सखियों को 11-11 पौधें देने एव हरीयाली रैली की शुरुआत सखियों के माध्यम से गावं में कलश यात्रा निकालकर पर्यावरण जागरूकता आयोजन सफल बनाना है। इस अवसर पर 11 थैलिया एवं 11 बीज देकर सरपंच ललिता अरिवार कों नवांकुर सखी बनाया गया।
कार्यक्रम में जिला कार्यालय लेखापाल अर्चना रामावत नवांकुर संस्था अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजु भावसार, लाला भाई, सद्वाम हूसैन, सुनिता शर्मा एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य ने अपनी सहभागिता की गई।
==============