पिपलियामंडी पुलिस की गिरफ्त में आए अंतर्राज्यीय चंदन चोर गिरोह के 02 सदस्यों से लाल (रक्त) चंदन जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 4.5 करोड़ की जप्त

पिपलियामंडी पुलिस की गिरफ्त में आए अंतर्राज्यीय चंदन चोर गिरोह के 02 सदस्यों से लाल (रक्त) चंदन जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 4.5 करोड़ की जप्त
पिपलियामण्डी -पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए क्षेत्र मे फिल्मो से अभिप्रेरित होकर अवैध रक्त चंदन तस्करी पर कठोर कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेरसिह बघेल , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सोंलकी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरीक्षक शिवांशु मालवीय के नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को बडी सफलता हाथ लगी है । दिनांक 16.07.2025 को वाहन चैकिंग के दौरान आयशर ट्रेक्टर क्र MP 44 AB 7371 से अवैध रक्त चंदन (लाल चंदन) की तस्करी करते हुये तस्करो को मय़ अवैध चंदन के धर दबोचा कार्यवाही मे पुलिस के द्वारा कुल 180 चंदन के गठ्टे जिनका कुल वजन 2260 किलोग्राम जिनकी अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 4.5 करोड रुपये है को आरोपी आरोपी यतिन्द्र पिता विष्णुलाल राठोर जाति सरगरा उम्र 34 वर्ष एवं अजय पिता श्यामलाल जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासीगण दलपतपुरा थाना जीरन से जप्त किया गया तथा अन्य आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजु भाई उर्फ सलीम भाई पिता सालीग्राम पाटीदार निवासी गोगरपुरा के विरूद्ध धारा 303(2), 317(5) BNS एवं म.प्र. वन उपज अधिनियम 2000 की धारा 21,22 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26,33,42 का अपराध पंजीबध्द कर विवेवचना जारी है ।
गिरफ्तार आरोपीः 1. यतिन्द्र पिता विष्णुलाल राठोर जाति सरगरा उम्र 34 वर्ष एवं 2. अजय पिता श्यामलाल जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासीगण दलपतपुरा थाना जीरन
फरार आरोपी– 1. राजेन्द्र उर्फ राजु भाई उर्फ सलीम भाई पिता सालीग्राम पाटीदार निवासी गोगरपुरा
जप्त मश्रूकाः-आयशर ट्रेक्टर क्र MP 44 AB 7371 से अवैध लाल रंग के चंदन कुल वजन 2260 किलोग्राम वजनी जिनकी अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 4.5 करोड रुपये
सराहनीय कार्यः– उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक शिंवाशु मालवीय, उनि नितिन कुमावत, सउनि संतोष मुनिया ,प्रआर. 197 वसीम खान, प्रआर. 72 जीवन राठौर, प्रआर 219 पुष्पेन्द्र सिह, प्रआर विनोद नामदेव (थाना दलोदा) आर वीपी सिह (कोतवाली ).आर. 493 उदल सिंह, आर 191 दिलीप मेघवाल सराहनीय योगदान रहा
विशेष- रक्त चंदन भारत मे मुख्तः आंध प्रदेश मे दक्षिणी पूर्वी घाट की शेषाचलम वेलिगोडा लंकामला और पालकोडा पर्वत श्रृंखलाओ मे पाया जाता है यह एक स्थानिय प्रजाति है जो केवल इसी विशिष्ठ क्षेत्र मे पाई जाती है ।