मंदसौर जिलासीतामऊ

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विद्यार्थी वन संचार नाहरगढ़ प्रखंड कार्यक्रम संपन्न

आज का विद्यार्थी, कल का राष्ट्र निर्माता – गोपाल कुमावत 

नाहरगढ़। वन संचार कार्यक्रम 80 विद्यार्थियों की संख्या में किशनगढ़ बालाजी भाटखेड़ी में संपन्न हुआ जिसमें गोपाल कुमावत टाक का बौद्धिक हुआ जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को शारीरिक रूप से मजबूत होने की कहा साथ ही युवा कार्यकर्ता राष्ट निर्माण की नींव है तथा लव जिहाद, धर्मांतरण, नशा, अश्लीलता, कट्टरवाद आदि विषयों पर जानकारी दी। विद्यार्थियों में ईमानदारी, अनुशासन, राष्ट्रप्रेम आचरण और सोच में “मैं पहले हिंदू हूँ, फिर कुछ और” – यह भाव रहे। सोशल मीडिया पर सनातन और राष्ट्र के समर्थन में खड़ा होना ,रक्तदान, पर्यावरण ,आत्मरक्षा, लाठी अभ्यास ,योग, अनुशासन, फिटनेस ऐसे अनके विषय विद्यार्थियों के बीच रखे और कार्यक्रम का आभार प्रखंड मंत्री बंटी व्यास ने व्यक्त किया। जिसके साथ विद्यार्थियों ने खेलकूद (खोखो , कबड्डी , जल – थल) , वृक्षारोपण किया और अंत में कार्यकर्ताओं ने अल्पाहार किया। उपस्थित अधिकारी और कार्यकर्ता बजरंगदल जिला विद्यार्थी प्रमुख गोपाल कुमावत टाक , नाहरगढ़ प्रखंड मंत्री बंटी व्यास,प्रखंड सह मंत्री महेश सेन ,नरेंद्र सिंह , मेहरबान सिंह , गौ रक्षा प्रमुख बबलू टेलर , महेश सेन , सुरक्षा प्रमुख यशवंत डांगी विद्यार्थी प्रमुख कपिल साहू ,दीपक जाट, बापूलाल अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}