13 जुलाई को माँ जोगणीया के श्री चरणों मे ज्ञापन सोपगें, भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति के सदस्य

13 जुलाई को माँ जोगणीया के श्री चरणों मे ज्ञापन सोपगें, भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति के सदस्य
टकरावद(पंकज जैन ):- अफीम उत्पादन किसानो की समस्याओं को लेकर 13 जुलाई को 1 बजे राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल माँ जोगणिया के चरणों मे राजस्थान, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के किसान ज्ञापन सोपगे भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिती अफीम किसानो की समस्या 2025 -26 की नई नीति में लिखित सुधार हेतु निम्न मांगपत्र माँ के श्री चरणों मे रख कर आंदोलन की आगे की रूपरेखा बनायेगे।
भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति की प्रमुख मांगे :-1) 1997-98 से 2024-2025 तक रुके हुए अफीम लाईसेन्स (पट्टे ) बहाल करे व किसान कई साले से आस लगाकर अफीम नीति 2025-26 मे 0 औसत पर उन सभी किसानो को पट्टे बहाल करे ।2)अफीम का अंतराष्ट्रीय मुल्य को देखते हुए अफीम के भाव बढ़ाए जावे और C.P.S. पर पुन :विचार कर इन किसानों को लुआई -चिराई मे पट्टे दिए जाए।, सरकार से निवेदन है कि धारा 8/29 को समाप्त कर बेकसुर किसानों को न्याय दिया जाए।
अत पुन निवेदन है कि सन् 1997 से अब तक के किसी कारणवश रुके पट्टे बहाल करे 0 औसत पर इसी आशा के साथ सभी अफीम किसान उम्मीद लगाकर बैठे हैं।
सरकार ने काफी किसानो को सन् 1998 से 2024 तक कई किसानों को पट्टे दिए इसके लिए हम सभी अफीम किसान सरकाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
2008 से आजतक अफीम किसान संघर्ष समिति किसानो की लड़ाई को लड़ते आ रहे हे जिसमे बहुत सफलता भी मिली हे व आगे भी मिलेगी ।
सभी किसान 13 जुलाई रविवार को दोपहर 1 बजे माँ जोगणिया के दरबार मे अधिक से अधिक संख्या मे पधारे भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति (राज. म.प्र. उ.प्र.) सम्पर्क करे :-6260727632,9700249326,9826813346