आध्यात्ममंदसौर जिलासीतामऊ
भव्य कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा हुई प्रारंभ जगह-जगह हुआ स्वागत

भव्य कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा हुई प्रारंभ जगह-जगह हुआ स्वागत


सीतामऊ। छोटी काशी सीतामढ़ी पावन धरा पर श्री रामेश्वर महादेव के प्रातः कालीन बेला में रुद्राभिषेक किया गया तत्पश्चात आराध्य देवी मोडी़ माताजी की पूजन महा आरती कर मंदिर प्रांगण से भव्य कावड़ यात्रा एवं शिव महापुराण पोती,कलश यात्रा तथा सैकड़ो भक्तजनों नागरिकों की उपस्थिति में बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ राष्ट्रीय संत डॉक्टर पंडित मिथिलेश जी नगर को आदर पूर्वक बग्गी में पदार्पण करा कर भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे ढोल धमाके के साथ धूमधाम से प्रारंभ हुई।

